टोक्यो: जापान के दक्षिण-पश्चिमी द्वीप क्यूशू पर तूफान शानशान ने दस्तक दे दी है. इसके प्रभाव से भारी बारिश और तेज हवा चल रही है. मौसम विभाग के अनुसार कागोशिमा प्रान्त के अधिकांश हिस्सों में विशेष तूफान की चेतावनी जारी की गई है. इसके कारण सार्वजनिक परिवहन संचालकों ने रेलगाड़ियां और उड़ानें रद्द कर दी गई है. तूफान उत्तर दिशा की ओर बढ़ रहा है.
Instructions by the Prime Minister regarding Typhoon No. 10 (Shanshan) (08:00) pic.twitter.com/dIe6pEN74g
— PM's Office of Japan (@JPN_PMO) August 28, 2024
कागोशिमा और मियाजाकी की प्रांतीय सरकारों के अनुसार बुधवार तक कम से कम नौ लोग घायल हुए हैं. मध्य जापान में भारी वर्षा के कारण शिजुओका और काकेगावा के बीच टोकाइडो शिंकानसेन लाइन पर बुलेट ट्रेन सेवाएं बुधवार रात को निलंबित कर दी गई. क्योदो न्यूज के अनुसार निकटवर्ती ऐची प्रान्त में गामागोरी नगर कार्यालय ने पुष्टि की है कि भूस्खलन के कारण तीन लोगों की मौत हो गई तथा दो अन्य घायल हो गए. उनका घर भूस्खलन की चपेट में आ गया.
एक दिन पहले जापानी प्रधानमंत्री फूमिओ किशिदा ने अधिकारियों से तूफान शानशान के आने के मद्देनजर निकासी, भारी बारिश, तूफान, नदी की स्थिति आदि के बारे में समय पर और सटीक जानकारी उपलब्ध कराने को कहा था. एक बयान में जापानी प्रधानमंत्री ने अधिकारियों से स्थानीय सरकारों के साथ मिलकर काम करने तथा निकासी में सहायता जैसे सभी संभव उपाय करने को कहा था.
जापानी प्रधानमंत्री द्वारा दिए गए निर्देशों में कहा गया, 'नागरिकों को निकासी, भारी बारिश, तूफान, नदी की स्थिति आदि के बारे में समय पर और सटीक जानकारी प्रदान करें.' उन्होंने कहा, 'स्थानीय सरकारों के साथ मिलकर काम करें तथा निकासी के लिए सहायता जैसी सभी संभव सावधानियां बरतें, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि आने वाले तूफान के कारण बाढ़, भूस्खलन और अन्य आपदाओं से प्रभावित होने वाले क्षेत्रों से निवासी सुरक्षित निकल सके.'
उन्होंने अधिकारियों से क्षति की स्थिति का शीघ्र आकलन करने तथा यह सुनिश्चित करने को कहा कि तूफान से होने वाली किसी भी क्षति की स्थिति में समग्र रूप से सरकार आपदा आपातकालीन उपायों को लागू करने के लिए हर संभव प्रयास करेगी.