इस्तांबुल: तुर्की पुलिस ने गुरुवार को इस्तांबुल में एक अभियान के दौरान इस्लामिक स्टेट (आईएस) के 10 संदिग्ध सदस्यों को हिरासत में ले लिया.समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने बताया कि इस्तांबुल पुलिस विभाग की आतंकवाद निरोधी इकाई ने सीरिया और उत्तरी इराक में आईएस के साथ हिंसात्मक गतिविधियों में शामिल संदिग्धों की पहचान के बाद अभियान शुरू किया. रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस ने बताया कि हिरासत में लिए गए आरोपी विदेशी नागरिक हैं. सरकारी समाचार एजेंसी अनादोलु ने बताया कि सात जिलों में 17 ठिकानों पर एक साथ कार्रवाई की गई.
तुर्की सरकार ने 2013 में आईएस को एक आतंकवादी संगठन घोषित किया था. इसे 2015 से देश में हुए कई घातक हमलों के लिए जिम्मेदार ठहराया था. इसमें जनवरी में इस्तांबुल में एक रोमन कैथोलिक चर्च पर हमला भी शामिल था. इस हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी.
रूस में हुआ था आतंकी हमला, शक की सुई इस्लामिक स्टेट की तरफ
बता दें कि, हाल के दिनों में आईएस समर्थित आतंकी नेटवर्क का हमला बढ़ गया है. बात रूस की करें तो, दागेस्तान की क्षेत्रीय राजधानी मखचकाला और निकटवर्ती डर्बेंट में रविवार को हुई हिंसा के के लिए इस्लामी चरमपंथियों को जिम्मेदार ठहराया है. बता दें कि, रूस के दागिस्तान में रविवार को हुए आतंकी हमलों में पादरी और पुलिसकर्मियों समेत कुल 20 लोगों की मौत हुई थी.
रिपोर्ट के मुताबिक, उत्तरी काकेशस के माखचकाला और डर्बेंट शहरों में हुए इन हमलों की किसी आतंकी संगठन ने जिम्मेदारी नहीं ली है. हालांकि, शक की सुई इस्लामिक स्टेट की तरफ घूम रही है. वह इसलिए क्योंकि करीब 3 महीने पहले बंदूकधारियों ने मॉस्को के पास एक कॉन्सर्ट हॉल पर हमला किया था. उस हमले में 145 लोगों की मौत हो गई थी. अफगानिस्तान में इस्लामिक स्टेट समूह के सहयोगी संगठन ने मार्च के हमले की जिम्मेदारी ली थी.
ये भी पढ़ें: दक्षिण कोरिया : लिथियम बैटरी फैक्ट्री में लगी आग, 22 लोगों की मौत