टोक्यो: जापान के उत्तर-मध्य क्षेत्र इशिकावा में सोमवार को तड़के शक्तिशाली भूकंप के झटके महसूस किए गए. हालांकि, इस आपदा में किसी जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है. फिलहाल सुनामी को कोई खतरा नहीं है. यह क्षेत्र एक जनवरी को भी घातक भूकंप से प्रभावित हुआ था. अधिकारियों ने कहा कि आज यहां सुनामी का कोई खतरा नहीं है. जापान मौसम विज्ञान एजेंसी ने बताया कि नोटो प्रायद्वीप के उत्तरी छोर पर 5.9 तीव्रता का भूकंप आया. कुछ ही मिनटों बाद 4.8 तीव्रता का भूकंप आया.
एजेंसी ने कहा कि दोनों भूकंपों से सुनामी का कोई खतरा नहीं है. किसी तरह के नुकसान या हताहत होने की कोई खबर नहीं है. वेस्ट जापान रेलवे कंपनी के अनुसार अधिकांश सार्वजनिक परिवहन सेवाएं सामान्य रूप से चल रही है. परमाणु विनियमन प्राधिकरण ने कहा कि दो नजदीकी परमाणु ऊर्जा संयंत्रों में कोई असामान्यता नहीं पाई गई.
उनमें से एक नोटो प्रायद्वीप पर स्थित शिका संयंत्र को मामूली क्षति हुई है, हालांकि अधिकारियों ने कहा कि इससे दो रिएक्टरों के कूलिंग कार्यों पर कोई असर नहीं पड़ा. होकुरिकु इलेक्ट्रिक पावर कंपनी ने कहा कि बिजली की कोई कमी नहीं हुई. एक जनवरी को नोटो प्रायद्वीप में आए 7.6 तीव्रता के भूकंप में 241 लोगों की मौत हो गई थी. नुकसान की भरपाई अभी तक नहीं हो सकी है. कई निवासियों को घर खाली करने पड़े.