सियोल (दक्षिण कोरिया) : दक्षिण कोरिया की राजधानी के पास लिथियम बैटरी बनाने वाली फैक्ट्री में आग लग जाने से कम से कम 22 लोगों की मौत हो गई. वहीं हादसे में आठ लोग घायल हो गए, जबकि छह लोग लापता बताए गए हैं.
इस संबंध में स्थानीय अग्निशमन अधिकारी किम जिन यंग ने एक टेलीविजन ब्रीफिंग में बताया कि सियोल के दक्षिण में ह्वासोंग शहर में स्थित फैक्ट्री में बचावकर्मियों ने घटनास्थल की तलाशी लेने के बाद शवों को निकाला. किम ने पहले कहा था कि लापता लोगों में से ज़्यादातर विदेशी नागरिक हैं, जिनमें चीन के नागरिक भी शामिल हैं.
उन्होंने कहा कि लापता लोगों के मोबाइल फोन सिग्नल फैक्ट्री की दूसरी मंजिल पर ट्रैक किए गए थे. किम ने कहा कि एक प्रत्यक्षदर्शी ने अधिकारियों को बताया कि आग तब लगी जब कर्मचारी बैटरियों की जांच और पैकेजिंग कर रहे थे, लेकिन आग लगने के सही कारण की जांच की जाएगी.
किम ने कहा कि मृत पाए गए लोग सीढ़ियों से जमीन पर जाने में असफल रहे. उन्होंने कहा कि अधिकारी जांच करेंगे कि आग बुझाने वाले सिस्टम काम कर रहे थे या नहीं. किम ने कहा कि आग लगने से पहले फैक्ट्री में कुल 102 लोग काम कर रहे थे.
राष्ट्रपति कार्यालय के अनुसार, राष्ट्रपति यून सूक इओल ने पहले अधिकारियों को आदेश दिया था कि वे जीवित बचे लोगों को खोजने के लिए सभी उपलब्ध कर्मियों और उपकरणों को तैनात करें.
ये भी पढ़ें- रूस: आतंकवादियों ने कई चर्चों और पुलिस पोस्ट को बनाया निशाना, दागिस्तान में 15 की मौत, कई घायल