ETV Bharat / international

आयरन डोम में सेंध लगने के बाद इजराइल का बड़ा ऐलान, बना रहा तगड़ा सुरक्षा 'कवच', जमकर बहा रहा पैसा - IRON BEAM

इजराइली रक्षामंत्री ने कहा कि सरकार ने 'आयरन बीम' नामक लेजर सिक्योरिटी सिस्टम को तेजी के साथ विकसित करने का फैसला किया है.

आयरन बीम
आयरन बीम (https://www.rafael.co.il/our-story/)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 30, 2024, 2:12 PM IST

तेल अवीव: इजराइल इस समय हिजबुल्लाह, हमास और हूथी से जंग लड़ रहा है. वहीं, उसे ईरान से भी चुनौती मिल रही है. ऐसे में कई बार ईरान और उसके प्रॉक्सी संगठन अभेद माने जाने वाले इजराइली एयर डिफेंस में कई बार सेंध लगा चुके हैं और देश को कई बार मिसाइल और रॉकेट हमले का सामना करना पड़ा है.

इन हमलों में आयरन डोम के विफल होने के मद्देनजर इजारइल ने अपनी सुरक्षा को फिर से अभेद बनाने के लिए नया एयर डिफेंस सिस्टम बनाने का ऐलान किया है. इस संबंध में इजराइली रक्षा मंत्रालय ने सोमवार को कहा कि आयरन बीम सिस्टम को एक साल के भीतर इजराइली एयर डिफेंस हथियारों के नेटवर्क में इंटिग्रेट किया जाएगा.

रक्षा मंत्रालय के महानिदेशक रिटायर मेजर जनरल इयाल जमीर के अनुसार यह घोषणा सरकार की ओर से आयरन बीम डायरेक्टिड-एनर्जी वेपन के डेवलपंमेंट में तेजी लाने के लिए ठेकेदारों राफेल और एल्बिट के साथ एक आयुध समझौते पर हस्ताक्षर करने के बाद की गई है.

जल्द से जल्द होगी तैनाती
इयाल जमीर ने कहा कि देश को नए सुरक्षाकवच की जरूरत है. ऐसे में इसे जल्द से जल्द अपने देश की सुरक्षा में तैनात करना चाहिए. उन्होंने बता या कि इसे पूरी तरह से तैयार होने और टेस्ट होने में समय लगेगा. उन्हें उम्मीद है कि एक साल के अंदर यह सिस्टम देश की सुरक्षा में तैनात किया जा सकेगा.

सैन्य-अनुसंधान प्रमुख डैनियल गोल्ड ने कहा कि आयरन बीम, आयरन डोम बैटरियों के साथ इजराइली एयर सिस्टम के रूप में काम करेगा. उन्होंने कहा, "लेजर इंटरसेप्शन और मिसाइल इंटरसेप्शन के बीच संयोजन रॉकेट, मिसाइलों, ड्रोन, क्रूज मिसाइलों और अन्य खतरों के खिलाफ रक्षा कवच को और मजबूत करेगा."

राफेल आयरन बीम सिस्टम का मुख्य डेवलपर है और एल्बिट इसके लिए लेजर कैनन की सप्लाई करता है. यह सौदा 536 मिलियन डॉलर का है. इसमें राफेल का हिस्सा लगभग 60 फीसदी और एल्बिट का हिस्सा 40 प्रतिशत होने का अनुमान है.

कई तरह के हवाई खतरों से निपट सकता है आयरन बीम
आयरन बीम एक लेजर एयर डिफेंस सिस्टम है जो रॉकेट, मोर्टार बम, मानव रहित हवाई वाहन, क्रूज मिसाइल जैसे कई तरह के हवाई खतरों के खिलाफ काम करता है. इसे कम उड़ान वाले लक्ष्यों का पीछा करने के लिए प्रोग्राम किया जा सकता है, उन्हें निष्क्रिय करने के लिए पर्याप्त ऊर्जा के साथ झटका दिया जा सकता है.

बता दें कि आयरन बीम एक लेजर एयर डिफेंस सिस्टम है जो रॉकेट, मोर्टार बम, मानव रहित हवाई वाहन, क्रूज मिसाइल जैसे कई तरह के हवाई खतरों के खिलाफ काम करता है. इसे कम उड़ान वाले लक्ष्यों का पीछा करने के लिए प्रोग्राम किया जा सकता है, उन्हें निष्क्रिय करने के लिए पर्याप्त ऊर्जा के साथ झटका दिया जा सकता है.

सिंगापुर एयर शो में किया था पेश
इसे पहली बार फरवरी 2014 में सिंगापुर एयर शो में पेश किया गया था और लगभग 3 साल पहले दक्षिणी इजराइल में परीक्षणों की एक सीरीज में अपनी क्षमताओं को साबित करने के बाद इसने युद्ध के मैदान में परिचालन विकास और अनुकूलन में प्रवेश किया.

डिफेंस न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक आयरन डोम द्वारा लॉन्च की जाने वाली इंटरसेप्टर तामिर मिसाइल की कीमत लगभग 100,000 डॉलर है. बता दें कि इस समय इजराइली एयर डिफेंस लेबनान, इराक और यमन से ड्रोन खतरों का सामना कर रही है, साथ ही हमास और उससे जुड़े आतंकी समूहों के खिलाफ युद्ध शुरू होने के बाद से देश पर दागी गई हजारों मिसाइलों का भी सामना कर रही है.

दूसरी ओर, लेजर सिस्टम बड़े रॉकेट बैराज से निपटने की अपनी क्षमता में आयरन डोम की तुलना में अधिक सीमित है. साथ ही बादलों, बारिश या रेत के तूफान के कारण खराब दृश्यता वाले दिनों में भी इसकी सीमाएं हैं.

यह भी पढ़ें- अली खामेनेई के बाद कौन संभालेगा देश की सत्ता ? जानें ईरान में कैसे होता है सर्वोच्च नेता का चुनाव ?

तेल अवीव: इजराइल इस समय हिजबुल्लाह, हमास और हूथी से जंग लड़ रहा है. वहीं, उसे ईरान से भी चुनौती मिल रही है. ऐसे में कई बार ईरान और उसके प्रॉक्सी संगठन अभेद माने जाने वाले इजराइली एयर डिफेंस में कई बार सेंध लगा चुके हैं और देश को कई बार मिसाइल और रॉकेट हमले का सामना करना पड़ा है.

इन हमलों में आयरन डोम के विफल होने के मद्देनजर इजारइल ने अपनी सुरक्षा को फिर से अभेद बनाने के लिए नया एयर डिफेंस सिस्टम बनाने का ऐलान किया है. इस संबंध में इजराइली रक्षा मंत्रालय ने सोमवार को कहा कि आयरन बीम सिस्टम को एक साल के भीतर इजराइली एयर डिफेंस हथियारों के नेटवर्क में इंटिग्रेट किया जाएगा.

रक्षा मंत्रालय के महानिदेशक रिटायर मेजर जनरल इयाल जमीर के अनुसार यह घोषणा सरकार की ओर से आयरन बीम डायरेक्टिड-एनर्जी वेपन के डेवलपंमेंट में तेजी लाने के लिए ठेकेदारों राफेल और एल्बिट के साथ एक आयुध समझौते पर हस्ताक्षर करने के बाद की गई है.

जल्द से जल्द होगी तैनाती
इयाल जमीर ने कहा कि देश को नए सुरक्षाकवच की जरूरत है. ऐसे में इसे जल्द से जल्द अपने देश की सुरक्षा में तैनात करना चाहिए. उन्होंने बता या कि इसे पूरी तरह से तैयार होने और टेस्ट होने में समय लगेगा. उन्हें उम्मीद है कि एक साल के अंदर यह सिस्टम देश की सुरक्षा में तैनात किया जा सकेगा.

सैन्य-अनुसंधान प्रमुख डैनियल गोल्ड ने कहा कि आयरन बीम, आयरन डोम बैटरियों के साथ इजराइली एयर सिस्टम के रूप में काम करेगा. उन्होंने कहा, "लेजर इंटरसेप्शन और मिसाइल इंटरसेप्शन के बीच संयोजन रॉकेट, मिसाइलों, ड्रोन, क्रूज मिसाइलों और अन्य खतरों के खिलाफ रक्षा कवच को और मजबूत करेगा."

राफेल आयरन बीम सिस्टम का मुख्य डेवलपर है और एल्बिट इसके लिए लेजर कैनन की सप्लाई करता है. यह सौदा 536 मिलियन डॉलर का है. इसमें राफेल का हिस्सा लगभग 60 फीसदी और एल्बिट का हिस्सा 40 प्रतिशत होने का अनुमान है.

कई तरह के हवाई खतरों से निपट सकता है आयरन बीम
आयरन बीम एक लेजर एयर डिफेंस सिस्टम है जो रॉकेट, मोर्टार बम, मानव रहित हवाई वाहन, क्रूज मिसाइल जैसे कई तरह के हवाई खतरों के खिलाफ काम करता है. इसे कम उड़ान वाले लक्ष्यों का पीछा करने के लिए प्रोग्राम किया जा सकता है, उन्हें निष्क्रिय करने के लिए पर्याप्त ऊर्जा के साथ झटका दिया जा सकता है.

बता दें कि आयरन बीम एक लेजर एयर डिफेंस सिस्टम है जो रॉकेट, मोर्टार बम, मानव रहित हवाई वाहन, क्रूज मिसाइल जैसे कई तरह के हवाई खतरों के खिलाफ काम करता है. इसे कम उड़ान वाले लक्ष्यों का पीछा करने के लिए प्रोग्राम किया जा सकता है, उन्हें निष्क्रिय करने के लिए पर्याप्त ऊर्जा के साथ झटका दिया जा सकता है.

सिंगापुर एयर शो में किया था पेश
इसे पहली बार फरवरी 2014 में सिंगापुर एयर शो में पेश किया गया था और लगभग 3 साल पहले दक्षिणी इजराइल में परीक्षणों की एक सीरीज में अपनी क्षमताओं को साबित करने के बाद इसने युद्ध के मैदान में परिचालन विकास और अनुकूलन में प्रवेश किया.

डिफेंस न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक आयरन डोम द्वारा लॉन्च की जाने वाली इंटरसेप्टर तामिर मिसाइल की कीमत लगभग 100,000 डॉलर है. बता दें कि इस समय इजराइली एयर डिफेंस लेबनान, इराक और यमन से ड्रोन खतरों का सामना कर रही है, साथ ही हमास और उससे जुड़े आतंकी समूहों के खिलाफ युद्ध शुरू होने के बाद से देश पर दागी गई हजारों मिसाइलों का भी सामना कर रही है.

दूसरी ओर, लेजर सिस्टम बड़े रॉकेट बैराज से निपटने की अपनी क्षमता में आयरन डोम की तुलना में अधिक सीमित है. साथ ही बादलों, बारिश या रेत के तूफान के कारण खराब दृश्यता वाले दिनों में भी इसकी सीमाएं हैं.

यह भी पढ़ें- अली खामेनेई के बाद कौन संभालेगा देश की सत्ता ? जानें ईरान में कैसे होता है सर्वोच्च नेता का चुनाव ?

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.