तेल अवीव: इजराइली रक्षा बलों का लेबनान में हिजबुल्लाह के खिलाफ ग्राउंड ऑपरेशन जारी है. इस ऑपरेशन के तहत हिजबुल्लाह के ठिकानों को निशाना बनाया जा रहा है. आईडीएफ का दावा है कि दो दिनों में कम से कम 50 हिजबुल्लाह लड़ाकों को मार गिराया गया जिसमें 6 सीनियर कमांडर भी शामिल हैं. वहीं, हिजबुल्लाह की ओर से भी इजरायल पर करीब 135 मिसाइलें दागी गई.
हिजबुल्लाह के दर्जनों ठिकाने जमींदोज
इजराइली रक्षा बलों के अनुसार दक्षिणी लेबनान में हिजबुल्लाह के अंडरग्राउंड ठिकानों की एक श्रृंखला के खिलाफ बड़े पैमाने पर हवाई हमले किए गए. इन हमलों में हिजबुल्लाह की अजीज यूनिट के 50 ठिकाने, नासिर यूनिट के 30 टारगेट और बदर यूनिट के 5 टारगेट नष्ट किए गए. इसके अलावा, राडवान बल के लगभग 10 बंकरों पर हमले किए गए.
Today, Hezbollah fired approx. 135 projectiles into Israel.
— Israel Defense Forces (@IDF) October 8, 2024
One year ago today, Hezbollah started terrorizing Israeli civilians and have not stopped since. pic.twitter.com/edEAWEg5cw
50 हिजबुल्लाह लड़ाके मारे गए
आईडीएफ का कहना है कि लेबनान में कम से कम 50 हिजबुल्लाह लड़ाकों को मार गिराया गया है. इनमें इसके दक्षिणी मोर्चे और राडवान बल के 6 सीनियर कमांडर शामिल हैं. इनमें अहमद हसन नाजल शामिल है जो बिंट जेबिल के क्षेत्र से आक्रामक अभियानों का प्रभारी था. हसीन तलाल कमाल जो गजर सेक्टर के प्रभारी था.
मूसा दियाव बरकत जो गजर सेक्टर के लिए भी जिम्मेदार था. महमूद मूसा कार्निव गजर सेक्टर में ऑपरेशन का प्रमुख. अली अहमद इस्माइल बिंत जबील सेक्टर में तोपखाने का प्रभारी था. अब्दुल्ला अली दकिक गजर सेक्टर में तोपखाने का प्रभारी था. आईडीएफ ने बताया कि वर्षों से हिजबुल्लाह के दक्षिणी मोर्चे ने दक्षिणी लेबनान में व्यापक स्तर पर बुनियादी ढांचे और भूमिगत मुख्यालयों का निर्माण किया है. इसका उद्देश्य युद्ध के दौरान आईडीएफ बलों को नुकसान पहुंचाना और गैलिली बस्तियों के खिलाफ हमले की योजना को अंजाम देना था.
It has been a year since the Hezbollah terrorist army joined Hamas in terrorizing Israeli civilians.
— Israel Defense Forces (@IDF) October 8, 2024
Here is some of what we’ve been doing to stop them from carrying out another October 7: pic.twitter.com/NDd7yQgIDT
हिजबुल्लाह के सुरंग को नष्ट किया
इजराइली सुरक्षा बलोंं लेबनान से इजराइली क्षेत्र में लगभग 10 मीटर की दूरी तक फैली हिजबुल्लाह की एक भूमिगत सुरंग का पता लगाया गया और उसे नष्ट कर दिया गया. आईडीएफ को सुरंग में हथियार, विस्फोटक उपकरण और टैंक रोधी मिसाइले भी मिली. इजराइल ने कहा है कि आईडीएफ सटीक खुफिया जानकारी के आधार पर ग्राउंड टारगेट अभियान और दक्षिणी लेबनान में लक्षित हवाई हमलों को तब तक जारी रखेगा जब तक कि हिजबुल्लाह उत्तरी इजराइल के नागरिकों के लिए खतरा नहीं रह जाता.
हिजबुल्लाह ने इजराइल पर दागे 135 मिसाइल
इजराइली सुरक्षा बलोंं ने सोशल मीडिया एक्स पर कहा कि हिजबुल्लाह ने इजरायल में करीब 135 मिसाइलें दागी. उन्होंने आगे कहा कि आज से एक साल पहले हिजबुल्लाह ने इजरायली नागरिकों को आतंकित करना शुरू किया था और तब से यह सिलसिला जारी है. हिजबुल्लाह लड़ाकों को हमास के साथ मिलकर इजरायली नागरिकों को आतंकित करते हुए एक साल हो गया.
ये भी पढ़ें- नेतन्याहू बोले- इजरायल ने नसरल्लाह के 'उत्तराधिकारियों' को खत्म किया