ETV Bharat / international

ईरान राष्ट्रपति चुनाव: सुधारवादी नेता मसूद पेजेशकियान की जीत, 28 लाख वोटों से सईद जलीली को दी मात, पीएम मोदी ने दी बधाई - Iran Presidential Election 2024

Iran Presidential Election 2024 Results: ईरान में राष्ट्रपति चुनाव के परिणाम घोषित हो गए हैं. इस बार जनता ने सुधारवादी नेता को अपना समर्थन दिया है. वहीं, कट्टरपंथी नेता की हार हुई है. पेजेशकियान के ईरान का राष्ट्रपति चुने जाने पर पीएम नरेंद्र मोदी ने बधाई दी है.पढ़ें पूरी खबर...

File Photo: Saeed Jalili (Left), Masoud Pezeshkian (Right)
IRAN PRESIDENTIAL ELECTION 2024 ((AP Photos))
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jul 6, 2024, 10:44 AM IST

तेहरान/नई दिल्ली: ईरान में राष्ट्रपति चुनाव के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं. ताजा जानकारी के मुताबिक सुधारवादी नेता मसूद पेजेशकियान ने चुनाव जीता है. उन्होंने अपने विरोधी और कट्टरपंथी नेता सईद जलीली को करारी शिकस्त दी है. बता दें, मसूद पेजेशकियान पूर्व स्वास्थ्य मंत्री भी रह चुके हैं. पेजेशकियान के ईरान का राष्ट्रपति चुने जाने पर पीएम नरेंद्र मोदी ने बधाई दी है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स में एक पोस्ट कर कहा है कि इस्लामिक रिपब्लिक ऑफ ईरान के राष्ट्रपति के रूप में आपके चुनाव पर मसूद पेजेशकियन को बधाई. हमारे लोगों और क्षेत्र के लाभ के लिए हमारे मधुर और दीर्घकालिक द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करने के लिए आपके साथ मिलकर काम करने की आशा है.

जानकारी के मुताबिक मसूद की छवि सुधारवादी नेता के रूप में मानी जाती है क्योंकि वे पश्चिमी देशों के साथ मधुर संबंधों को बढ़ावा देते हैं. ईरान के राष्ट्रपति चुनाव के प्रचार में उन्होंने देश को पश्चिमी देशों से जोड़ने की बात कही थी. ईरान में ईब्राहिम रईसी की मौत के बाद चुनाव हुए हैं. उनका विमान हादसे में निधन हो गया था.

अभी तक जो पता चला है उसके मुताबिक मसूद पेजेशकियान को करीब 16.3 मिलियन वोट हासिल हुए हैं. वहीं, उनके विरोधी सईद जलीली को 13.5 मिलियन वोट मिले. जीत के बाद पेजेशकियान के समर्थकों में गजब का उत्साह है. सुधारवादी नेता ने अपने प्रतिद्वंदी को करीब 28 लाख वोटों से पटखनी दी है. इनकी गिनती उन नेताओं में होती है, जो ईरान के सुप्रीम लीडर की बात को आखिरी मानते हैं.

एक्सपर्ट मान रहे हैं कि मसूद पेजेशकियान की जीत के बाद ईरान में बदलाव देखने को मिलेगा ऐसा संभव नहीं है क्योंकि पेजेशकियान ने चुनाव प्रचार के दौरान कहा था कि अगर वे सत्ता में आए तो शिया धर्मतंत्र में कोई भी बदलाव नहीं होगा.

पढ़ें: ईरान राष्ट्रपति चुनाव: किसी को नहीं मिला बहुमत, फिर से होंगे मतदान - Iran Presidential Elections

तेहरान/नई दिल्ली: ईरान में राष्ट्रपति चुनाव के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं. ताजा जानकारी के मुताबिक सुधारवादी नेता मसूद पेजेशकियान ने चुनाव जीता है. उन्होंने अपने विरोधी और कट्टरपंथी नेता सईद जलीली को करारी शिकस्त दी है. बता दें, मसूद पेजेशकियान पूर्व स्वास्थ्य मंत्री भी रह चुके हैं. पेजेशकियान के ईरान का राष्ट्रपति चुने जाने पर पीएम नरेंद्र मोदी ने बधाई दी है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स में एक पोस्ट कर कहा है कि इस्लामिक रिपब्लिक ऑफ ईरान के राष्ट्रपति के रूप में आपके चुनाव पर मसूद पेजेशकियन को बधाई. हमारे लोगों और क्षेत्र के लाभ के लिए हमारे मधुर और दीर्घकालिक द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करने के लिए आपके साथ मिलकर काम करने की आशा है.

जानकारी के मुताबिक मसूद की छवि सुधारवादी नेता के रूप में मानी जाती है क्योंकि वे पश्चिमी देशों के साथ मधुर संबंधों को बढ़ावा देते हैं. ईरान के राष्ट्रपति चुनाव के प्रचार में उन्होंने देश को पश्चिमी देशों से जोड़ने की बात कही थी. ईरान में ईब्राहिम रईसी की मौत के बाद चुनाव हुए हैं. उनका विमान हादसे में निधन हो गया था.

अभी तक जो पता चला है उसके मुताबिक मसूद पेजेशकियान को करीब 16.3 मिलियन वोट हासिल हुए हैं. वहीं, उनके विरोधी सईद जलीली को 13.5 मिलियन वोट मिले. जीत के बाद पेजेशकियान के समर्थकों में गजब का उत्साह है. सुधारवादी नेता ने अपने प्रतिद्वंदी को करीब 28 लाख वोटों से पटखनी दी है. इनकी गिनती उन नेताओं में होती है, जो ईरान के सुप्रीम लीडर की बात को आखिरी मानते हैं.

एक्सपर्ट मान रहे हैं कि मसूद पेजेशकियान की जीत के बाद ईरान में बदलाव देखने को मिलेगा ऐसा संभव नहीं है क्योंकि पेजेशकियान ने चुनाव प्रचार के दौरान कहा था कि अगर वे सत्ता में आए तो शिया धर्मतंत्र में कोई भी बदलाव नहीं होगा.

पढ़ें: ईरान राष्ट्रपति चुनाव: किसी को नहीं मिला बहुमत, फिर से होंगे मतदान - Iran Presidential Elections

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.