सिडनी : ऑस्ट्रेलिया के सुदूर उत्तरी क्वींसलैंड में सोमवार सुबह हेलीकॉप्टर एक होटल की छत से टकराने से क्रैश हो गया. इस दुर्घटना में एक पायलट की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए. सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड की रिपोर्ट के अनुसार, मृतक पायलट की उम्र 40 साल बताई जा रही है. वहीं 83 वर्षीय पुरुष और 76 वर्षीय महिला को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
Around 400 people have been evacuated from a Cairns hotel after a helicopter crashed into its roof and erupted into flames.
— 10 News First Queensland (@10NewsFirstQLD) August 11, 2024
The crash happened just before 2am at the Double Tree Hotel by Hilton, with police declaring an exclusion zone around the scene that remains in place this… pic.twitter.com/4PYWFAAkvR
ऑस्ट्रेलियाई एबीसी न्यूज प्रसारक के अनुसार, पुलिस ने केर्न्स एस्प्लेनेड पर डबल ट्री बाय हिल्टन के आसपास आपातकाल की घोषणा की है. वहीं दुर्घटना के बाद लगभग 400 लोगों को निकाला गया है. रिपोर्ट के अनुसार दुर्घटना स्थल के पास एक होटल के कमरे में ठहरे 80 वर्षीय एक व्यक्ति और 70 वर्षीय एक महिला को धुएं के कारण सांस लेने में तकलीफ हुई.उन्हें इलाज के लिए केर्न्स अस्पताल पहुंचाया गया है.
🚨🚨Active Incident 🚨🚨
— Queensland Ambulance (@QldAmbulance) August 11, 2024
Emergency services were called to an aviation incident at the Esplanade in Cairns City about 1.50am.
A Helicopter has crashed into the roof a hotel.
The building was evacuated as a precaution and there were no injuries sustained by people on the ground. pic.twitter.com/wrQF2MgeJi
रिपोर्ट के अनुसार क्वनलैंड स्टेट पुलिस ने बताया कि दुर्घटना के तुरंत बाद एहतियात के तौर पर बिल्डिंग को खाली करा लिया गया.वहां मौजूद लोगों को कोई चोट नहीं आई.इस घटना की जांच की जा रही है. दुर्घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में होटल की छत पर आग दिखाई दे रही है. ऑस्ट्रेलियाई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हेलीकॉप्टर के दो प्रोपेलर टूट गए, इनमें से एक होटल के पूल में जा गिरा है.