ETV Bharat / international

गाजा युद्ध: हमास ने इजराइल पर की रॉकेट की बौछार, तेल अवीव में बजने लगे सायरन - Gaza War

Hamas rocket attack on isreal: फिलिस्तीनी उग्रवादी समूह हमास ने एक बार फिर इजराइल पर हमला किया है. हमास ने इजराइली शहर तेल अवीव पर एक साथ कई रॉकेट दागे. जिसके बाद सायरन बजने की आवाज सुनाई दी.

Hamas rocket attack on isreal
प्रतीकात्मक तस्वीर (फोटो- IANS)
author img

By PTI

Published : May 26, 2024, 8:19 PM IST

यरुशलम: फिलिस्तीनी क्षेत्र गाजा में महीनों से हमास और इजराइल के बीच संघर्ष जारी है. फिलिस्तीनी समूह हमास ने रविवार को एक बार फिर इजराइल पर कई रॉकेट दागे. रॉकटे हमले के बाद इजराइली शहर तेल अवीव में सायरन बजने की आवाज सुनाई दी. जनवरी के बाद से गाजा से पहली बार लंबी दूरी के रॉकेट हमले किए गए. फिलहाल हमले में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.

हमास की मिलिट्री विंग ने गाजा से रॉकेट हमले का दावा किया है. वहीं, इजराइली सेना ने कहा कि गाजा के दक्षिणी शहर राफा से रॉकेट लॉन्च किए गए और आठ रॉकेट इजराइली सीमा में घुसे और कई रॉकेट को हवा में ही रोक दिया गया.

पिछले साल अक्टूबर में, दक्षिणी इजराइल पर हमास के हमले के बाद से इजराइली सेना आईडीएफ गाजा में लगातार हमले कर रही है. आईडीएफ की भीषण बमबारी और जमीनी सैन्य अभियान में गाजा का अधिकांश हिस्सा तबाह हो गया है. इस संघर्ष में हजारों फिलिस्तीनी नागरिक मारे गए और लाखों लोग विस्थापित हुए हैं. हालांकि, तब से हमास भी गाजा की सीमा से लगते इजराइली क्षेत्रों में छिटपुट हमले जारी रखा है.

बता दें, अंतरराष्ट्रीय दबाव और अमेरिका की चेतावनी को दरकिनार कर इजराइली सेना ने हाल के दिनों में मिस्र की सीमा से सटे गाजा के राफा शहर में सैन्य अभियान का विस्तार किया है. जहां 10 लाख से ज्यादा फिलिस्तीनी नागरिक शरण लिए हुए हैं. आईडीएफ ने मिस्र की सीमा पर राफा क्रॉसिंग पर भी कब्जा कर लिया है, जिससे गाजा में एकमात्र रास्ते से आने वाली सहायता भी रुक गई है. जिससे गाजा में मानवीय संकट गहरा गया है.

गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, पिछले आठ महीने से जारी इजराइल-हमास युद्ध में 36,000 फिलिस्तीनी मारे गए हैं. युद्ध के कारण गाजा की 23 लाख आबादी में से लगभग 80 प्रतिशत लोग बेघर हो गए. संयुक्त राष्ट्र के अधिकारियों का कहना है कि क्षेत्र के कुछ हिस्सों में भुखमरी की स्थिति पैदा हो गई है.

ये भी पढ़ें- स्पेन, आयरलैंड और नॉर्वे का कहना है कि वे फिलिस्तीनी राज्य को मान्यता देंगे, जानें इससे इजराइल को क्या फर्क पड़ेगा

यरुशलम: फिलिस्तीनी क्षेत्र गाजा में महीनों से हमास और इजराइल के बीच संघर्ष जारी है. फिलिस्तीनी समूह हमास ने रविवार को एक बार फिर इजराइल पर कई रॉकेट दागे. रॉकटे हमले के बाद इजराइली शहर तेल अवीव में सायरन बजने की आवाज सुनाई दी. जनवरी के बाद से गाजा से पहली बार लंबी दूरी के रॉकेट हमले किए गए. फिलहाल हमले में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.

हमास की मिलिट्री विंग ने गाजा से रॉकेट हमले का दावा किया है. वहीं, इजराइली सेना ने कहा कि गाजा के दक्षिणी शहर राफा से रॉकेट लॉन्च किए गए और आठ रॉकेट इजराइली सीमा में घुसे और कई रॉकेट को हवा में ही रोक दिया गया.

पिछले साल अक्टूबर में, दक्षिणी इजराइल पर हमास के हमले के बाद से इजराइली सेना आईडीएफ गाजा में लगातार हमले कर रही है. आईडीएफ की भीषण बमबारी और जमीनी सैन्य अभियान में गाजा का अधिकांश हिस्सा तबाह हो गया है. इस संघर्ष में हजारों फिलिस्तीनी नागरिक मारे गए और लाखों लोग विस्थापित हुए हैं. हालांकि, तब से हमास भी गाजा की सीमा से लगते इजराइली क्षेत्रों में छिटपुट हमले जारी रखा है.

बता दें, अंतरराष्ट्रीय दबाव और अमेरिका की चेतावनी को दरकिनार कर इजराइली सेना ने हाल के दिनों में मिस्र की सीमा से सटे गाजा के राफा शहर में सैन्य अभियान का विस्तार किया है. जहां 10 लाख से ज्यादा फिलिस्तीनी नागरिक शरण लिए हुए हैं. आईडीएफ ने मिस्र की सीमा पर राफा क्रॉसिंग पर भी कब्जा कर लिया है, जिससे गाजा में एकमात्र रास्ते से आने वाली सहायता भी रुक गई है. जिससे गाजा में मानवीय संकट गहरा गया है.

गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, पिछले आठ महीने से जारी इजराइल-हमास युद्ध में 36,000 फिलिस्तीनी मारे गए हैं. युद्ध के कारण गाजा की 23 लाख आबादी में से लगभग 80 प्रतिशत लोग बेघर हो गए. संयुक्त राष्ट्र के अधिकारियों का कहना है कि क्षेत्र के कुछ हिस्सों में भुखमरी की स्थिति पैदा हो गई है.

ये भी पढ़ें- स्पेन, आयरलैंड और नॉर्वे का कहना है कि वे फिलिस्तीनी राज्य को मान्यता देंगे, जानें इससे इजराइल को क्या फर्क पड़ेगा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.