ETV Bharat / international

पति ने 70 से अधिक लोगों से करवाया रेप, 20 हजार तस्वीरें और वीडियो जब्त, दशकों तक चला हैवानियत का खेल! - Rape Case In France - RAPE CASE IN FRANCE

French Woman Raped: फ्रांसीसी महिला गिसेले पेलिकॉट जिसके साथ उसके पति द्वारा नियुक्त दर्जनों लोगों ने रेप किया था. महिला ने अपना नाम गुप्त रखने का कानूनी अधिकार त्याग दिया है.

70 से अधिक लोगों ने किया रेप
70 से अधिक लोगों ने किया रेप (ANI)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 6, 2024, 5:15 PM IST

पेरिस: हाल ही में एक फ्रांसीसी महिला के पति ने नशीली दवा देकर उसके साथ बलात्कार करने के लिए दर्जनों अजनबियों को बुलाया. महिला ने गुरुवार को अदालत को बताया कि पुलिस ने उसके अपराधों को उजागर करके उसकी जान बचाई है.

जानकारी के मुताबिक आरोपी डोमिनिक पेलिकॉट ने नौ साल की अवधि में 70 से अधिक पुरुषों को अपनी पत्नी गिसेले पेलिकॉट के साथ रेप करने के लिए आमंत्रित किया. रिपोर्ट के मुताबिक 71 साल फ्रांसीसी व्यक्ति डोमिनिक पेलिकॉट अपनी पत्नी के डिनर या शराब में नींद की गोलियां मिला देता था और फिर पुरुषों को उसके साथ रेप करने के लिए आमंत्रित करता था. इतना ही नहीं वह इस घटना को कैमरे में शूट भी कर लेता था. रेप की ये घटनाएं 2011 और 2020 के बीच लगभग एक दशक के दौरान हुईं.

ऑनलाइन फोरम के जरिए भर्ती किए थे लोग
इस दौरान महिला से दर्जनों पुरुषों ने फ्रांसीसी महिला के साथ उसके ही घर में रेप किया. बता दें कि डोमिनिक पेलिकॉट ने 'विदाउट हर नोइंग' नाम के एक ऑनलाइन फोरम के जरिए पुरुषों की भर्ती की, जिसे अब कथित तौर पर हटा दिया गया है.

20 हजार तस्वीरें-वीडियो मिले
पुलिस को फ्रांसीसी महिला के साथ लगभग 100 बार रेप किए जाने की 20,000 तस्वीरें और वीडियो मिले, जिन्हें फ्रांसीसी व्यक्ति ने 'Abuses' नामक फोल्डर में सेव किया था. गिसेले पेलिकॉट के साथ रेप करने के आरोपी पचास से अधिक लोग वर्तमान में हिरासत में हैं, जिनमें डोमिनिक पेलिकॉट भी शामिल है. वहीं, कुछ अन्य फरार हैं.

गौरतलब है कि फ्रांसीसी महिला ने मुकदमे को सार्वजनिक करने के लिए अपना नाम गुप्त रखने के कानूनी अधिकार को त्याग दिया है. सुनवाई के दौरान अदालत में एंट्री करते समय उनके तीन बच्चे उनके साथ थे.

'खिलौने की तरह किया इस्तेमाल'
गिसेले ने गुरुवार को कोर्ट में अपने पति के अपराधों के बारे में पता चलने पर अपनी गवाही दी. उन्होंने कहा, "सच कहूं तो, ये मेरे लिए भयावह दृश्य हैं... मैं बिस्तर पर बेसुध पड़ी हूं, मेरा रेप किया जा रहा है." उन्होंने अदालत को बताया कि उसके बलात्कारियों ने उसे किसी खिलौने की तरह इस्तेमाल किया. फ्रांसीसी न्यूज पेपर ले मोंडे के अनुसार गिसेले ने इस बात पर जोर दिया कि उसने कभी भी अपनी इच्छा से यौन संबंध नहीं बनाए.

उधर कुछ प्रतिवादियों के वकीलों ने सवाल किया कि क्या यह संभव है कि उसे यह एहसास ही न हो कि उसके साथ लगभग एक दशक से दुर्व्यवहार किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें- पहले माथे पर बनवाया 'ट्रंप' नाम का टैटू, अब हटवाने के लिए लोगों से मांग रही पैसे, जानें कितना आएगा खर्च?

पेरिस: हाल ही में एक फ्रांसीसी महिला के पति ने नशीली दवा देकर उसके साथ बलात्कार करने के लिए दर्जनों अजनबियों को बुलाया. महिला ने गुरुवार को अदालत को बताया कि पुलिस ने उसके अपराधों को उजागर करके उसकी जान बचाई है.

जानकारी के मुताबिक आरोपी डोमिनिक पेलिकॉट ने नौ साल की अवधि में 70 से अधिक पुरुषों को अपनी पत्नी गिसेले पेलिकॉट के साथ रेप करने के लिए आमंत्रित किया. रिपोर्ट के मुताबिक 71 साल फ्रांसीसी व्यक्ति डोमिनिक पेलिकॉट अपनी पत्नी के डिनर या शराब में नींद की गोलियां मिला देता था और फिर पुरुषों को उसके साथ रेप करने के लिए आमंत्रित करता था. इतना ही नहीं वह इस घटना को कैमरे में शूट भी कर लेता था. रेप की ये घटनाएं 2011 और 2020 के बीच लगभग एक दशक के दौरान हुईं.

ऑनलाइन फोरम के जरिए भर्ती किए थे लोग
इस दौरान महिला से दर्जनों पुरुषों ने फ्रांसीसी महिला के साथ उसके ही घर में रेप किया. बता दें कि डोमिनिक पेलिकॉट ने 'विदाउट हर नोइंग' नाम के एक ऑनलाइन फोरम के जरिए पुरुषों की भर्ती की, जिसे अब कथित तौर पर हटा दिया गया है.

20 हजार तस्वीरें-वीडियो मिले
पुलिस को फ्रांसीसी महिला के साथ लगभग 100 बार रेप किए जाने की 20,000 तस्वीरें और वीडियो मिले, जिन्हें फ्रांसीसी व्यक्ति ने 'Abuses' नामक फोल्डर में सेव किया था. गिसेले पेलिकॉट के साथ रेप करने के आरोपी पचास से अधिक लोग वर्तमान में हिरासत में हैं, जिनमें डोमिनिक पेलिकॉट भी शामिल है. वहीं, कुछ अन्य फरार हैं.

गौरतलब है कि फ्रांसीसी महिला ने मुकदमे को सार्वजनिक करने के लिए अपना नाम गुप्त रखने के कानूनी अधिकार को त्याग दिया है. सुनवाई के दौरान अदालत में एंट्री करते समय उनके तीन बच्चे उनके साथ थे.

'खिलौने की तरह किया इस्तेमाल'
गिसेले ने गुरुवार को कोर्ट में अपने पति के अपराधों के बारे में पता चलने पर अपनी गवाही दी. उन्होंने कहा, "सच कहूं तो, ये मेरे लिए भयावह दृश्य हैं... मैं बिस्तर पर बेसुध पड़ी हूं, मेरा रेप किया जा रहा है." उन्होंने अदालत को बताया कि उसके बलात्कारियों ने उसे किसी खिलौने की तरह इस्तेमाल किया. फ्रांसीसी न्यूज पेपर ले मोंडे के अनुसार गिसेले ने इस बात पर जोर दिया कि उसने कभी भी अपनी इच्छा से यौन संबंध नहीं बनाए.

उधर कुछ प्रतिवादियों के वकीलों ने सवाल किया कि क्या यह संभव है कि उसे यह एहसास ही न हो कि उसके साथ लगभग एक दशक से दुर्व्यवहार किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें- पहले माथे पर बनवाया 'ट्रंप' नाम का टैटू, अब हटवाने के लिए लोगों से मांग रही पैसे, जानें कितना आएगा खर्च?

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.