ETV Bharat / international

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को 10 साल की जेल - Imran sent to 10 year jail

Imran Khan sent to 10 years jail : पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को 10 साल की सजा सुनाई गई है. उन्हें यह सजा साइफर मामले में दी गई है.

Ex Prime Minister of Pakistan
इमरान खान, पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 30, 2024, 1:26 PM IST

Updated : Jan 30, 2024, 1:43 PM IST

इस्लामाबाद : पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान और पूर्व विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी को वहां की एक अदालत ने 10-10 साल जेल की सजा सुनाई है. उन पर खुफिया जानकारी सार्वजनिक करने का आरोप लगा था.

  • Kangaroo court in Banana Republic of Pakistan sentences Imran Khan to 10 years in jail. This is one country where PMs go from PM house to jail and then back to PM house. When Imran returns to PM house in a few years (assuming he is allowed to live that long), Nawaz will be in…

    — sushant sareen (@sushantsareen) January 30, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

इमरान खान इस समय रावलपिंडी जेल में बंद हैं. पाकिस्तान में आम चुनाव होने वाला है और इमरान खान चुनाव लड़ना चाहते थे. लेकिन इस फैसले के बाद उनकी उम्मीदों को बड़ा झटका लगा है. उनकी पार्टी का नाम पीटीआई है. कुछ दिन पहले ही उनकी पार्टी का चुनाव चिन्ह भी जब्त कर लिया गया था. हालांकि, कुछ लोगों का मानना है कि इमरान खान इस फैसले के खिलाफ ऊपरी अदालत में अपील करेंगे.

क्या है पूरा मामला - पूरा मामला राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा है. उन पर यह आरोप लगाया गया था कि उन्होंने पाकिस्तान की गुप्त जानकारी का अपने फायदे के लिए इस्तेमाल किया. आपको बता दें कि जिस वक्त उनकी सत्ता पर खतरा उत्पन्न हुआ था, उस समय उन्होंने अमेरिका पर खुलकर आरोप लगाए थे. इमरान ने तब कहा था कि अमेरिका के इशारे पर उन्हें सत्ता से हटाया जा रहा है. उन्होंने कहा था कि वाशिंटन स्थिति पाकिस्तानी दूतावास से उन्हें एक गुप्त जानकारी साझा की गई थी. इमरान ने इस जानकारी को साझा कर दिया. इसे ही साइफर या सिफर मामला कहा जा रहा है. इमरान खान के साथ-साथ तब के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी को भी 10साल की सजा सुनाई गई है.

ये भी पढ़ें : पीएम मोदी की राह चलेगा पाकिस्तान, जानें नकली नोटों से लड़ने के लिए किस नीति की करेगा नकल

इस्लामाबाद : पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान और पूर्व विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी को वहां की एक अदालत ने 10-10 साल जेल की सजा सुनाई है. उन पर खुफिया जानकारी सार्वजनिक करने का आरोप लगा था.

  • Kangaroo court in Banana Republic of Pakistan sentences Imran Khan to 10 years in jail. This is one country where PMs go from PM house to jail and then back to PM house. When Imran returns to PM house in a few years (assuming he is allowed to live that long), Nawaz will be in…

    — sushant sareen (@sushantsareen) January 30, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

इमरान खान इस समय रावलपिंडी जेल में बंद हैं. पाकिस्तान में आम चुनाव होने वाला है और इमरान खान चुनाव लड़ना चाहते थे. लेकिन इस फैसले के बाद उनकी उम्मीदों को बड़ा झटका लगा है. उनकी पार्टी का नाम पीटीआई है. कुछ दिन पहले ही उनकी पार्टी का चुनाव चिन्ह भी जब्त कर लिया गया था. हालांकि, कुछ लोगों का मानना है कि इमरान खान इस फैसले के खिलाफ ऊपरी अदालत में अपील करेंगे.

क्या है पूरा मामला - पूरा मामला राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा है. उन पर यह आरोप लगाया गया था कि उन्होंने पाकिस्तान की गुप्त जानकारी का अपने फायदे के लिए इस्तेमाल किया. आपको बता दें कि जिस वक्त उनकी सत्ता पर खतरा उत्पन्न हुआ था, उस समय उन्होंने अमेरिका पर खुलकर आरोप लगाए थे. इमरान ने तब कहा था कि अमेरिका के इशारे पर उन्हें सत्ता से हटाया जा रहा है. उन्होंने कहा था कि वाशिंटन स्थिति पाकिस्तानी दूतावास से उन्हें एक गुप्त जानकारी साझा की गई थी. इमरान ने इस जानकारी को साझा कर दिया. इसे ही साइफर या सिफर मामला कहा जा रहा है. इमरान खान के साथ-साथ तब के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी को भी 10साल की सजा सुनाई गई है.

ये भी पढ़ें : पीएम मोदी की राह चलेगा पाकिस्तान, जानें नकली नोटों से लड़ने के लिए किस नीति की करेगा नकल

Last Updated : Jan 30, 2024, 1:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.