ETV Bharat / international

नेपाल के गांवों में भूस्खलन से एक पूरे परिवार सहित कम से कम 9 लोगों की मौत - Landslides Hit Nepal Villages

नेपाल इन दिनों भारी बारिश हो रही है, जिसके चलते कई पहाड़ी जिलों में भूस्खलन की घटनाएं सामने आई हैं. जानकारी के अनुसार इन भूस्खलन की घटनाओं में नौ लोगों की मौत हो गई है.

LANDSLIDES HIT NEPAL
भूस्खलन फाइल फोटो (फोटो - ANI Photo)
author img

By PTI

Published : Jun 29, 2024, 7:32 PM IST

काठमांडू: नेपाल में भारी बारिश के चलते पहाड़ी जिलों में भूस्खलन की घटना सामने आई है. अधिकारियों ने शनिवार को जानकारी देते हुए बताया कि भारी बारिश के कारण हुए भूस्खलन में पहाड़ी जिलों में सो रहे एक पूरे परिवार सहित कम से कम नौ लोगों की मौत हो गई.

नेपाल के राष्ट्रीय आपदा बचाव और न्यूनीकरण प्रबंधन प्राधिकरण से मिली जानकारी के अनुसार, राजधानी काठमांडू से लगभग 250 किलोमीटर (156 मील) पश्चिम में देश के पहाड़ी क्षेत्र में तीन अलग-अलग इलाकों में भूस्खलन के कारण घर जमींदोज हो गए.

प्राप्त जानकारी के अनुसार, गुल्मी जिले के मलिका गांव में एक ही परिवार के पांच सदस्यों की उस समय मौत हो गई, जब उनका घर भूस्खलन की चपेट में आ गया. बताया जा रहा है कि इन पीड़ितों में एक दंपति, उनकी बहू और 8 महीने की बच्ची सहित दो पोते शामिल हैं.

इसके अलाव अधिकारियों ने बताया कि पड़ोसी बागलुंग जिले में दो और स्यांगजा जिले में भूस्खलन के चलते दो लोगों की मौत हो गई. गौरतलब है कि नेपाल में भारी बारिश लाने वाला मानसून सीजन इस महीने की शुरुआत में शुरू हुआ.

इस मानसून सीजन के कारण आमतौर पर इस हिमालयी देश के अधिकांश हिस्से में पहाड़ी इलाकों में भूस्खलन होता है, जिससे सितंबर तक मौतें और नुकसान होता रहता है. बीते साल भी बारिश के चलते पूरे सीजन में कई जिलों में भूस्खलन हुए थे, जिससे लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा था.

काठमांडू: नेपाल में भारी बारिश के चलते पहाड़ी जिलों में भूस्खलन की घटना सामने आई है. अधिकारियों ने शनिवार को जानकारी देते हुए बताया कि भारी बारिश के कारण हुए भूस्खलन में पहाड़ी जिलों में सो रहे एक पूरे परिवार सहित कम से कम नौ लोगों की मौत हो गई.

नेपाल के राष्ट्रीय आपदा बचाव और न्यूनीकरण प्रबंधन प्राधिकरण से मिली जानकारी के अनुसार, राजधानी काठमांडू से लगभग 250 किलोमीटर (156 मील) पश्चिम में देश के पहाड़ी क्षेत्र में तीन अलग-अलग इलाकों में भूस्खलन के कारण घर जमींदोज हो गए.

प्राप्त जानकारी के अनुसार, गुल्मी जिले के मलिका गांव में एक ही परिवार के पांच सदस्यों की उस समय मौत हो गई, जब उनका घर भूस्खलन की चपेट में आ गया. बताया जा रहा है कि इन पीड़ितों में एक दंपति, उनकी बहू और 8 महीने की बच्ची सहित दो पोते शामिल हैं.

इसके अलाव अधिकारियों ने बताया कि पड़ोसी बागलुंग जिले में दो और स्यांगजा जिले में भूस्खलन के चलते दो लोगों की मौत हो गई. गौरतलब है कि नेपाल में भारी बारिश लाने वाला मानसून सीजन इस महीने की शुरुआत में शुरू हुआ.

इस मानसून सीजन के कारण आमतौर पर इस हिमालयी देश के अधिकांश हिस्से में पहाड़ी इलाकों में भूस्खलन होता है, जिससे सितंबर तक मौतें और नुकसान होता रहता है. बीते साल भी बारिश के चलते पूरे सीजन में कई जिलों में भूस्खलन हुए थे, जिससे लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.