ETV Bharat / international

यूक्रेन को 30 करोड़ डॉलर का नया हथियार पैकेज भेजेगा अमेरिका - White House weapons package Ukraine

White House weapons package to Ukraine : रूस और यूक्रेन के बीच संघर्ष जारी है. इस बीच अमेरिका यूक्रेन को हथियार भेजकर उसकी मदद करेगा.

White House to send new $300 mn weapons package to Ukraine (photo IANS)
यूक्रेन को 30 करोड़ डॉलर का नया हथियार पैकेज भेजेगा अमेरिका (फोटो आईएएनएस)
author img

By IANS

Published : Mar 13, 2024, 9:54 AM IST

वाशिंगटन: अमेरिका यूक्रेन को 30 करोड़ डॉलर (23.4 करोड़ पाउंड) के सैन्य हथियार भेजेगा, जिसमें गोला-बारूद, रॉकेट और विमान भेदी मिसाइलें शामिल हैं. मीडिया रिपोर्टों में व्हाइट हाउस के हवाले से यह बात कही गई है. बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, मंगलवार को अमेरिकी कांग्रेस में इस संबंध में एक विधेयक पेश कर उस पर चर्चा की गई.

अमेरिका लगभग तीन महीने बाद यूक्रेन की मदद के लिए कोई शिपमेंट भेजेगा. राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन ने कहा कि यह सहायता 'यूक्रेन की युद्धक्षेत्र की जरूरतों को पूरा करने के लिए पर्याप्त नहीं है.' उन्होंने मंगलवार को संवाददाताओं से कहा, 'यह गोला-बारूद यूक्रेन की बंदूकों को कुछ समय के लिए रुकने नहीं देगा.'

बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार व्हाइट हाउस कई महीनों से कांग्रेस से एक बजट पारित करने की अपील कर रहा है जिसमें यूक्रेन के साथ-साथ इजरायल और ताइवान को भी सहायता दिये जाने की बात है. 60 अरब डॉलर का सहायता बिल पहले ही सीनेट में पारित हो चुका है, लेकिन अभी तक प्रतिनिधि सभा में इसे मतदान के लिए नहीं रखा गया है.

सदन के अध्यक्ष माइक जॉनसन ने अब तक सीनेट विधेयक पर विचार करने से इनकार कर दिया है. डोनाल्ड ट्रम्प के सहयोगी जॉनसन ने कहा है कि सदन अपने स्वयं के सहायता विधेयक पर मतदान करेगा, लेकिन केवल कांग्रेस द्वारा अमेरिकी आव्रजन प्रणाली में सुधार करने वाला बजट पारित करने के बाद. मंगलवार का हथियारों और उपकरणों का आपातकालीन पैकेज यूक्रेन के पहले के हथियार अनुबंधों में की गई लागत बचत से वित्त पोषित है.

सहायता की घोषणा तब हुई जब राष्ट्रपति जो बाइडेन ने यूक्रेन के लिए समर्थन दिखाने के लिए व्हाइट हाउस में पोलैंड के राष्ट्रपति आंद्रेज डूडा और प्रधानमंत्री डोनाल्ड टस्क की मेजबानी की. बैठक के बाद, टस्क ने संवाददाताओं से कहा कि उन्हें उम्मीद है कि जॉनसन 'पहले से ही जानते हैं कि, उनके व्यक्तिगत निर्णय पर, लाखों लोगों का भाग्य निर्भर करता है.'

पोलिश प्रधानमंत्री ने कहा, 'यह कोई राजनीतिक झड़प नहीं है जो केवल अमेरिका में ही मायने रखती है.' जॉनसन के इस सकारात्मक निर्णय की अनुपस्थिति वास्तव में (यूक्रेन में) हजारों लोगों की जान ले लेगी. उन्हें अपनी व्यक्तिगत जिम्मेदारी के बारे में पता होना चाहिए. बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, मंगलवार को डेनमार्क ने घोषणा की कि वह यूक्रेन को लगभग 33.6 करोड़ डॉलर का गोला-बारूद भेजेगा. यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोदिमर जेलेंस्की ने पिछले महीने कहा था कि हथियारों की 'कृत्रिम कमी' के कारण देश ने हाल के महीनों में युद्ध में अपनी पकड़ खो दी है.

ये भी पढ़ें- कोई नहीं जानता कि रूस-यूक्रेन युद्ध कब खत्म होगा : जेलेंस्की

वाशिंगटन: अमेरिका यूक्रेन को 30 करोड़ डॉलर (23.4 करोड़ पाउंड) के सैन्य हथियार भेजेगा, जिसमें गोला-बारूद, रॉकेट और विमान भेदी मिसाइलें शामिल हैं. मीडिया रिपोर्टों में व्हाइट हाउस के हवाले से यह बात कही गई है. बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, मंगलवार को अमेरिकी कांग्रेस में इस संबंध में एक विधेयक पेश कर उस पर चर्चा की गई.

अमेरिका लगभग तीन महीने बाद यूक्रेन की मदद के लिए कोई शिपमेंट भेजेगा. राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन ने कहा कि यह सहायता 'यूक्रेन की युद्धक्षेत्र की जरूरतों को पूरा करने के लिए पर्याप्त नहीं है.' उन्होंने मंगलवार को संवाददाताओं से कहा, 'यह गोला-बारूद यूक्रेन की बंदूकों को कुछ समय के लिए रुकने नहीं देगा.'

बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार व्हाइट हाउस कई महीनों से कांग्रेस से एक बजट पारित करने की अपील कर रहा है जिसमें यूक्रेन के साथ-साथ इजरायल और ताइवान को भी सहायता दिये जाने की बात है. 60 अरब डॉलर का सहायता बिल पहले ही सीनेट में पारित हो चुका है, लेकिन अभी तक प्रतिनिधि सभा में इसे मतदान के लिए नहीं रखा गया है.

सदन के अध्यक्ष माइक जॉनसन ने अब तक सीनेट विधेयक पर विचार करने से इनकार कर दिया है. डोनाल्ड ट्रम्प के सहयोगी जॉनसन ने कहा है कि सदन अपने स्वयं के सहायता विधेयक पर मतदान करेगा, लेकिन केवल कांग्रेस द्वारा अमेरिकी आव्रजन प्रणाली में सुधार करने वाला बजट पारित करने के बाद. मंगलवार का हथियारों और उपकरणों का आपातकालीन पैकेज यूक्रेन के पहले के हथियार अनुबंधों में की गई लागत बचत से वित्त पोषित है.

सहायता की घोषणा तब हुई जब राष्ट्रपति जो बाइडेन ने यूक्रेन के लिए समर्थन दिखाने के लिए व्हाइट हाउस में पोलैंड के राष्ट्रपति आंद्रेज डूडा और प्रधानमंत्री डोनाल्ड टस्क की मेजबानी की. बैठक के बाद, टस्क ने संवाददाताओं से कहा कि उन्हें उम्मीद है कि जॉनसन 'पहले से ही जानते हैं कि, उनके व्यक्तिगत निर्णय पर, लाखों लोगों का भाग्य निर्भर करता है.'

पोलिश प्रधानमंत्री ने कहा, 'यह कोई राजनीतिक झड़प नहीं है जो केवल अमेरिका में ही मायने रखती है.' जॉनसन के इस सकारात्मक निर्णय की अनुपस्थिति वास्तव में (यूक्रेन में) हजारों लोगों की जान ले लेगी. उन्हें अपनी व्यक्तिगत जिम्मेदारी के बारे में पता होना चाहिए. बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, मंगलवार को डेनमार्क ने घोषणा की कि वह यूक्रेन को लगभग 33.6 करोड़ डॉलर का गोला-बारूद भेजेगा. यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोदिमर जेलेंस्की ने पिछले महीने कहा था कि हथियारों की 'कृत्रिम कमी' के कारण देश ने हाल के महीनों में युद्ध में अपनी पकड़ खो दी है.

ये भी पढ़ें- कोई नहीं जानता कि रूस-यूक्रेन युद्ध कब खत्म होगा : जेलेंस्की
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.