ETV Bharat / health

महिलाओं के चेहरे पर अनचाहे बाल क्यों आते हैं? जानिए इसके पीछे क्या है कारण - Causes Of Unwanted Hair

author img

By ETV Bharat Health Team

Published : Sep 13, 2024, 2:33 PM IST

Causes Of Unwanted Hair Growth: महिलाओं के चेहरे पर बाल आना बहुत आम बात है. वास्तव में, लगभग 5-15 फीसदी महिलाएं वर्तमान में कुछ हद तक अतिरिक्त बालों के साथ जी रही हैं. ऐसे में आज इस खबर के माध्यम से जानेंगे कि महिलाओं को ये अनचाहे बाल क्यों आते है. पढ़ें पूरी खबर...

What are the causes of unwanted hair?
महिलाओं के चेहरे पर अनचाहे बाल क्यों आते हैं? जानिए इसके पीछे क्या है कारण (CANVA)

हैदराबाद: कुछ महिलाओं के चेहरे पर बहुत सारे अनचाहे बाल होते हैं. इससे उन्हें असुविधा होती है. इसलिए वे कई तरह के तरीकों से चेहरे के बालों को हटाती हैं. हालांकि, विशेषज्ञों का कहना है कि महिलाओं में अनचाहे चेहरे के बालों के पीछे कुछ स्वास्थ्य संबंधी कारण भी हैं. आइए जानते हैं वो कारण क्या है...

महिलाओं में अनचाहे दाढ़ी के बालों का मुख्य कारण एंड्रोजन है. कुछ महिलाओं में ये पुरुष हार्मोन अधिक मात्रा में रिलीज होते हैं. ऐसी महिलाओं में ठोड़ी और ऊपरी होंठ पर बाल उगने की संभावना अधिक होती है. पीसीओएस की समस्या कुछ महिलाओं में हार्मोनल असंतुलन के कारण होती है. नतीजतन, उन महिलाओं में दाढ़ी उग सकती है.

एड्रेनल ग्रंथियों में समस्या के कारण.. कुछ महिलाओं में कॉर्टिसोल का स्राव बहुत कम होता है. इसे 'एड्रेनल हाइपरप्लासिया' के नाम से जाना जाता है. शरीर में कॉर्टिसोल का उत्पादन कम होने के कारण, उनमें पुरुषों की तरह दाढ़ी उगना संभव है. लेकिन विशेषज्ञों का कहना है कि पंद्रह हजार में से केवल एक महिला को ही यह समस्या होती है.

कोर्टिसोल के कम होने पर ही नहीं, बल्कि जरूरत से ज्यादा रिलीज होने पर भी चेहरे पर अनचाहे बाल उगने की संभावना होती है. इसे 'कुशिंग सिंड्रोम' के नाम से जाना जाता है. यह कई बीमारियों में स्टेरॉयड लेने वाली महिलाओं में देखा जाता है. गठिया और अस्थमा जैसी समस्याओं के इलाज में इस्तेमाल की जाने वाली दवाओं के कारण भी यह समस्या हो सकती है.

कुछ महिलाएं गर्भनिरोधक गोलियों का इस्तेमाल करती हैं. जो उनमें एंड्रोजन रिलीज के स्तर को बढ़ा देती हैं. ऐसी महिलाओं में भी अनचाहे बाल उगने की संभावना रहती है. विशेषज्ञों का कहना है कि अधिक वजन वाले लोगों में भी चेहरे पर बाल उगने की संभावना होती है.

ऐसे हटाया जा सकता है इन अनचाहे बालों को...
हम जानते हैं कि शरीर से अनचाहे बालों को हटाने के लिए वैक्सिंग, शेविंग, प्लकिंग, थ्रेडिंग जैसे तरीके जाने जाते हैं. इनके साथ ही विशेषज्ञों की सलाह के अनुसार लेजर, इलेक्ट्रोलिसिस, कुछ तरह की क्रीम का इस्तेमाल अनचाहे बालों को रोकने के लिए किया जा सकता है. साथ ही कुछ महिलाओं में यह समस्या अधिक वजन के कारण भी हो सकती है. विशेषज्ञों का कहना है कि वजन कम करने से नतीजे मिलेंगे. जो लोग प्राकृतिक तरीके अपनाना चाहते हैं, वे विशेषज्ञ की सलाह से शुगर वैक्स, कॉर्न स्टार्च, हल्दी आदि आजमा सकते हैं.

https://www.mayoclinic.org/diseases-conditions/hirsutism/symptoms-causes/syc-20354935

(डिस्क्लेमर: यहां आपको दी गई सभी स्वास्थ्य संबंधी जानकारी और सुझाव केवल आपके समझने के लिए हैं. बेहतर होगा कि इन पर अमल करने से पहले आप अपने निजी डॉक्टर की सलाह ले लें.)

ये भी पढ़ें-

हैदराबाद: कुछ महिलाओं के चेहरे पर बहुत सारे अनचाहे बाल होते हैं. इससे उन्हें असुविधा होती है. इसलिए वे कई तरह के तरीकों से चेहरे के बालों को हटाती हैं. हालांकि, विशेषज्ञों का कहना है कि महिलाओं में अनचाहे चेहरे के बालों के पीछे कुछ स्वास्थ्य संबंधी कारण भी हैं. आइए जानते हैं वो कारण क्या है...

महिलाओं में अनचाहे दाढ़ी के बालों का मुख्य कारण एंड्रोजन है. कुछ महिलाओं में ये पुरुष हार्मोन अधिक मात्रा में रिलीज होते हैं. ऐसी महिलाओं में ठोड़ी और ऊपरी होंठ पर बाल उगने की संभावना अधिक होती है. पीसीओएस की समस्या कुछ महिलाओं में हार्मोनल असंतुलन के कारण होती है. नतीजतन, उन महिलाओं में दाढ़ी उग सकती है.

एड्रेनल ग्रंथियों में समस्या के कारण.. कुछ महिलाओं में कॉर्टिसोल का स्राव बहुत कम होता है. इसे 'एड्रेनल हाइपरप्लासिया' के नाम से जाना जाता है. शरीर में कॉर्टिसोल का उत्पादन कम होने के कारण, उनमें पुरुषों की तरह दाढ़ी उगना संभव है. लेकिन विशेषज्ञों का कहना है कि पंद्रह हजार में से केवल एक महिला को ही यह समस्या होती है.

कोर्टिसोल के कम होने पर ही नहीं, बल्कि जरूरत से ज्यादा रिलीज होने पर भी चेहरे पर अनचाहे बाल उगने की संभावना होती है. इसे 'कुशिंग सिंड्रोम' के नाम से जाना जाता है. यह कई बीमारियों में स्टेरॉयड लेने वाली महिलाओं में देखा जाता है. गठिया और अस्थमा जैसी समस्याओं के इलाज में इस्तेमाल की जाने वाली दवाओं के कारण भी यह समस्या हो सकती है.

कुछ महिलाएं गर्भनिरोधक गोलियों का इस्तेमाल करती हैं. जो उनमें एंड्रोजन रिलीज के स्तर को बढ़ा देती हैं. ऐसी महिलाओं में भी अनचाहे बाल उगने की संभावना रहती है. विशेषज्ञों का कहना है कि अधिक वजन वाले लोगों में भी चेहरे पर बाल उगने की संभावना होती है.

ऐसे हटाया जा सकता है इन अनचाहे बालों को...
हम जानते हैं कि शरीर से अनचाहे बालों को हटाने के लिए वैक्सिंग, शेविंग, प्लकिंग, थ्रेडिंग जैसे तरीके जाने जाते हैं. इनके साथ ही विशेषज्ञों की सलाह के अनुसार लेजर, इलेक्ट्रोलिसिस, कुछ तरह की क्रीम का इस्तेमाल अनचाहे बालों को रोकने के लिए किया जा सकता है. साथ ही कुछ महिलाओं में यह समस्या अधिक वजन के कारण भी हो सकती है. विशेषज्ञों का कहना है कि वजन कम करने से नतीजे मिलेंगे. जो लोग प्राकृतिक तरीके अपनाना चाहते हैं, वे विशेषज्ञ की सलाह से शुगर वैक्स, कॉर्न स्टार्च, हल्दी आदि आजमा सकते हैं.

https://www.mayoclinic.org/diseases-conditions/hirsutism/symptoms-causes/syc-20354935

(डिस्क्लेमर: यहां आपको दी गई सभी स्वास्थ्य संबंधी जानकारी और सुझाव केवल आपके समझने के लिए हैं. बेहतर होगा कि इन पर अमल करने से पहले आप अपने निजी डॉक्टर की सलाह ले लें.)

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.