ETV Bharat / health

गर्मी के मौसम में भी सर्दी-खांसी, हेल्थ एक्सपर्ट से जानें इससे बचने के घरेलू उपाय - Utility News - UTILITY NEWS

Ways To Avoid Cold And Cough: गर्मियों के आते ही हेल्थ से जुड़ी परेशानियां भी तेजी से बढ़ने लगती हैं. इस चिलचिलाती धूप, गर्म हवा से हर कोई परेशान रहता है. गर्मी के मौसम में भी कई लोगों को सर्दी और खांसी की समस्या होती है, उसके लिए यहां जानिए एक्सपर्ट से इसका उपाय. आगे पढ़ें पूरी खबर.

गर्मी के मौसम में सर्दी से बचने के उपाय
गर्मी के मौसम में सर्दी से बचने के उपाय (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 5, 2024, 6:02 AM IST

गर्मी के मौसम में सर्दी से बचने के उपाय (ETV Bharat)

पटना: चिलचिलाती गर्मी पड़ रही है और इसका असर आमजन के स्वास्थ्य पर देखने को मिल रहा है. लोग सर्दी-खांसी और बुखार जैसी परेशानी हो रही है. इन दिनों लोगों में सर्दी जुकाम के मामले काफी बढ़ गए हैं. वहीं बच्चों में उल्टी और दस्त की शिकायत भी बढ़ गई है. इन सब का प्रमुख कारण हीट स्ट्रोक है.

क्यों हो रहे लोग बीमार: पटना के न्यू गार्डिनर रोड अस्पताल के अधीक्षक डॉ मनोज कुमार ने बताया कि चिलचिलाती गर्मी में धूप से लोग अचानक एसी कमरे में चले जा रहे हैं. इसके अलावा प्यास लगने पर धूप में चिल्ड वाटर का सेवन कर रहे हैं. इसके कारण सर्दी-जुकाम की शिकायत हो रही है. डॉ मनोज कुमार ने बताया कि लोगों के लिए जरूरी है कि एसी कार से सीधे धूप में बाहर एक्सपोज ना हो. बॉडी टेंपरेचर को एडजस्ट करने के लिए गंतव्य पर पहुंचने से पहले कार का एसी बंद कर दें. जब बॉडी टेंपरेचर एडजस्ट हो तब धूप में बाहर निकले.

हीट स्ट्रोक से कैसे करें बचाव: वहीं जब धूप से आ रहे हों तो कुछ समय छांव में आराम करने के बाद ही एसी कमरे में जाएं. धूप में तेज प्यास लगी हो तो थोड़े समय आराम करने के बाद ही पानी पिए और पानी बहुत चिल्ड नहीं होना चाहिए. नॉरमल वॉटर का सेवन ही फायदेमंद है. प्रचुर मात्रा में पानी पिए और मौसमी फलों के जूस का सेवन करें. हीट स्ट्रोक के कारण चक्कर आने जैसी शिकायत या जी मचलने की शिकायत हो रही है, तो ओआरएस के घोल का सेवन करें. जो लोग डायबिटिक हैं वह नींबू पानी अथवा नारियल पानी का सेवन करें.

बच्चों पर ज्यादा हो रहा असर: डॉ. मनोज कुमार ने बताया कि अभी के समय स्कूल से लौटने के बाद बच्चे थोड़े बीमार पड़ जा रहे हैं. कारण है कि ट्रैफिक में बस और ऑटो में बच्चे हिट से एक्सपोज हो रहे हैं. बच्चों को अभिभावक प्रचुर मात्रा में पानी पीने की आदत डालें. स्कूल से निकलते समय भरपेट पानी पीकर बच्चे बाहर निकले. इसके अलावा स्कूल से लौट के बाद बच्चे सीधे स्नान के लिए बाथरुम में नहीं जाए. कुछ समय पंखे के नीचे आराम करें और उसके बाद पानी के संपर्क में जाएं.

"अभी के समय बच्चों को बाहरी चीजें कम खिलाएं. ताजा और सुपाच्य भोजन का सेवन ही अभी के समय फायदेमंद है. बच्चों को अभी के समय मैदा से बने पदार्थ का अधिक सेवन नहीं कराएं, अधिक से अधिक मौसमी फल खाने की बच्चों में आदत डालें."- डॉ. मनोज कुमार, अधीक्षक, न्यू गार्डिनर रोड अस्पताल

पढ़ें-चिलचिलाती धूप और लू के बीच देने जा रहे हैं Vote! इलेक्शन में नहीं पड़ेगी खलल, साथ रखें ये Cool गैजेट्स - Lok Sabha Elections 2024

गर्मी में पेट दर्द और एसिडिटी से परेशानी है तो यह उपाय रामबाण, इस चीज का सेवन करने से मिलेगा फायदा - Health Tips For Summer

गर्मी के मौसम में सर्दी से बचने के उपाय (ETV Bharat)

पटना: चिलचिलाती गर्मी पड़ रही है और इसका असर आमजन के स्वास्थ्य पर देखने को मिल रहा है. लोग सर्दी-खांसी और बुखार जैसी परेशानी हो रही है. इन दिनों लोगों में सर्दी जुकाम के मामले काफी बढ़ गए हैं. वहीं बच्चों में उल्टी और दस्त की शिकायत भी बढ़ गई है. इन सब का प्रमुख कारण हीट स्ट्रोक है.

क्यों हो रहे लोग बीमार: पटना के न्यू गार्डिनर रोड अस्पताल के अधीक्षक डॉ मनोज कुमार ने बताया कि चिलचिलाती गर्मी में धूप से लोग अचानक एसी कमरे में चले जा रहे हैं. इसके अलावा प्यास लगने पर धूप में चिल्ड वाटर का सेवन कर रहे हैं. इसके कारण सर्दी-जुकाम की शिकायत हो रही है. डॉ मनोज कुमार ने बताया कि लोगों के लिए जरूरी है कि एसी कार से सीधे धूप में बाहर एक्सपोज ना हो. बॉडी टेंपरेचर को एडजस्ट करने के लिए गंतव्य पर पहुंचने से पहले कार का एसी बंद कर दें. जब बॉडी टेंपरेचर एडजस्ट हो तब धूप में बाहर निकले.

हीट स्ट्रोक से कैसे करें बचाव: वहीं जब धूप से आ रहे हों तो कुछ समय छांव में आराम करने के बाद ही एसी कमरे में जाएं. धूप में तेज प्यास लगी हो तो थोड़े समय आराम करने के बाद ही पानी पिए और पानी बहुत चिल्ड नहीं होना चाहिए. नॉरमल वॉटर का सेवन ही फायदेमंद है. प्रचुर मात्रा में पानी पिए और मौसमी फलों के जूस का सेवन करें. हीट स्ट्रोक के कारण चक्कर आने जैसी शिकायत या जी मचलने की शिकायत हो रही है, तो ओआरएस के घोल का सेवन करें. जो लोग डायबिटिक हैं वह नींबू पानी अथवा नारियल पानी का सेवन करें.

बच्चों पर ज्यादा हो रहा असर: डॉ. मनोज कुमार ने बताया कि अभी के समय स्कूल से लौटने के बाद बच्चे थोड़े बीमार पड़ जा रहे हैं. कारण है कि ट्रैफिक में बस और ऑटो में बच्चे हिट से एक्सपोज हो रहे हैं. बच्चों को अभिभावक प्रचुर मात्रा में पानी पीने की आदत डालें. स्कूल से निकलते समय भरपेट पानी पीकर बच्चे बाहर निकले. इसके अलावा स्कूल से लौट के बाद बच्चे सीधे स्नान के लिए बाथरुम में नहीं जाए. कुछ समय पंखे के नीचे आराम करें और उसके बाद पानी के संपर्क में जाएं.

"अभी के समय बच्चों को बाहरी चीजें कम खिलाएं. ताजा और सुपाच्य भोजन का सेवन ही अभी के समय फायदेमंद है. बच्चों को अभी के समय मैदा से बने पदार्थ का अधिक सेवन नहीं कराएं, अधिक से अधिक मौसमी फल खाने की बच्चों में आदत डालें."- डॉ. मनोज कुमार, अधीक्षक, न्यू गार्डिनर रोड अस्पताल

पढ़ें-चिलचिलाती धूप और लू के बीच देने जा रहे हैं Vote! इलेक्शन में नहीं पड़ेगी खलल, साथ रखें ये Cool गैजेट्स - Lok Sabha Elections 2024

गर्मी में पेट दर्द और एसिडिटी से परेशानी है तो यह उपाय रामबाण, इस चीज का सेवन करने से मिलेगा फायदा - Health Tips For Summer

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.