ETV Bharat / health

सांप के काटने पर नहीं जाएगी आपकी जान, बस करें ये एक छोटा सा उपाय - snake bite first aid precautions - SNAKE BITE FIRST AID PRECAUTIONS

Snake Bite First Aid Precautions: सांप का नाम सुनते ही लोग घबरा जाते हैं. अगर सांप ने किसी को काट लिया तो समझो आफत ही आ गई, ऐसे में घबराएं नहीं, अक्ल से काम लें. इस लेख के जरिए जानेंगे कि सांप के काटने पर कैसे प्राथमिक उपचार करें.

सांप के काटने पर प्राथमिक उपचार
SNAKE BITE FIRST AID PRECAUTIONS (IANS)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 15, 2024, 7:28 AM IST

हैदराबाद: देश में बहुत से लोग सांप का नाम लेने से ही डर जाते हैं. कुछ लोग ऐसे भी हैं कि सांप का नाम ले लो तो कांपने लगेंगे. अगर राह चलते वक्त कहीं सांप दिख जाए तो वे सरपट भागने लगते हैं. आज हम लोग यहां बात कर रहे हैं कि अगर आपको सांप ने काट लिया तो सबसे पहले क्या करें कि जान बच जाए. उसके बाद फौरन इलाज के लिए डॉक्टर के पास जाएं.

बता दें, सांप के काटने से गांव में रहने वाले लोग ज्यादा प्रभावित होते हैं. यहां के लोग ज्यादातर खेतों और मैदानों में काम करते हैं. इसी चक्कर में सांप उनको डस लेते हैं. ऐसे में दिमाग से काम लेना चाहिए और सबसे पहले प्राथमिक उपचार कर अपनी जान बचाएं उसके बाद डॉक्टर से उचित परामर्श लें. आइये जानते हैं कि सांप के काटने पर क्या करना चाहिए.

सांप के काटने पर प्राथमिक उपचार:
सांप के काटने से जहां हजारों मौत होती है. इससे इतर लाखों लोग विकलांगता के शिकार भी हो रहे हैं. सांपों से हमेशा सतर्क रहना जरूरी है. जब खेतों में या बाहर सांप काट ले तो हर कोई डर जाता है क्योंकि हमें नहीं पता होता कि तुरंत क्या करना है. हम डर की वजह से समय बर्बाद करते हैं. इस वजह से सांप का जहर हमारे पूरे शरीर में फैलने लगता है. इससे मौत भी हो जाती है, लेकिन कभी-कभी ऐसे सांप भी काट लेते हैं जो जहरीले नहीं होते. इसलिए सांप के काटने पर व्यक्ति को हिम्मत नहीं हारनी चाहिए.

जानें जरूरी बातें

  • सबसे पहले खासकर शरीर के उस हिस्से को, जहां सांप ने काटा है उसे कपड़े या रस्सी से कसकर बांध लें. साथ ही हर 15 मिनट में उसको ढीला करें और फिर दोबारा बांधें.
  • इसके बाद सांप के काटे हुए अंग को साबुन के पानी या एंटीसेप्टिक लोशन से साफ करें. इसके अलावा शरीर के उस हिस्से को हिलाएं नहीं.
  • थोड़े समय न तो चलें और न ही दौड़ें क्योंकि यदि आप ऐसा करेंगे, तो जहर तेजी से पूरे शरीर में फैल सकता है.
  • वहीं, कई लोग सांप द्वारा काटे गए हिस्से को मुंह से चूसना शुरू कर देते हैं. याद रखें ऐसा कतई न करें. इसी तरह उस हिस्से को चाकू से काटना भी उचित नहीं है.
  • दर्द को कम करने के लिए किसी भी दवा का प्रयोग न करें. सांप के काटे हुए स्थान पर कुछ देर तक बर्फ का टुकड़ा रखें, इससे आराम मिलेगा.
  • इसके बाद पीड़ित शख्स को जल्द से जल्द डॉक्टर के पास ले जाएं. फिर डॉक्टर को सारी बातें बताएं, जिससे वे उचित उपचार कर सकें.
  • सांप के काटने के निशान के आधार पर डॉक्टर को बताएं कि क्या यह जहरीला सांप है..?

नोट: अंत में यह याद रखना चाहिए कि मंत्रों और प्राकृतिक औषधियों पर विश्वास करके किसी की जान नहीं लेनी चाहिए.

हैदराबाद: देश में बहुत से लोग सांप का नाम लेने से ही डर जाते हैं. कुछ लोग ऐसे भी हैं कि सांप का नाम ले लो तो कांपने लगेंगे. अगर राह चलते वक्त कहीं सांप दिख जाए तो वे सरपट भागने लगते हैं. आज हम लोग यहां बात कर रहे हैं कि अगर आपको सांप ने काट लिया तो सबसे पहले क्या करें कि जान बच जाए. उसके बाद फौरन इलाज के लिए डॉक्टर के पास जाएं.

बता दें, सांप के काटने से गांव में रहने वाले लोग ज्यादा प्रभावित होते हैं. यहां के लोग ज्यादातर खेतों और मैदानों में काम करते हैं. इसी चक्कर में सांप उनको डस लेते हैं. ऐसे में दिमाग से काम लेना चाहिए और सबसे पहले प्राथमिक उपचार कर अपनी जान बचाएं उसके बाद डॉक्टर से उचित परामर्श लें. आइये जानते हैं कि सांप के काटने पर क्या करना चाहिए.

सांप के काटने पर प्राथमिक उपचार:
सांप के काटने से जहां हजारों मौत होती है. इससे इतर लाखों लोग विकलांगता के शिकार भी हो रहे हैं. सांपों से हमेशा सतर्क रहना जरूरी है. जब खेतों में या बाहर सांप काट ले तो हर कोई डर जाता है क्योंकि हमें नहीं पता होता कि तुरंत क्या करना है. हम डर की वजह से समय बर्बाद करते हैं. इस वजह से सांप का जहर हमारे पूरे शरीर में फैलने लगता है. इससे मौत भी हो जाती है, लेकिन कभी-कभी ऐसे सांप भी काट लेते हैं जो जहरीले नहीं होते. इसलिए सांप के काटने पर व्यक्ति को हिम्मत नहीं हारनी चाहिए.

जानें जरूरी बातें

  • सबसे पहले खासकर शरीर के उस हिस्से को, जहां सांप ने काटा है उसे कपड़े या रस्सी से कसकर बांध लें. साथ ही हर 15 मिनट में उसको ढीला करें और फिर दोबारा बांधें.
  • इसके बाद सांप के काटे हुए अंग को साबुन के पानी या एंटीसेप्टिक लोशन से साफ करें. इसके अलावा शरीर के उस हिस्से को हिलाएं नहीं.
  • थोड़े समय न तो चलें और न ही दौड़ें क्योंकि यदि आप ऐसा करेंगे, तो जहर तेजी से पूरे शरीर में फैल सकता है.
  • वहीं, कई लोग सांप द्वारा काटे गए हिस्से को मुंह से चूसना शुरू कर देते हैं. याद रखें ऐसा कतई न करें. इसी तरह उस हिस्से को चाकू से काटना भी उचित नहीं है.
  • दर्द को कम करने के लिए किसी भी दवा का प्रयोग न करें. सांप के काटे हुए स्थान पर कुछ देर तक बर्फ का टुकड़ा रखें, इससे आराम मिलेगा.
  • इसके बाद पीड़ित शख्स को जल्द से जल्द डॉक्टर के पास ले जाएं. फिर डॉक्टर को सारी बातें बताएं, जिससे वे उचित उपचार कर सकें.
  • सांप के काटने के निशान के आधार पर डॉक्टर को बताएं कि क्या यह जहरीला सांप है..?

नोट: अंत में यह याद रखना चाहिए कि मंत्रों और प्राकृतिक औषधियों पर विश्वास करके किसी की जान नहीं लेनी चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.