ETV Bharat / health

कढ़ाई में बचा कुकिंग ऑयल सेहत पर कितना भारी, इस्तेमाल करने से पहले सौ बार सोच लें - Reusing Cooking Oil Effects

ऐसा शायद ही कोई किचन होगा जहां कढ़ाई में तेल नहीं बचता हो. आमतौर पर जब तेल बच जाता है तो उसका दोबारा इस्तेमाल भी होता है. इस बचे तेल को दोबारा इस्तेमाल किया जा सकता है या नहीं. इसी कन्फ्यूशन को दूर करने के लिए पढ़िए आलोक कुमार श्रीवास्तव का ये खास आर्टिकल.

REUSING COOKING OIL EFFECTS
बचा कुकिंग ऑयल कितना फायदेमंद (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jul 24, 2024, 8:44 PM IST

Updated : Jul 24, 2024, 10:23 PM IST

Reusing Cooking Oil Health Effects : कढ़ाई में बचे हुए कुकिंग ऑयल का दोबारा इस्तेमाल आम तौर पर हर जगह होता है. बाजारों में पकोड़े, समोसे या दूसरी चीजों को तलने के लिए एक ही तेल का इस्तेमाल कई दिनों तक करते हैं और बचे हुए तेल में ही नया तेल मिला देते हैं. घर में भी इसका इस्तेमाल सामान्य तौर पर दोबारा चीजों को तलने या सब्जी बनाने या पराठों में इसका उपयोग कर उसे खत्म किया जाता है. इस बचे तेल का इस्तेमाल कई प्रकार से किया जा सकता है लेकिन खाने में दोबारा इस्तेमाल कई बीमारियों को जन्म भी देता है और इससे आपकी सेहत पर असर पड़ता है. वैसे तो एक्सपर्ट कहते हैं कि एक बार तलने के बाद बचे हुए तेल को फेंक दे तो बेहतर है लेकिन किचन के अलावा भी इसके कई उपयोग हैं.

बचा कुकिंग ऑयल कितना फायदेमंद

तली हुई चीजों को आमतौर पर हर आदमी बहुत पंसद करता है. बाजार और घर हर जगह लोग बड़े चाव से खाते हैं. डीप फ्राइड चीजें जैसे पूरी, समोसे,कचौरी तलने के लिए कढ़ाई में ज्यादा तेल लेना पड़ता है और यह बच भी जाता है. अब इस बचे तेल का क्या करें, जाहिर सी बात है कि लोग इनका दोबारा इस्तेमाल करते हैं. इस बचे तेल का उपयोग बार-बार चीजें तलने के लिए करना ठीक नहीं है.

SIDE EFFECTS REHEATING COOKING OIL
भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण ने तय की सीमा (ETV Bharat)
Polar compound limit fixed at 25 percent
पोलर कम्पाउंड की सीमा 25 प्रतिशत तय (ETV Bharat)

पोलर कम्पाउंड की सीमा 25 प्रतिशत तय

तेल के गर्म होने के बाद उसके पोलर कम्पाउंड की सीमा 20 से 25 प्रतिशत हो जाती है. ऐसे में तेल की गुणवत्ता कम हो जाती है और एफएसएसएआई ने पोलर कंपाउड की सीमा 25 प्रतिशत निर्धारित की है. यदि इस तेल का पोलर कंपाउड 25 प्रतिशत से ज्यादा हो जाता है तो फिर वनस्पति तेल का उपयोग नहीं किया जा सकता. वनस्पति तेल के पोलर कंपाउड को लेकर गजट नोटिफिकेशन भी जारी किया जा चुका है. एफएसएसएआई ऐसे तेल को फेंकने की सलाह देता है.

SERIOUS HEALTH PROBLEMS
सेहत पर कितना भारी बचा तेल (ETV Bharat)

सेहत पर कितना भारी बचा तेल

बचे कुकिंग ऑयल का लंबे समय तक इस्तेमाल सेहत पर भारी पड़ता है. यह तेल हार्ट अटैक, ब्रेन स्ट्रोक, कैंसर, डायबिटीज, लीवर की समस्या समेत कई बीमारियों को जन्म देता है. कुकिंग ऑयल के बार-बार इस्तेमाल और उसे रीहीट करने से इस ऑयल में टॉक्सिस पदार्थ बनने लगते हैं. ये शरीर में फ्री रेडिकल्स को बढ़ाते हैं. इसके इस्तेमाल से शरीर में सूजन और मोटापा भी बढ़ता है. दोबारा तेल में तली चीजों को खाने से शरीर में ट्रांस फैट तेजी से बढ़ता है जो अनहेल्दी होता है और इससे शरीर में अल्सर, ऐसिडिटी और पेट में जलन जैसी कई समस्याएं पैदा होती हैं. बीपी की समस्या भी बढ़ती है तो शरीर में सूजन भी आ सकती है.

कितनी बार उपयोग कर सकते हैं बचा कुकिंग ऑयल

भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण(एफएसएसएआई) सलाह देता है कि किसी भी प्रकार का कुकिंग ऑयल हो 2 बार से ज्यादा तलने के लिए इस्तेमाल न करें. इस ऑयल का इस्तेमाल आपने यदि 2 बार कर लिया है तो इसे फेंक दें. ऐसा इसलिए है क्योंकि बचे हुए तेल में टोटल पोलर कम्पाउंड 25 प्रतिशत से ज्यादा हो जाता है और यह खाने योग्य नहीं रह जाता. इस तेल का इस्तेमाल करने के बाद इसे ठंडा कर लें और इसके बाद इसे बारीक छन्नी से छान लें. इसके बाद उसमें मौजूद कण निकलने के बाद इसे एयरटाइट कंटेनर में स्टोर कर लें. इस तेल को जल्द से जल्द उपयोग कर लें लेकिन ध्यान रखें कि इसका उपयोग चीजें तलने के लिए 2 बार से ज्यादा इस्तेमाल नहीं करें. इस टिप्स को मानने से शरीर पर पड़ने वाले प्रभाव को कम किया जा सकता है. हेल्थ एक्सपर्ट की राय के अनुसार तलने के लिए इस्तेमाल किए गए तेल को फेंक देना सबसे अच्छा विकल्प है.

आईसीएमआर का सुझाव

इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च(आईसीएमआर) का कहना है कि आमतौर पर एक बार तेल में फ्राई करने के बाद उस तेल का उपयोग दूसरी बार फ्राई करने के लिए कतई नहीं करें. इस तेल का इस्तेमाल आप सब्जी जैसी चीजें बनाने में थोड़ा बहुत उपयोग कर सकते हैं और इस तेल का उपयोग एक या दो दिन में ही कर लेना बेहतर है. इस सुझाव के बाद सेहत पर कम असर पड़ता है.

ये भी पढ़ें:

सरसों का तेल खाने से कितना बढ़ता है कोलेस्ट्रॉल, इस तेल में खाना पकाया तो ऐसी होगी सेहत

शुद्ध देसी घी खाना अनहेल्दी? ग्लूकोज लेवल, इंसुलिन और फैट पर नया रिसर्च आंखें खोल देगा

देसी घी या सरसों तेल? किसका इस्तेमाल हेल्दी करेगा हार्ट, नसों से निकाल फेकेगा बैड कॉलेस्ट्रॉल

बाजार में तेल में तली चीजों का इस्तेमाल नहीं करें

बाजार में तेल में तली चीजों को खाने के लोग बड़े शौकीन होते हैं. गरमागरम पकोड़े हों या समोसे या कोई दूसरी चीज हर किसी का खाने का मन करने लगता है. एक्सपर्ट्स की राय है कि बाजार में तेल में तली चीजों को खाने से बचना चाहिए क्योंकि दुकानदार वहां एक तेल को कई महीनों तक इस्तेमाल करते हैं. बचे हुए तेल में नया तेल मिलाकर उसी में चीजें तलते हैं और ग्राहक उन्हें बड़े चाव से खाते हैं. बाजार में ऐसी चीजों को लंबे समय तक खाने से सेहत पर ज्यादा असर पड़ता है और लंबे समय तक उपयोग करने से खतरनाक बीमारियां हो जाती हैं.

(डिस्क्लेमर: यह लेख केवल सामान्य जानकारी के लिए है. यह किसी भी तरह से किसी दवा या इलाज का विकल्प नहीं है. ज्यादा जानकारी के लिए हमेशा अपने डॉक्टर से संपर्क करें)

Reusing Cooking Oil Health Effects : कढ़ाई में बचे हुए कुकिंग ऑयल का दोबारा इस्तेमाल आम तौर पर हर जगह होता है. बाजारों में पकोड़े, समोसे या दूसरी चीजों को तलने के लिए एक ही तेल का इस्तेमाल कई दिनों तक करते हैं और बचे हुए तेल में ही नया तेल मिला देते हैं. घर में भी इसका इस्तेमाल सामान्य तौर पर दोबारा चीजों को तलने या सब्जी बनाने या पराठों में इसका उपयोग कर उसे खत्म किया जाता है. इस बचे तेल का इस्तेमाल कई प्रकार से किया जा सकता है लेकिन खाने में दोबारा इस्तेमाल कई बीमारियों को जन्म भी देता है और इससे आपकी सेहत पर असर पड़ता है. वैसे तो एक्सपर्ट कहते हैं कि एक बार तलने के बाद बचे हुए तेल को फेंक दे तो बेहतर है लेकिन किचन के अलावा भी इसके कई उपयोग हैं.

बचा कुकिंग ऑयल कितना फायदेमंद

तली हुई चीजों को आमतौर पर हर आदमी बहुत पंसद करता है. बाजार और घर हर जगह लोग बड़े चाव से खाते हैं. डीप फ्राइड चीजें जैसे पूरी, समोसे,कचौरी तलने के लिए कढ़ाई में ज्यादा तेल लेना पड़ता है और यह बच भी जाता है. अब इस बचे तेल का क्या करें, जाहिर सी बात है कि लोग इनका दोबारा इस्तेमाल करते हैं. इस बचे तेल का उपयोग बार-बार चीजें तलने के लिए करना ठीक नहीं है.

SIDE EFFECTS REHEATING COOKING OIL
भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण ने तय की सीमा (ETV Bharat)
Polar compound limit fixed at 25 percent
पोलर कम्पाउंड की सीमा 25 प्रतिशत तय (ETV Bharat)

पोलर कम्पाउंड की सीमा 25 प्रतिशत तय

तेल के गर्म होने के बाद उसके पोलर कम्पाउंड की सीमा 20 से 25 प्रतिशत हो जाती है. ऐसे में तेल की गुणवत्ता कम हो जाती है और एफएसएसएआई ने पोलर कंपाउड की सीमा 25 प्रतिशत निर्धारित की है. यदि इस तेल का पोलर कंपाउड 25 प्रतिशत से ज्यादा हो जाता है तो फिर वनस्पति तेल का उपयोग नहीं किया जा सकता. वनस्पति तेल के पोलर कंपाउड को लेकर गजट नोटिफिकेशन भी जारी किया जा चुका है. एफएसएसएआई ऐसे तेल को फेंकने की सलाह देता है.

SERIOUS HEALTH PROBLEMS
सेहत पर कितना भारी बचा तेल (ETV Bharat)

सेहत पर कितना भारी बचा तेल

बचे कुकिंग ऑयल का लंबे समय तक इस्तेमाल सेहत पर भारी पड़ता है. यह तेल हार्ट अटैक, ब्रेन स्ट्रोक, कैंसर, डायबिटीज, लीवर की समस्या समेत कई बीमारियों को जन्म देता है. कुकिंग ऑयल के बार-बार इस्तेमाल और उसे रीहीट करने से इस ऑयल में टॉक्सिस पदार्थ बनने लगते हैं. ये शरीर में फ्री रेडिकल्स को बढ़ाते हैं. इसके इस्तेमाल से शरीर में सूजन और मोटापा भी बढ़ता है. दोबारा तेल में तली चीजों को खाने से शरीर में ट्रांस फैट तेजी से बढ़ता है जो अनहेल्दी होता है और इससे शरीर में अल्सर, ऐसिडिटी और पेट में जलन जैसी कई समस्याएं पैदा होती हैं. बीपी की समस्या भी बढ़ती है तो शरीर में सूजन भी आ सकती है.

कितनी बार उपयोग कर सकते हैं बचा कुकिंग ऑयल

भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण(एफएसएसएआई) सलाह देता है कि किसी भी प्रकार का कुकिंग ऑयल हो 2 बार से ज्यादा तलने के लिए इस्तेमाल न करें. इस ऑयल का इस्तेमाल आपने यदि 2 बार कर लिया है तो इसे फेंक दें. ऐसा इसलिए है क्योंकि बचे हुए तेल में टोटल पोलर कम्पाउंड 25 प्रतिशत से ज्यादा हो जाता है और यह खाने योग्य नहीं रह जाता. इस तेल का इस्तेमाल करने के बाद इसे ठंडा कर लें और इसके बाद इसे बारीक छन्नी से छान लें. इसके बाद उसमें मौजूद कण निकलने के बाद इसे एयरटाइट कंटेनर में स्टोर कर लें. इस तेल को जल्द से जल्द उपयोग कर लें लेकिन ध्यान रखें कि इसका उपयोग चीजें तलने के लिए 2 बार से ज्यादा इस्तेमाल नहीं करें. इस टिप्स को मानने से शरीर पर पड़ने वाले प्रभाव को कम किया जा सकता है. हेल्थ एक्सपर्ट की राय के अनुसार तलने के लिए इस्तेमाल किए गए तेल को फेंक देना सबसे अच्छा विकल्प है.

आईसीएमआर का सुझाव

इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च(आईसीएमआर) का कहना है कि आमतौर पर एक बार तेल में फ्राई करने के बाद उस तेल का उपयोग दूसरी बार फ्राई करने के लिए कतई नहीं करें. इस तेल का इस्तेमाल आप सब्जी जैसी चीजें बनाने में थोड़ा बहुत उपयोग कर सकते हैं और इस तेल का उपयोग एक या दो दिन में ही कर लेना बेहतर है. इस सुझाव के बाद सेहत पर कम असर पड़ता है.

ये भी पढ़ें:

सरसों का तेल खाने से कितना बढ़ता है कोलेस्ट्रॉल, इस तेल में खाना पकाया तो ऐसी होगी सेहत

शुद्ध देसी घी खाना अनहेल्दी? ग्लूकोज लेवल, इंसुलिन और फैट पर नया रिसर्च आंखें खोल देगा

देसी घी या सरसों तेल? किसका इस्तेमाल हेल्दी करेगा हार्ट, नसों से निकाल फेकेगा बैड कॉलेस्ट्रॉल

बाजार में तेल में तली चीजों का इस्तेमाल नहीं करें

बाजार में तेल में तली चीजों को खाने के लोग बड़े शौकीन होते हैं. गरमागरम पकोड़े हों या समोसे या कोई दूसरी चीज हर किसी का खाने का मन करने लगता है. एक्सपर्ट्स की राय है कि बाजार में तेल में तली चीजों को खाने से बचना चाहिए क्योंकि दुकानदार वहां एक तेल को कई महीनों तक इस्तेमाल करते हैं. बचे हुए तेल में नया तेल मिलाकर उसी में चीजें तलते हैं और ग्राहक उन्हें बड़े चाव से खाते हैं. बाजार में ऐसी चीजों को लंबे समय तक खाने से सेहत पर ज्यादा असर पड़ता है और लंबे समय तक उपयोग करने से खतरनाक बीमारियां हो जाती हैं.

(डिस्क्लेमर: यह लेख केवल सामान्य जानकारी के लिए है. यह किसी भी तरह से किसी दवा या इलाज का विकल्प नहीं है. ज्यादा जानकारी के लिए हमेशा अपने डॉक्टर से संपर्क करें)

Last Updated : Jul 24, 2024, 10:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.