ETV Bharat / health

शरीर पर मच्छर भगाने वाला तेल लगाने से पाएं छुटकारा, बच्चे-बुजुर्ग भी रहेंगे महफूज, नोट कर लें जादुई ट्रिक - mosquito repellent - MOSQUITO REPELLENT

Mosquito Repellent Oil: मॉस्किटो रेपेलेंट प्रोडक्ट केमिकल्स से तैयार किए जाते हैं. ऐसे में यह आपकी स्किन के लिए नुकसानदेह हो सकते हैं. खासकर बच्चों और बुजुर्गों के लिए.

mosquito repellent
मॉस्किटो रेपेलेंट को शरीर पर लगाए बिना मच्छरों से मिलेगा छुटकारा (Getty Images)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jul 12, 2024, 5:00 PM IST

नई दिल्ली: बारिश के मौसम में जगह-जगह पानी भर जाता है, जिसमें मच्छर पैदा होने लगते हैं और फिर उनका आतंक बढ़ जाता है. यह ही कारण है कि बरसात के सीजन में मच्छर डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया जैसी बीमारियां फैलने लगती हैं. ऐसे में मच्छरों से बचने के लिए लोग मॉस्किटो रेपेलेंट ऑयल या क्रीम का इस्तेमाल करते हैं.

इस समय बाजार में कई तरह के मॉस्किटो रेपलेंट और क्रीम उपलब्ध हैं. इन्हें अलग-अलग केमिकल्स का इस्तेमाल करके तैयार किया दाता है. इसलिए इन प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल सोच-समझकर करना चाहिए, क्योंकि इनसे आपकी स्किन को नुकसान पहुंच सकता है.

डर्मेटोलॉजिस्ट का कहना है कि मॉस्किटो रेपेलेंट प्रोडक्ट केमिकल्स से बनाए जाते हैं. इन कैमिकल्स की वजह से आपको मच्छर काटते नहीं है. चूंकि ज्यादातर मॉस्किटो रेपेलेंट प्रोडक्ट ऑयल और क्रीम के रूप में आते हैं. इसलिए लोग इन्हें अपनी बॉडी पर लगा लेते हैं. हालांकि, यह स्किन के लिए ठीक नहीं होते हैं. खासकर उन लोगों के लिए जिनकी स्किन सेंसिटिव होती है. ऐसे लोगों को मॉस्किटो रेपेलेंट ऑयल या क्रीम लगाने से बचना चाहिए.

एलर्जी और एक्जिमा की हो सकती है समस्या
एक्स्पर्ट का कहना है कि सेंसेटिव स्किन वाले लोगों को इससे एलर्जी और एक्जिमा की समस्या हो सकती है. अगर किसी शख्स को मॉस्किटो रेपेलेंट क्रीम या ऑयल लगाने से खुजली और रेडनेस की समस्या हो रही है, तो तुरंत इन चीजों का इस्तेमाल बंद कर देना चाहिए.

बच्चों के न लगाएं मॉस्किटो रेपेलेंट प्रोडक्ट
इसके अलावा बच्चों के भी मॉस्किटो रेपेलेंट क्रीम या ऑयल नहीं लगाना चाहिए क्योंकि बच्चों की स्किन बहुत सेंसिटिव और सॉफ्ट होती है. इससे उनकी स्किन को नुकसान हो सकता है. एक्स्पर्ट का कहना है कि बुजुर्गों की स्किन ड्राई होती है, इसलिए उन्हें भी इस चीजों के इस्तेमाल से बचना चाहिए.

कैसे करें मॉस्किटो रेपेलेंट प्रोडक्ट यूज?
बता दें कि मॉस्किटो रेपेलेंट को बच्चों और बुजुर्गों की स्किन के बजाय उनके कपड़ों पर लगाना चाहिए. इससे उनकी स्किन को भी नुकसान नहीं होगा और वे मच्छरों से भी सुरक्षित रहेंगे. बच्चे और बुजुर्ग भी नहीं बल्कि व्यस्क भी मॉस्किटो रेपेलेंट को कपड़े पर लगाकर खुद को मच्छरों के आतंक से बचा सकते हैं.

मच्छरों से कैसे करें बचाव?
बारिश के मौसम में मच्छरों से बचने के लिए सभी को फुल स्लीव वाले कपड़े पहनने चाहिए. इसके अलावा रात को सोते समय मच्छरदानी का इस्तेमाल करें. बरसात में ऐसी जगहों पर जाने से बचें, जहां ज्यादा मच्छर हों. मच्छरों से बचने के लिए कमरे में मॉस्किटो रेपेलेंट का उपयोग करें.

(डिस्कलेमर: इस वेबसाइट पर दी गई सभी स्वास्थ्य जानकारी, चिकित्सा युक्तियां और सुझाव सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं. बेहतर होगा कि इन पर अमल करने से पहले आप अपने निजी डॉक्टर की सलाह लें.)

यह भी पढ़ें- क्या आपको पता है मच्छर भगाने वाली मशीन कितनी बिजली खर्च करती है?

नई दिल्ली: बारिश के मौसम में जगह-जगह पानी भर जाता है, जिसमें मच्छर पैदा होने लगते हैं और फिर उनका आतंक बढ़ जाता है. यह ही कारण है कि बरसात के सीजन में मच्छर डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया जैसी बीमारियां फैलने लगती हैं. ऐसे में मच्छरों से बचने के लिए लोग मॉस्किटो रेपेलेंट ऑयल या क्रीम का इस्तेमाल करते हैं.

इस समय बाजार में कई तरह के मॉस्किटो रेपलेंट और क्रीम उपलब्ध हैं. इन्हें अलग-अलग केमिकल्स का इस्तेमाल करके तैयार किया दाता है. इसलिए इन प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल सोच-समझकर करना चाहिए, क्योंकि इनसे आपकी स्किन को नुकसान पहुंच सकता है.

डर्मेटोलॉजिस्ट का कहना है कि मॉस्किटो रेपेलेंट प्रोडक्ट केमिकल्स से बनाए जाते हैं. इन कैमिकल्स की वजह से आपको मच्छर काटते नहीं है. चूंकि ज्यादातर मॉस्किटो रेपेलेंट प्रोडक्ट ऑयल और क्रीम के रूप में आते हैं. इसलिए लोग इन्हें अपनी बॉडी पर लगा लेते हैं. हालांकि, यह स्किन के लिए ठीक नहीं होते हैं. खासकर उन लोगों के लिए जिनकी स्किन सेंसिटिव होती है. ऐसे लोगों को मॉस्किटो रेपेलेंट ऑयल या क्रीम लगाने से बचना चाहिए.

एलर्जी और एक्जिमा की हो सकती है समस्या
एक्स्पर्ट का कहना है कि सेंसेटिव स्किन वाले लोगों को इससे एलर्जी और एक्जिमा की समस्या हो सकती है. अगर किसी शख्स को मॉस्किटो रेपेलेंट क्रीम या ऑयल लगाने से खुजली और रेडनेस की समस्या हो रही है, तो तुरंत इन चीजों का इस्तेमाल बंद कर देना चाहिए.

बच्चों के न लगाएं मॉस्किटो रेपेलेंट प्रोडक्ट
इसके अलावा बच्चों के भी मॉस्किटो रेपेलेंट क्रीम या ऑयल नहीं लगाना चाहिए क्योंकि बच्चों की स्किन बहुत सेंसिटिव और सॉफ्ट होती है. इससे उनकी स्किन को नुकसान हो सकता है. एक्स्पर्ट का कहना है कि बुजुर्गों की स्किन ड्राई होती है, इसलिए उन्हें भी इस चीजों के इस्तेमाल से बचना चाहिए.

कैसे करें मॉस्किटो रेपेलेंट प्रोडक्ट यूज?
बता दें कि मॉस्किटो रेपेलेंट को बच्चों और बुजुर्गों की स्किन के बजाय उनके कपड़ों पर लगाना चाहिए. इससे उनकी स्किन को भी नुकसान नहीं होगा और वे मच्छरों से भी सुरक्षित रहेंगे. बच्चे और बुजुर्ग भी नहीं बल्कि व्यस्क भी मॉस्किटो रेपेलेंट को कपड़े पर लगाकर खुद को मच्छरों के आतंक से बचा सकते हैं.

मच्छरों से कैसे करें बचाव?
बारिश के मौसम में मच्छरों से बचने के लिए सभी को फुल स्लीव वाले कपड़े पहनने चाहिए. इसके अलावा रात को सोते समय मच्छरदानी का इस्तेमाल करें. बरसात में ऐसी जगहों पर जाने से बचें, जहां ज्यादा मच्छर हों. मच्छरों से बचने के लिए कमरे में मॉस्किटो रेपेलेंट का उपयोग करें.

(डिस्कलेमर: इस वेबसाइट पर दी गई सभी स्वास्थ्य जानकारी, चिकित्सा युक्तियां और सुझाव सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं. बेहतर होगा कि इन पर अमल करने से पहले आप अपने निजी डॉक्टर की सलाह लें.)

यह भी पढ़ें- क्या आपको पता है मच्छर भगाने वाली मशीन कितनी बिजली खर्च करती है?

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.