ETV Bharat / health

विश्व किडनी दिवस : जानलेवा हो सकते हैं किडनी रोग, समय से जांच व इलाज बेहद जरूरी - Kidney Problems ckd

World Kidney Day : किडनी स्वास्थ्य को लेकर लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से हर साल मार्च माह के दूसरे गुरुवार को विश्व किडनी दिवस मनाया जाता है. इस वर्ष World Kidney Day 14 March को मनाया जा रहा है.

World Kidney Day
विश्व किडनी दिवस
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Mar 13, 2024, 7:11 PM IST

Updated : Mar 13, 2024, 7:28 PM IST

हैदराबाद : अलग-अलग कारणों से पिछले कुछ सालों में किडनी संबंधी समस्याओं व रोगों के मामलों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. जानकार मानते हैं खराब लाइफस्टाइल, खाने पीने की खराब आदतें तथा मधुमेह, मोटापा, ह्रदय रोगों व कुछ अन्य कोमोरबीटी के बढ़ते मामलों सहित बहुत से ऐसे कारण हैं जो ना सिर्फ क्रोनिक Kidney disease बल्कि अन्य Kidney diseases व समस्याओं के बढ़ते कम या ज्यादा गंभीर मामलों का कारण बन रहे हैं. यहां चिंता की बात यह भी है कि कभी लक्षणों को लेकर अज्ञानता, कभी जांच व इलाज में देरी तो कभी स्वास्थ्य को लेकर लापरवाही जैसे कारणों के चलते गंभीर Kidney diseases या उनके कारण पीड़ित की जान जाने के मामलों में भी बढ़ोतरी देखी जा रही है.

Kidney diseases व अवस्थाओं के कारणों, लक्षणों तथा उनकी जांच व इलाज को लेकर लोगों में जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से हर साल मार्च माह के दूसरे गुरुवार को विश्व किडनी दिवस मनाया जाता है. इस वर्ष यह दिवस 14 मार्च को " सभी के लिए किडनी स्वास्थ्य - देखभाल और इष्टतम दवा अभ्यास के लिए समान पहुंच को आगे बढ़ाना है” थीम पर मनाया जा रहा है.

क्या कहते हैं आंकड़े
किडनी स्वास्थ से जुड़े संगठनों के आंकड़ों की माने तो दुनिया भर में लगभग 90 करोड़ से अधिक लोग किडनी से संबंधित कम या ज्यादा गंभीर बीमारी से पीड़ित हैं. वहीं प्रत्येक 10 में से एक वयस्क को Kidney की बीमारी होने का जोखिम है. यही नहीं Kidney diseases को दुनियाभर में स्वास्थ्य कारणों से होने वाली मृत्यु का 8वां प्रमुख कारण माना जाता है. उपलब्ध जानकारी के अनुसार वर्ष 2019 में वैश्विक स्तर पर लगभग 3.1 मिलियन से अधिक लोगों की मृत्यु किडनी संबंधी रोगों के कारण हुई थी. वहीं एक अन्य रिपोर्ट के अनुसार भारत में Kidney diseases के लगभग 80 लाख मरीज मौजूद हैं, तथा लगभग 2.2 लाख किडनी के नए मरीजों को हर साल डायलिसिस ( Dialysis ) की जरूरत पड़ती है.

पिछले साल शोध पत्रिका द लैंसेट में प्रकाशित इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च और पब्लिक हेल्थ फाउंडेशन ऑफ इंडिया के एक अध्ययन में किडनी रोगों (विशेषकर Chronic kidney disease - CKD को ) भारत में बीमारियों के कारण होने वाली मृत्यु का 16वां प्रमुख कारण बताया गया है. इस रिपोर्ट में आशंका जताई गई गई कि वर्ष 2040 तक भारत में Kidney Fail होना शीर्ष पांच बीमारियों में से एक हो सकता है.

क्या है किडनी का कार्य तथा क्रोनिक किडनी डिजीज
किडनी या गुर्दे हमारे शरीर में रक्त फिल्टर करने के साथ अपशिष्ट पदार्थों तथा शरीर से अतिरिक्त पानी को मूत्र के रूप में बाहर निकलने, लाल रक्त कोशिकाओं को बनाने में मदद करने तथा शरीर में महत्वपूर्ण खनिजों का संतुलन बनाए रखने सहित कई जरूरी कार्य करते हैं. यदि किसी कारण से Kidney सही तरह से काम करना बंद कर दे या कम कर दे तो ना सिर्फ शरीर में विषाक्तता बढ़ने का जोखिम बढ़ जाता है, बल्कि कई अन्य रोगों के होने का खतरा भी बढ़ जाता है.

Chronic kidney disease - CKD वह अवस्था है जिसमें Kidney धीरे-धीरे काम करना बंद कर देती है. हालांकि शुरुआत में इसके ज्यादा गंभीर लक्षण या प्रभाव नजर नहीं आते हैं लेकिन समय पर जांच व इलाज के अभाव में यह जानलेवा प्रभावों का कारण भी बन सकती है. इसके अलावा सीकेडी हृदय रोग तथा स्ट्रोक सहित कई गंभीर समस्याओं के ट्रिगर होने का कारण भी बन सकती है.

Chronic kidney disease किसी भी उम्र में विकसित हो सकती है. हालांकि समस्या के कारण के आधार पर लोगों में इसके लक्षण या प्रभाव कम या ज्यादा नजर आ सकते हैं लेकिन ऐसे लोग जो मधुमेह , उच्च रक्तचाप, ह्रदय रोग, मोटापा , किसी प्रकार के ऑटोइम्यून रोग, तथा कुछ विशेष गंभीर संक्रमणों के प्रभाव में हो तो उनमें CKD गंभीर प्रभावों का कारण बन सकती है. इसके अलावा ऐसे लोग जिनके परिवार में CKD या किडनी संबंधी रोगों का इतिहास हो उनमें भी यह समस्या नजर आ सकती है.

विश्व किडनी दिवस का उद्देश्य
गौरतलब है कि World Kidney Day वर्ल्ड किडनी अलायंस (इंटरनेशनल सोसायटी ऑफ नेफ्रोलॉजी तथा इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ किडनी फाउंडेशन्स) की एक पहल है जो किडनी रोग के उपचार में असमानताओं के बारे में जागरूकता बढ़ाने, किडनी रोग से प्रभावित हर व्यक्ति तक जरूरी उपचार पहुंचाने के लिए प्रयासों को बढ़ाने, तथा इस दिशा में लोगों के सहयोगात्मक प्रयासों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से मनाया जाता है.

इनके अलावा World Kidney Day के मुख्य उद्देश्यों में किडनी से जुड़े रोगों के लक्षणों, जांच व उपचार को लेकर लोगों में जागरूकता बढ़ाने के साथ ही इस दिशा में बेहतर स्वास्थ्य नीतियां बनाने व उन्हे लागू करने तथा बेहतर स्वास्थ्य सेवा वितरण प्रणाली को लागू करने जैसे मुद्दे भी शामिल हैं. World Kidney Day के अवसर पर दुनियाभर में विभिन्न प्रकार के जागरूकता कार्यक्रम जैसे गोष्ठियां व सेमीनार आदि आयोजित किए जाते हैं. इसके अलावा इस अवसर पर सामाजिक व व्यक्तिगत स्तर पर कई स्वास्थ्य संस्थाओं व चिकित्सकों के समूहों द्वारा चिकित्सा अभियान व जांच शिविर भी आयोजित किए जाते हैं. World Kidney Day , Chronic kidney disease , kidney disease . ckd

ये भी पढ़ें

World Kidney Day 2023 : स्वस्थ शरीर के लिए गुर्दे का स्वस्थ होना बेहद जरूरी

हैदराबाद : अलग-अलग कारणों से पिछले कुछ सालों में किडनी संबंधी समस्याओं व रोगों के मामलों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. जानकार मानते हैं खराब लाइफस्टाइल, खाने पीने की खराब आदतें तथा मधुमेह, मोटापा, ह्रदय रोगों व कुछ अन्य कोमोरबीटी के बढ़ते मामलों सहित बहुत से ऐसे कारण हैं जो ना सिर्फ क्रोनिक Kidney disease बल्कि अन्य Kidney diseases व समस्याओं के बढ़ते कम या ज्यादा गंभीर मामलों का कारण बन रहे हैं. यहां चिंता की बात यह भी है कि कभी लक्षणों को लेकर अज्ञानता, कभी जांच व इलाज में देरी तो कभी स्वास्थ्य को लेकर लापरवाही जैसे कारणों के चलते गंभीर Kidney diseases या उनके कारण पीड़ित की जान जाने के मामलों में भी बढ़ोतरी देखी जा रही है.

Kidney diseases व अवस्थाओं के कारणों, लक्षणों तथा उनकी जांच व इलाज को लेकर लोगों में जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से हर साल मार्च माह के दूसरे गुरुवार को विश्व किडनी दिवस मनाया जाता है. इस वर्ष यह दिवस 14 मार्च को " सभी के लिए किडनी स्वास्थ्य - देखभाल और इष्टतम दवा अभ्यास के लिए समान पहुंच को आगे बढ़ाना है” थीम पर मनाया जा रहा है.

क्या कहते हैं आंकड़े
किडनी स्वास्थ से जुड़े संगठनों के आंकड़ों की माने तो दुनिया भर में लगभग 90 करोड़ से अधिक लोग किडनी से संबंधित कम या ज्यादा गंभीर बीमारी से पीड़ित हैं. वहीं प्रत्येक 10 में से एक वयस्क को Kidney की बीमारी होने का जोखिम है. यही नहीं Kidney diseases को दुनियाभर में स्वास्थ्य कारणों से होने वाली मृत्यु का 8वां प्रमुख कारण माना जाता है. उपलब्ध जानकारी के अनुसार वर्ष 2019 में वैश्विक स्तर पर लगभग 3.1 मिलियन से अधिक लोगों की मृत्यु किडनी संबंधी रोगों के कारण हुई थी. वहीं एक अन्य रिपोर्ट के अनुसार भारत में Kidney diseases के लगभग 80 लाख मरीज मौजूद हैं, तथा लगभग 2.2 लाख किडनी के नए मरीजों को हर साल डायलिसिस ( Dialysis ) की जरूरत पड़ती है.

पिछले साल शोध पत्रिका द लैंसेट में प्रकाशित इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च और पब्लिक हेल्थ फाउंडेशन ऑफ इंडिया के एक अध्ययन में किडनी रोगों (विशेषकर Chronic kidney disease - CKD को ) भारत में बीमारियों के कारण होने वाली मृत्यु का 16वां प्रमुख कारण बताया गया है. इस रिपोर्ट में आशंका जताई गई गई कि वर्ष 2040 तक भारत में Kidney Fail होना शीर्ष पांच बीमारियों में से एक हो सकता है.

क्या है किडनी का कार्य तथा क्रोनिक किडनी डिजीज
किडनी या गुर्दे हमारे शरीर में रक्त फिल्टर करने के साथ अपशिष्ट पदार्थों तथा शरीर से अतिरिक्त पानी को मूत्र के रूप में बाहर निकलने, लाल रक्त कोशिकाओं को बनाने में मदद करने तथा शरीर में महत्वपूर्ण खनिजों का संतुलन बनाए रखने सहित कई जरूरी कार्य करते हैं. यदि किसी कारण से Kidney सही तरह से काम करना बंद कर दे या कम कर दे तो ना सिर्फ शरीर में विषाक्तता बढ़ने का जोखिम बढ़ जाता है, बल्कि कई अन्य रोगों के होने का खतरा भी बढ़ जाता है.

Chronic kidney disease - CKD वह अवस्था है जिसमें Kidney धीरे-धीरे काम करना बंद कर देती है. हालांकि शुरुआत में इसके ज्यादा गंभीर लक्षण या प्रभाव नजर नहीं आते हैं लेकिन समय पर जांच व इलाज के अभाव में यह जानलेवा प्रभावों का कारण भी बन सकती है. इसके अलावा सीकेडी हृदय रोग तथा स्ट्रोक सहित कई गंभीर समस्याओं के ट्रिगर होने का कारण भी बन सकती है.

Chronic kidney disease किसी भी उम्र में विकसित हो सकती है. हालांकि समस्या के कारण के आधार पर लोगों में इसके लक्षण या प्रभाव कम या ज्यादा नजर आ सकते हैं लेकिन ऐसे लोग जो मधुमेह , उच्च रक्तचाप, ह्रदय रोग, मोटापा , किसी प्रकार के ऑटोइम्यून रोग, तथा कुछ विशेष गंभीर संक्रमणों के प्रभाव में हो तो उनमें CKD गंभीर प्रभावों का कारण बन सकती है. इसके अलावा ऐसे लोग जिनके परिवार में CKD या किडनी संबंधी रोगों का इतिहास हो उनमें भी यह समस्या नजर आ सकती है.

विश्व किडनी दिवस का उद्देश्य
गौरतलब है कि World Kidney Day वर्ल्ड किडनी अलायंस (इंटरनेशनल सोसायटी ऑफ नेफ्रोलॉजी तथा इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ किडनी फाउंडेशन्स) की एक पहल है जो किडनी रोग के उपचार में असमानताओं के बारे में जागरूकता बढ़ाने, किडनी रोग से प्रभावित हर व्यक्ति तक जरूरी उपचार पहुंचाने के लिए प्रयासों को बढ़ाने, तथा इस दिशा में लोगों के सहयोगात्मक प्रयासों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से मनाया जाता है.

इनके अलावा World Kidney Day के मुख्य उद्देश्यों में किडनी से जुड़े रोगों के लक्षणों, जांच व उपचार को लेकर लोगों में जागरूकता बढ़ाने के साथ ही इस दिशा में बेहतर स्वास्थ्य नीतियां बनाने व उन्हे लागू करने तथा बेहतर स्वास्थ्य सेवा वितरण प्रणाली को लागू करने जैसे मुद्दे भी शामिल हैं. World Kidney Day के अवसर पर दुनियाभर में विभिन्न प्रकार के जागरूकता कार्यक्रम जैसे गोष्ठियां व सेमीनार आदि आयोजित किए जाते हैं. इसके अलावा इस अवसर पर सामाजिक व व्यक्तिगत स्तर पर कई स्वास्थ्य संस्थाओं व चिकित्सकों के समूहों द्वारा चिकित्सा अभियान व जांच शिविर भी आयोजित किए जाते हैं. World Kidney Day , Chronic kidney disease , kidney disease . ckd

ये भी पढ़ें

World Kidney Day 2023 : स्वस्थ शरीर के लिए गुर्दे का स्वस्थ होना बेहद जरूरी

Last Updated : Mar 13, 2024, 7:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.