हैदराबाद : बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर और उनके फैंस के लिए आज का दिन बेहद खास है. आज जाह्नवी कपूर अपना 27वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. इस मौके पर एक्ट्रेस को सेलेब्स और उनके फैंस की बधाईयां आना शुरू हो गया है. इस बीच जाह्नवी के फैंस को बड़ी गुडन्यूज भी मिली है. जाह्नवी कपूर लंबे अरसे से आरआरआर स्टार राम चरण की अपकमिंग फिल्म R16 से चर्चा में थी. जाह्नवी कपूर पहले ही आरआरआर स्टार जूनियर एनटीआर की फिल्म देवरा से टॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं. वहीं, आज एक्ट्रेस के बर्थडे पर यह कंफर्म हो गया है कि वह राम चरण की आरसी 16 में उनकी एक्ट्रेस बनेंगी.
राम चरण रोमांस करेंगी जाह्नवी कपूर
जी हां, फिल्म के मेकर्स वृद्धि सिनेमा ने आज 6 मार्च को जाह्नवी को बर्थडे विश कर उनकी एक तस्वीरे शेयर कर कंफर्म कर दिया है कि वह राम चरण के अपोजिट नजर आएंगी. आरसी 16 एक पैन इंडिया फिल्म है, जिसे बुची बाबू सना डायरेक्ट कर रहे हैं. फिल्म मैत्री मूवी मेकर्स के बैनर तले बन रही है. इस फिल्म की कहानी सुकुमार ने लिखी है. फिल्म में दिग्गज कंपोजर ए आर रहमान का म्यूजिक होगा. अभी फिल्म की रिलीज डेट और टाइटल आना बाकी है.
कब आएगी गेम चेंजर
बता दें, राम चरण इन दिनों अपनी फिल्म गेम चेंजर से चर्चा में हैं. हाल ही में फिल्म का हैदराबाद में लंबा शेड्यूल पूरा किया गया है. गेम चेंजर शंकर ने डायरेक्ट किया है और इस फिल्म की रिलीज डेट का बेसब्री से इंतजार है. वहीं, जाह्नवी कपूर को पिछली बार फिल्म बवाल में वरुण धवन के साथ देखा गया था.