मुंबई: भूमि पेडनेकर फिलहाल अपनी न्यूली रिलीज भक्षक की सफलता का आनंद ले रही हैं. यह फिल्म 9 फरवरी को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी और इसे दर्शकों से पॉजीटिव रिस्पॉन्स मिला है. एक जर्नलिस्ट के रुप में अपनी भूमिका के लिए भूमि को मिल रही प्रशंसा के बीच, एक्ट्रेस ने शाहरुख खान और गौरी खान सहित फिल्म की टीम को धन्यवाद देने के लिए सोशल मीडिया पर एक हार्दिक नोट लिखा.
भूमि ने थैंक्यू वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन लिखा, 'जब भक्षक शुरू की थी तब पुलकित ने कहा था देखना भूमि ये कहानी लोगों को कभी पीछे नहीं छोड़ पाएगी. इस फिल्म की शूटिंग ऐसे कई पलों से भरी थी जो मुझे आज भी याद आ जाते हैं. इन बच्चों के लिए हमारी 'कहानी' हकीकत थी. वे इतने छोटे थे कि उन्हें शायद यह भी नहीं पता था कि उनके साथ क्या हो रहा है. यही विचार हमें आगे बढ़ाता रहा. हमें भ्रष्टाचार से मुक्त और सही इरादों वाली फिल्म बनानी होगी. यह हिट या फ्लॉप से परे है. यह इस बारे में है कि जब आप इसे देखते हैं तो यह आप पर कितना गहरा प्रभाव डालती है.
आज हमने इसका असर महसूस किया है. चलो रुकें नहीं, अगर हमारी फिल्म ने आपको सोचने पर मजबूर किया है तो अगली बार जब कुछ बड़ा या छोटा अन्याय देखें तो जरुर उसके विरुद्घ खड़े हों और उसके खिलाफ लड़ें. हम सभी के अंदर एक वैशाली सिंह है. मैं अपनी पूरी टीम को इसके लिए धन्यवाद देती हूं और इस फिल्म को बनाने के लिए शाहरुख खान, गौरी खान को स्पेशल थैंक्यू. मुझे भक्षक का हिस्सा बनाने के लिए मैं हमेशा आपकी आभारी रहूंगी.