ETV Bharat / entertainment

WATCH: थिएटर में 'तेरी बातों में...' देख रहे दर्शकों को शाहिद कपूर ने दिया सरप्राइज, बोले- 'ये बेस्ट फीलिंग है...' - शाहिद कपूर इन थिएटर

Shahid Surprises Fans: बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर ने हाल ही में फैंस को अचानक थिएटर में जाकर सरप्राइज दे दिया जो शाहिद-कृति स्टारर तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया देख रहे थे.

Shahid kapoor
शाहिद कपूर
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Feb 15, 2024, 8:48 PM IST

मुंबई: किसी स्टार के फैंस के लिए सबसे खास पल वही होता है जब वह अपने फेवरेट सितारे से मिल ले और अगर ये मुलाकात अचानक हो तब तो सोने पे सुहागा. ऐसा ही हाल ही में हुआ जब शाहिद कपूर ने अचानक थिएटर में जाकर अपने फैंस को सरप्राइज दिया जब वे उनकी ही फिल्म तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया देख रहे थे. शाहिद को देखते ही पूरा थिएटर खुशी से झूम उठा और सब लोग शाहिद से मिलने के लिए अपनी-अपनी सीट छोड़कर उनकी ओर भागे. शाहिद ने भी सबसे मुलाकात की और फोटो लिए.

थिएटर में अचानक दिया सरप्राइज

सोशल मीडिया पर शाहिद का यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है. जिसमें स्क्रीन पर एक सीन चल रहा है इस सीन में शाहिद कृति से कहते हैं, 'सिफ्रा यह एक जोक था'. इस पर सिफ्रा जोर से हंस देती है. इस सीन पर पूरा थिएटर खिलखिलाकर हंस देता है और उसके बाद थिएटर में एंट्री होती है शाहिद कपूर की जिन्हें देखकर थिएटर में फिल्म एंजॉय कर रहे फैंस काफी खुश हो जाते हैं और शाहिद की ओर भागने लगते हैं, कुछ ही टाइम में थिएटर का माहौल पूरा बदल जाता है.

Shahid Kapoor
दर्शकों को शाहिद कपूर ने दिया सरप्राइज

सरप्राइज पाकर फैंस हुए खुश

शाहिद के इस सरप्राइज को पाकर थिएटर में बैठे फैंस काफी खुश हो गए. सबने शाहिद से मुलाकात की और उनके साथ फोटो ली. वहीं शाहिद भी सबके साथ गर्मजोशी से मिले और सबको फिल्म को इतना प्यार देने के लिए थैंक्यू बोला. वहीं शाहिद ने इस सरप्राइज को बेस्ट फीलिंग भी कहा.

तेरी बातों ने ऐसा उलझा जिया 9 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है और बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है. अब तक शाहिद-कृति स्टारर फिल्म ने वर्ल्डवाइड 80.01 करोड़ रूपये की कमाई कर ली है. इस फिल्म में कृति ने एक रोबोट का किरदार निभाया है जिसका नाम 'सिफ्रा' है. शाहिद-कृति के अलावा फिल्म में धर्मेंद्र, डिंपल कपाड़िया जैसे कलाकार भी खास रोल में हैं.

यह भी पढ़ें:

मुंबई: किसी स्टार के फैंस के लिए सबसे खास पल वही होता है जब वह अपने फेवरेट सितारे से मिल ले और अगर ये मुलाकात अचानक हो तब तो सोने पे सुहागा. ऐसा ही हाल ही में हुआ जब शाहिद कपूर ने अचानक थिएटर में जाकर अपने फैंस को सरप्राइज दिया जब वे उनकी ही फिल्म तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया देख रहे थे. शाहिद को देखते ही पूरा थिएटर खुशी से झूम उठा और सब लोग शाहिद से मिलने के लिए अपनी-अपनी सीट छोड़कर उनकी ओर भागे. शाहिद ने भी सबसे मुलाकात की और फोटो लिए.

थिएटर में अचानक दिया सरप्राइज

सोशल मीडिया पर शाहिद का यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है. जिसमें स्क्रीन पर एक सीन चल रहा है इस सीन में शाहिद कृति से कहते हैं, 'सिफ्रा यह एक जोक था'. इस पर सिफ्रा जोर से हंस देती है. इस सीन पर पूरा थिएटर खिलखिलाकर हंस देता है और उसके बाद थिएटर में एंट्री होती है शाहिद कपूर की जिन्हें देखकर थिएटर में फिल्म एंजॉय कर रहे फैंस काफी खुश हो जाते हैं और शाहिद की ओर भागने लगते हैं, कुछ ही टाइम में थिएटर का माहौल पूरा बदल जाता है.

Shahid Kapoor
दर्शकों को शाहिद कपूर ने दिया सरप्राइज

सरप्राइज पाकर फैंस हुए खुश

शाहिद के इस सरप्राइज को पाकर थिएटर में बैठे फैंस काफी खुश हो गए. सबने शाहिद से मुलाकात की और उनके साथ फोटो ली. वहीं शाहिद भी सबके साथ गर्मजोशी से मिले और सबको फिल्म को इतना प्यार देने के लिए थैंक्यू बोला. वहीं शाहिद ने इस सरप्राइज को बेस्ट फीलिंग भी कहा.

तेरी बातों ने ऐसा उलझा जिया 9 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है और बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है. अब तक शाहिद-कृति स्टारर फिल्म ने वर्ल्डवाइड 80.01 करोड़ रूपये की कमाई कर ली है. इस फिल्म में कृति ने एक रोबोट का किरदार निभाया है जिसका नाम 'सिफ्रा' है. शाहिद-कृति के अलावा फिल्म में धर्मेंद्र, डिंपल कपाड़िया जैसे कलाकार भी खास रोल में हैं.

यह भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.