मुंबई: कई सालों तक डेटिंग करने के बाद, बॉलीवुड के ब्यूटिफुल कपल रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी ने आखिरकार एक-दूसरे से शादी कर ली. दोनों ने 21 फरवरी को आईटीसी ग्रैंड साउथ गोवा में करीबी दोस्तों और परिवार के सदस्यों की मौजूदगी में शादी की. शादी के बाद कपल बतौर पति-पत्नी पहली बार पैपराजी के सामने आए. जिसके फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हैं.
पैप्स ने रकुल को कहा-भाभी जी
अपने फैंस को लंबे समय तक इंतजार कराने के बाद न्यूली वेड कपल आखिरकार पहली बार बतौर हसबैंड-वाइफ पैपाराजी के सामने आए. जहां पैपराजी ने उनेक फोटोज और वीडियो लिए. जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हैं. वीडियो बनाते वक्त जैकी ने पैप्स से कहा, 'अब तो मैम नहीं बुलाओगे ना, तब पैपराजी ने कहा बिल्कुल नहीं अब रकुल हमारी भाभी जी हैं'. उन्होंने कहा, 'फाइनली जैकी की दुल्हनिया'. शादी के लिए रकुल ने पिंक लहंगा चुना वहीं जैकी ने ऑफ व्हाईट शेरवानी पहनी. कपल शादी के जोड़े में काफी खूबसूरत लग रहे हैं. वहीं उन्होंने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट खूबसूरत तस्वीरें भी शेयर कीं जिनमें कपल काफी खूबसूरत लग रहे हैं.
ये सितारे हुए शादी में शामिल
रकुल और जैकी ने आनंद कारज और सिंधी रिती रिवाज से शादी की. आनंद कारज दोपहर में हुआ, जबकि सिंधी सेरेमनी शाम 7:30 बजे के आसपास संपन्न हुई. जिसमें बॉलीवुड की हस्तियों ने शिरकत की जिसमें अनन्या पांडे, आदित्य रॉय कपूर, शाहिद कपूर-मीरा राजपूत, वरुण धवन-नताशा, शिल्पा शेट्टी-राज कुंद्रा, आयुष्मान खुराना-ताहिरा कश्यप शामिल हैं. रकुल और जैकी ने शादी से पहले काफी समय तक डेट किया. उन्होंने अक्टूबर 2021 में अपने रिश्ते को ऑफिशियल किया था.