मुंबई : खूबसूरत एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह ने बीती 21 फरवरी को गोवा में एक्टर और प्रोड्यूसर जैकी भगनानी संग शादी कर अपना घर बसा लिया है. कपल ने गोवा की शानदार लोकेशन पर अपनी ड्रीमी वेडिंग को अंजाम दिया है. शादी के बाद रकुल ने अपनी शादी की तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर किया. रकुल-जैकी की शादी की खूबसूरत और यादगार तस्वीरों पर उनके फैंस और सेलेब्स ने जमकर प्यार लुटाया है. इतना ही नहीं पीएम मोदी ने भी कपल को शादी की ढेरों बधाई दीं. इसके बाद रकुल की अपने देवर संग भी एक तस्वीर सामने आई हैं. इस तस्वीर में रकुल को शॉर्ट्स जंपसूट में देखा गया.
वीडियो में देखें रकुल की ब्राइडल एंट्री
अब रकुल प्रीत सिंह की ब्राइड एंट्री का वीडियो सामने आया है. सोशल मीडिया पर रकुल की ब्राइडल एंट्री का वीडियो खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में रकुल प्रीत सिंह फूलों की गैलरी बीच अपने ही खूबसूरत अंदाज में शादी में एंट्री करती दिख रही हैं. बता दें, रकुल ने अपनी शादी का लहंगा डिजाइनर तरुण तहलानी से तैयार करवाया था. रकुल अपने बिग डे पर पिंक शादी के लहंगे में किसी अप्सरा से कम नहीं लग रही थीं.
हनीमून पर जाएंगे या नहीं ?
शादी के बाद कपल ने अभी तक वेडिंग रिसेप्शन के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है. कहा जा रहा था कि कपल 22 फरवरी को बी-टाउन सेलेब्स को वेडिंग रिसेप्शन देगा. खैर, अब कपल के हनीमून पर जाने की तैयारी है, लेकिन कहा जा रहा है कि रकुल और जैकी वर्क कमिटमेंट के चलते हनीमून पर नहीं जा पाएंगे.
ये भी पढ़ें : WATCH: सैकड़ों नहीं, हजारों घंटों में बनकर तैयार हुआ रकुल प्रीत सिंह की शादी का लहंगा, देखें खास झलक |