मुंबई: प्रियंका चोपड़ा इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती है. पर्सनल लाइफ हो या फिर प्रोफेशनल, एक्ट्रेस हर खास पल की झलक अपने फैंस के साथ शेयर करती है. ऐसे में वह प्यार के दिन को साझा ना करें, ऐसा हो नहीं सकता है. दो दिनों के बाद आज, 16 फरवरी को 'सिटाडेल' एक्ट्रेस ने अपने वैलेंटाइन डे सेलिब्रेशन की तस्वीरें और वीडियो पोस्ट की है. इस झलकियों ने फैंस का दिल जीत लिया है.
शुक्रवार को प्रियंका चोपड़ा ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर वैलेंटाइन डे सेलिब्रेशन की झलक साझा किया है. उन्होंने कैप्शन में लिखा है, 'माय फॉरएवर वैलेंटाइन. तुम्हारा दिल जो रास्ता जानता है उस ओर दौड़ो- रूमी.'
पहली तस्वीर में प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस को सेल्फी के लिए पोज देते हुए देखा जा सकता है. एक फोटो में कपल ने सेल्फी के लिए पोज दिया। एक अन्य में उनकी बेटी मालती की झलक देखी जा सकती है. नन्हीं प्रिंसेस ने रेड एंड व्हाइट कलर का प्यारा सा ड्रेस पहन रखा है.
प्रियंका ने निक के साथ एक पुरानी शादी की तस्वीर भी साझा की, जो उनकी शादी के स्पेशल मोमेंट का है. शादी के मंडप में जब वे वचन लेते हुए प्रियंका को देख रहे थे. प्रियंका चोपड़ा के इस पोस्ट पर उनके हैंडसम पति-हॉलीवुड सिंगर निक जोनस की प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने कमेंट सेक्शन में रेड हॉर्ट छोड़ा है. प्रियंका चोपड़ा के वर्क फ्रंट की बात करें तो वे 'हेड्स ऑफ स्टेट्स' में नजर आएंगी, जिसमें वे जॉन सीना और इदरीस एल्बा के साथ स्क्रीन स्पेस साझा करती नजर आएंगी.