मुंबई: ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा अपनी बेटी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं. फैंस भी मालती की इन तस्वीरों और वीडियो को खूब एंजॉय करते हैं. अब हाल ही में उन्होंने मालती की तस्वीरों और वीडियोज की सीरीज पोस्ट की, जिसमें मालती कीचड़ में खेलती हुई नजर आ रही हैं. उन्होंने तस्वीरें शेयर करने के साथ कैप्शन लिखा, 'प्रकृति का जादू, उसकी पहली हाइक, उसने हर चीज को छुआ, वह तब तक कूदती रही जब तक कि उसके घुटनों तक कीचड़ न हो जाए. उसे सच में पहली बार सब कुछ अनुभव करते हुए देखना.. बस उसकी जादुई धूल है जिसे वह हर दिन मेरे जीवन में छिड़कती है.
इसके पहले भी प्रियंका चोपड़ा ने बेटी मालती मैरी की एक पोस्ट शेयर की थी जिसका कैप्शन उन्होंने लिखा, 'क्या तुम मुझसे मजाक कर रहे हो, मालती मुझे रोज सरप्राइज करती है, निडर और सहज, हर चीज जानने में इच्छुक, अभी वह अकेले ही इस स्लाइड पर चढ़ गई और अपने पेट के बल नीचे उतरी. मुझे लगता है कि यह एक ऐसी तस्वीर होगी जिसे मैं उस दिन देखना हमेशा याद रखूंगी. खुद को इस पल की याद दिलाने के लिए. क्या आपके पास ऐसी कोई यादें हैं जिन्हें आप समय के साथ रोकना चाहते हैं? धन्यवाद रोवे और ग्रे, जन्मदिन की शुभकामनाएं, हमने सबसे ज्यादा मजा किया'.
प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास ने दिसंबर 2018 में शादी जोधपुर में शादी की थी और उन्होंने 2022 में मालती मैरी को सरोगेसी से जन्म दिया. वर्कफ्रंट की बात करें तो प्रियंका हाल ही में 'सिटाडेल' में दिखाई दी थी. वहीं अब वे जॉन सीना के साथ हैड्स ऑफ स्टेट में नजर आएंगी.