हैदराबाद: जन सेना लीडर पवन कल्याण ने अपने भाई और एक्टर चिरंजीवी से मुलाकात की. आंध्र प्रदेश विधानसभा चुनाव में गठबंधन की जीत के बाद उन्होंने कल दिल्ली में एनडीए गठबंधन की बैठक में हिस्सा लिया. जिसके बाद आज वे हैदराबाद लौट आए हैं. यहां पहुंच कर पवन कल्याण चिरंजीवी के घर आए इस जीत का हिस्सा बनने के लिए मेगा परिवार के सभी सदस्य चिरंगेवी के घर पहुंचे.
पवन कल्याण का हुआ जोरदार स्वागत
हैदराबाद लौटते ही चिरंजीवी के आवास पर आये पवन का जोरदार तरीके से स्वागत हुआ. पवन कल्याण उनकी पत्नी अन्ना लेझिनोवा और उनके बेटे अकीरा का मां अंजनादेवी ने गर्मजोशी से स्वागत किया. घर पहुंचते ही पवन कल्याण ने चिरंजीवी के पैर छुए, जिसके बाद उन्होंने केक काटा जिस पर 'हैट्स ऑफ टू कल्याण बाबू' लिखा था. घर पहुंचने पर पवन कल्याण का मेगा फैमिली ने जोरदार स्वागत किया. पवन को चिरंजीवी ने जीत का हार पहनाया वहीं पवन ने अपने बड़े भाई के पैर छूकर उनका आशीर्वाद लिया. जिसके बाद चिरंजीवी, रामचरण, पवन कल्याण ने फैमिली के साथ तस्वीरें लीं.
पवन कल्याण ने भारी मतों से हासिल की जीत
आंध्र प्रदेश के विधान सभा चुनाव में जेएसपी लीडर और साउथ सुपरस्टार पवन कल्याण ने पीथापुरम सीट पर जीत हासिल की है. उन्होंने वाईएसआरसीपी के उम्मीदवार वंगा गीता विश्वनाथ को भारी मतों से पराजित किया. आंध्र प्रदेश में पवन कल्याण की पार्टी जनसेना ने बीजेपी के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ा और लड़ राज्य की 21 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे.