मुंबई: बॉलीवुड की 'धक-धक गर्ल' के नाम से पहचानी जाने वाली एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित आज भी अपने फैंस के दिलों में राज करती हैं. भले ही अब वे कम फिल्में करती हों लेकिन उनकी पर्सनल लाइफ से जुड़े हर एक अपडेट का फैंस बेसब्री से इंतजार करते हैं. हाल ही में उन्होंने अपने बेटे अरिन के 21वें बर्थडे पर एक खूबसूरत वीडियो शेयर किया. जिसमें अरिन के बचपन से लेकर अब तक के फोटोज और कुछ खास मेमोरीज शामिल हैं. वीडियो शेयर करते हुए माधुरी ने कैप्शन लिखा, '21वां जन्मदिन मुबारक हो, अरिन, आप जो भी हैं उस पर मुझे बहुत गर्व है और मैं आपको लाइफ में आगे बढ़ते हुए देखने के लिए एक्साइटेड हूं'.
माधुरी दीक्षित ने 17 अक्टूबर 1999 को डॉ. श्रीराम नेने से शादी की और उन्होंने 2003 में अपने बड़े बेटे अरिन का दुनिया में वेलकम किया. 17 मार्च को, माधुरी दीक्षित ने अपने पति डॉ. श्रीराम नेने के साथ उनके बड़े बेटे अरिन नेने को उनके 21वें जन्मदिन पर शुभकामनाएं देने के लिए खूबसूरत तस्वीरों का वीडियो शेयर किया. उन्होंने अपने फैंस के लिए एक कोलाज पेश किया जिसमें बर्थडे बॉय, उनके पति श्रीराम नेने और खुद की कई पुरानी तस्वीरें हैं.
बर्थडे पोस्ट पर फैन्स ने भी रिएक्शन दिया. एक ने लिखा, 'मुझे वह खबर याद है जब अरिन का जन्म हुआ था. अब वह काफी बड़ा हो गया है साल कितनी जल्दी बीत जाते हैं. एक अन्य ने कमेंट किया, 'हैप्पी बर्थडे अरिन, गॉड ब्लेस यू'. हाल ही में माधुरी दीक्षित अपने पति के साथ होली पार्टी में शिरकत करती नजर आईं. इस पार्टी का आयोजन मुंबई में ईशा अंबानी ने किया था. इस कपल ने 'शेप ऑफ यू' के सिंगर एड शीरन के लिए फराह खान द्वारा आयोजित एक पार्टी में भी हिस्सा लिया.