मुंबई : बॉलीवुड की परम सुंदरी कृति सेनन की साल 2024 की पहली फिल्म तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया कल 9 फरवरी को रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म में कृति सेनन के एक्टर शाहिद कपूर के अपोजिट देखा जाएगा. फिल्म कल वर्ल्डवाइड रिलीज होने जा रही है. इससे पहले आज 8 फरवरी को कृति सेनन ने मुंबई स्थित सिद्धिविनायक मंदिर में जाकर बप्पा का आशीर्वाद लिया और अपनी फिल्म के हिट होने की कामना की.
यहां, कृति को चकाचक पीले रंग के सूट में देखा जा रहा है. एक्ट्रेस अकेली हैं. शाहिद कपूर एक्ट्रेस के साथ सिद्धिविनायक मंदिर नहीं आए हैं. वहीं, शाहिद कपूर ने एक वीडियो में बताय था कि उनकी फिल्म तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया की प्रमोशन खत्म हो चुकी है. बता दें, कृति सेनन अपनी हर फिल्म से पहले मंदिर में माथा टेकने जरूर जाती हैं. इससे पहले वह फिल्म शहजादा और आदिपुरुष के लिए मंदिर गई थीं.
तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया के बारे में
तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया को अमित जोशी और अराधना शाह ने मिलकर लिखा और फिर इसे डायरेक्ट भी किया है. यह इस जोड़ी की पहली डायरेक्शनल डेब्यू फिल्म है. वहीं, पहली बार सिल्वर स्क्रीन पर शाहिद कपूर और कृति सेनन की जोड़ी देखने को मिलेगी. फिल्म की एडवांस बुकिंग जारी है और इसके आंकड़े बता रहे हैं कि फिल्म पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन करने जा रही है.
बता दें, फिल्म वैलेंटाइन डे (प्यारभरे दिनों) के मौके पर रिलीज हो रही है. ऐसे में नौजवान कपल इस साइंस फिक्शन लव-रोमांटिक फिल्म को देखने के लिए दौड़ेंगे. यही कारण है कि फिल्म की कई बार रिलीज डेट आगे खिसकने के बाद इसे वैलेंटाइन डे वीक में रिलीज होने का मौका मिला है.