मुंबई: करण जौहर, जिन्होंने लंबे समय के बाद 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' के साथ बड़े पर्दे पर वापसी की, आज, 7 फरवरी को अपने दोनों का बच्चों का जन्मदिन मनाया है. उन्होंने बर्थडे पार्टी से कुछ खास झलकियां साझा की है. साथ एक स्पेशल नोट के साथ अपनी मां का शुक्रिया अदा किया है.
बुधवार को, करण जौहर ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर अपने बच्चों के बर्थडे पार्टी की तस्वीरें शेयर की है और कैप्शन में लिखा है, 'मेरे लाइफ के सनसाइन (x2) को जन्मदिन की शुभकामनाएं. आप दोनों के आने से मेरी जिंदगी हमेशा के लिए बेहतरी के लिए बदल गई है, आपकी नासमझ और मनमोहक हंसी, मेरे प्रति बेदाग साहस और निश्चित रूप से- दुनिया को देने के लिए ढेर सारा प्यार. ग्रोअप बट नेवर चेंज'.
इस नोट में फिल्म मेकर ने थैंक्यू नोट को भी ए़ड किया है. उन्होंने लिखा है, 'और मेरी मा को धन्यवाद, जो हमेशा हमारे परिवार की ताकत हैं और यश और रूही के लिए मां समान हैं. लव यू फॉरएवर मॉम'. अपने बच्चों के लिए करण ने चॉकलेट फैक्ट्री का थीम रखा था. पहली तस्वीर में करण को अपने दोनों बच्चों के साथ कैमरे के लिए पोज देते हुए देखा जा सकता है. वहीं, दूसरी में वे अपनी फैमिली के साथ नजर आ रहे हैं. तीसरी तस्वीर में करण की मां और बच्चों को एक साथ नजर आ रहे हैं. पोस्ट के ऑखिरी में एक शॉर्ट क्लिप एड किया गया है, जो बच्चों के पार्टी में एक शख्स को करतब दिखाते नजर आ रहे हैं.
करण जौहर के बच्चों के बर्थडे पार्टी में शाहरुख खान-गौरी खान और उनके बेटे अबराम, नेहा धूपिया-अंगद बेदी और उनके बच्चों समेत कई सेलेब्स शामिल हुए थे. बता दें कि करण जुड़वां बच्चों यश और रूही के सिंगल पेरेंट हैं, उन्होंने 2017 में सरोगेसी के जरिए उनका स्वागत किया था.