ETV Bharat / entertainment

WATCH : इफ्तार पार्टी में परवान चढ़ा अरबाज-शूरा का इश्क, भरी महफिल में खाया एक-दूजे का झूठा - Arbaaz Khan and Shura khan - ARBAAZ KHAN AND SHURA KHAN

Arbaaz Khan and Shura khan : अरबाज खान को अपनी पत्नी शूरा खान के साथ इफ्तार पार्टी में देखा गया. कपल को मुंबई के एक रेस्टोरेंट में देखा गया.

Arbaaz Khan and Shura khan
Arbaaz Khan and Shura khan
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Apr 3, 2024, 9:38 AM IST

मुंबई: बॉलीवुड का चर्चित कपल अरबाज खान अपनी नई नवेली पत्नी शूरा खान के साथ इफ्तार पार्टी में नजर आए. कपल ने अपने गेस्ट के बीच बैठकर साथ में इफ्तार पार्टी का स्वाद लिया. इस दौरान कपल के बीच कॉजी और केयरिंग मोमेंट भी देखने को मिले. इफ्तार पार्टी की सेज पर अरबाज और शूरा एक-दूजे का काफी ध्यान रखते नजर आए. कभी शूरा अपने स्टार हसबैंड के प्रति प्यार जताती दिखीं तो कभी अरबाज पत्नी का ध्यान रखते दिखे.

इफ्तार पार्टी की शान बने

बता दें, इस इफ्तार पार्टी में कई स्टार्स ने दस्तक दी थी. यहां रवीना टंडन भी नजर आई थीं. वहीं, बात करें बॉलीवुड के न्यू कपल अरबाज खान और शूरा खान की तो इफ्तार पार्टी की शान यही कपल था. शूरा लड्डू पीला कलर शरारा सेट में इस पार्टी मं पहुंची थी तो वहीं, अरबाज खान को स्काई शर्ट पर ब्लैक पैंट में देखा गया है.

रवीना टंडन भी आई पार्टी में

वीडियो में देख सकते हैं कि कपल ने एक-दूजे का झूठा खाया और फिर शूरा ने अरबाज खान के मुंह को साफ किया. वहीं, यह कपल भीड़ का शिकार हुआ और जैसे तैसे अरबाज खान अपनी लेडी लव को भीड़ से बचाकर निकालकर गए. वहीं, इस इफ्तार पार्टी में रवीना टंडन गेस्ट बनकर आई थीं, जब पैप्स ने उनसे सवाल किया तो एक्ट्रेस ने कहा मैं तो बस यहां खाने आई हूं. बता दें, रवीना टंडन को अरबाज खान की फिल्म पटना शुक्ला में लीड रोल में देखा जा रहा है.

बता दें, अरबाज खान ने बीती 24 दिसंबर 2023 में शूरा खान से निकाह किया था. अरबाज-शूरा के निकाह में पूरा खान परिवार खुशी-खुशी शामिल हुआ था.

ये भी पढ़ें : अरबाज खान ने 'पटना शुक्ला' और '12th फेल' को किया कंपेयर, बोले- हमें कुछ अलग करने...


मुंबई: बॉलीवुड का चर्चित कपल अरबाज खान अपनी नई नवेली पत्नी शूरा खान के साथ इफ्तार पार्टी में नजर आए. कपल ने अपने गेस्ट के बीच बैठकर साथ में इफ्तार पार्टी का स्वाद लिया. इस दौरान कपल के बीच कॉजी और केयरिंग मोमेंट भी देखने को मिले. इफ्तार पार्टी की सेज पर अरबाज और शूरा एक-दूजे का काफी ध्यान रखते नजर आए. कभी शूरा अपने स्टार हसबैंड के प्रति प्यार जताती दिखीं तो कभी अरबाज पत्नी का ध्यान रखते दिखे.

इफ्तार पार्टी की शान बने

बता दें, इस इफ्तार पार्टी में कई स्टार्स ने दस्तक दी थी. यहां रवीना टंडन भी नजर आई थीं. वहीं, बात करें बॉलीवुड के न्यू कपल अरबाज खान और शूरा खान की तो इफ्तार पार्टी की शान यही कपल था. शूरा लड्डू पीला कलर शरारा सेट में इस पार्टी मं पहुंची थी तो वहीं, अरबाज खान को स्काई शर्ट पर ब्लैक पैंट में देखा गया है.

रवीना टंडन भी आई पार्टी में

वीडियो में देख सकते हैं कि कपल ने एक-दूजे का झूठा खाया और फिर शूरा ने अरबाज खान के मुंह को साफ किया. वहीं, यह कपल भीड़ का शिकार हुआ और जैसे तैसे अरबाज खान अपनी लेडी लव को भीड़ से बचाकर निकालकर गए. वहीं, इस इफ्तार पार्टी में रवीना टंडन गेस्ट बनकर आई थीं, जब पैप्स ने उनसे सवाल किया तो एक्ट्रेस ने कहा मैं तो बस यहां खाने आई हूं. बता दें, रवीना टंडन को अरबाज खान की फिल्म पटना शुक्ला में लीड रोल में देखा जा रहा है.

बता दें, अरबाज खान ने बीती 24 दिसंबर 2023 में शूरा खान से निकाह किया था. अरबाज-शूरा के निकाह में पूरा खान परिवार खुशी-खुशी शामिल हुआ था.

ये भी पढ़ें : अरबाज खान ने 'पटना शुक्ला' और '12th फेल' को किया कंपेयर, बोले- हमें कुछ अलग करने...


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.