पणजी : रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी की आज 21 फरवरी को सिख रीति-रिवाज (आनंद कारज) से शादी हो चुकी है. वहीं, अब कपल की सिंधी रीति-रिवाज से शादी हो रही है और इसके बाद कपल सात फेरे लेने जा रहा है और फिर ग्रैंड पार्टी होगी. वहीं, रकुल जैकी की शादी के बीच शाहिद कपूर अपनी पत्नी मीरा और आदित्य रॉय कपूर अपनी रूमर्ड गर्लफ्रेंड अनन्या पांडे संग गोवा पहुंच चुकी हैं. वहीं, वरुण धवन अपनी प्रेग्नेंट पत्नी नताशा दलाल को मुंबई वापस लेकर आ चुके हैं.
एक साथ शादी में गए आदित्य-अनन्या
इधर, आज 21 फरवरी को आदित्य रॉय कपूर अपनी रूमर्ड गर्लफ्रेंड अनन्या पांडे और शाहिद कपूर अपनी पत्नी संग गोवा के लिए रवाना होते समय मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए थे. दोनों ही जोड़े कैजुअल लुक में स्पॉट हुए थे. वहीं, गोवा पहुंचते ही आदित्य-अनन्या संग एक फैन ने उनके साथ सेल्फी ली. आदित्य-अनन्या को साथ में एक ही कार में स्पॉट किय गया है. इधर, शाहिद कपूर को डेनिम जींस पर व्हाइट टी-शर्ट और क्रीम रंग की जैकेट पहने देखा जा रहा है और मीरा फ्लोरल जंपसूट में बेहद सुंदर नजर आईं.
शादी में पहुंचे ये स्टार्स
बता दें, अब रकुल-जैकी शादी करने के बाद शादी में पहुंचे सभी स्टार गेस्ट के साथ ग्रैंड पार्टी करेगा. बता दें, रकुल-जैकी की शादी में अर्जुन कपूर, भूमि पेडनेकर, शिल्पा शेट्टी, राज कुंद्रा, कुणाल रावल, अर्पिता मेहता, डेविड धवन, रोहित धवन, रितेश देशमुख, जेलेनिया डिसूजा, ईशा देओल शादी में मौजूद हैं.
ये भी पढ़ें : WATCH: एक-दूजे के हुए रकुल प्रीत-जैकी भगनानी, आनंद कारज सेरेमनी के बाद वापस लौटे वरुण-नताशा |