- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
पटना: भोजपुरी सिने इंडस्ट्री के फिटनेस आइकॉन विक्रांत सिंह राजपूत और भोजपुरी की मशहूर एक्ट्रेस यामिनी सिंह का फिल्म ससुराल का गुलाम का ट्रेलर आउट हो गया है. फिल्म का ट्रेलर आज सुबह B4U भोजपुरी से रिलीज किया गया है जो 4 मिनट 26 सेकंड का है. इस फिल्म का निर्माण B4U मोशन पिक्चर के द्वारा हाई आईक्यू एंटरटेनमेंट एलएलपी के बैनर से किया गया है. फिल्म के निर्माता संदीप सिंह और अरविंद अग्रवाल है जबकि निर्देशक इश्तियाक शेख बंटी है, जिन्होंने बताया कि फिल्म जल्द ही रिलीज होगी.
घर जमाई बनेंगे विक्रांत सिंह राजपूत: बात करें फिल्म ससुराल का गुलाम के कहानी की तो ट्रेलर से मालूम पड़ता है कि यह एक ऐसे बेटे की कहानी है जिसे माता-पिता ने अपने जीवन के संघर्षों से बड़ा किया और यह ख्वाब देखा कि वह उसके बुढ़ापे का सहारा बनेगा.हालांकि बेटा बड़ा होने के साथ-साथ स्टेटस की चका-चौंध में अपने माता-पिता और बहन को ही भूल जाता है और शादी एक बड़े घराने में करता है, जहां वह घर जमाई बन जाता है.
यामिनी सिंह के साथ जम रही है जोड़ी: इस फिल्म कि स्टोरी लाइन बेटा जब घर जमाई बन जाता है तो वियोग में माता और पिता पूरा परिवार रहता है. फिल्म का डायलॉग और संगीत भी फिल्म की कहानी को सपोर्ट करते हैं. फिल्म में विक्रांत सिंह राजपूत और यामिनी सिंह के साथ सभी कलाकारों ने बेहतरीन काम किया है.
"यह फिल्म आज के समाज की हकीकत है. इस किरदार को जीवंत करने में हमने बेहद मेहनत किया है. उम्मीद है कि लोगों को हमारी यह फिल्म पसंद आएगी. ऐसी फिल्में भोजपुरी के ग्राफ को बढ़ाने वाली हैं और इसके लिए मैं तत्पर हूं."- विक्रांत सिंह राजपूत, एक्टर
ये कलाकार भी आएंगे नजर: बता दें कि ससुराल का गुलाम में विक्रांत सिंह और यामिनी सिंह के साथ रजनीश झा, अनीता रावत, अमित शुक्ला, श्वेता वर्मा, विद्या सिंह, केके गोस्वामी, राकेश बाबू, दीपिका सिंह और आशुतोष मुख्य भूमिका में है जबकि बाल कलाकार के रूप में मास्टर श्रेयांश यादव ढोलू नजर आ रहे हैं. वहीं इस फिल्म की कहानी अरविंद तिवारी ने लिखी जबकि संगीतकार ओम झा और गीतकार अरविंद तिवारी के साथ प्यारेलाल यादव हैं.