ETV Bharat / entertainment

बिना पत्नी कैटरीना कैफ के बप्पा के दर्शन करने पहुंचे विक्की कौशल, कॉप फैन ने एक्टर संग ली सेल्फी - Vicky Kaushal - VICKY KAUSHAL

Vicky Kaushal Visits Lalbaugcha Raja: विक्की कौशल बिना पत्नी कैटरीना कैफ के यहां लालबागचा के बप्पा के दर्शन करने पहुंचे. यहां उनकी मुलाकात इस एक्ट्रेस से हुई.

Vicky Kaushal Visits Lalbaugcha Raja
विक्की कौशल (ANI)
author img

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Sep 12, 2024, 1:04 PM IST

मुंबई : विक्की कौशल मुंबई के 'लाल बाग चा राजा' गणपति बप्पा के दर्शन करने पहुंचे हैं. विक्की कौशल से पहले कई स्टार्स यहां आकर बप्पा का आशीर्वाद लेकर जा चुके हैं. इसमें रणबीर कपूर अपनी फैमिली के साथ बप्पा के दर्शन करने आए थे. अब विक्की कौशल को बप्पा का आशीर्वाद लेते देखा जा रहा है. विक्की कौशल संग यहां एक फैन ने सेल्फी भी ली. विक्की कौशल बप्पा के दर्शन करने अकेले पहुंचे हैं. विक्की के साथ उनकी पत्नी कैटरीना कैफ कहीं भी नहीं दिख रही हैं.

विक्की कौशल (ANI VIDEO)

विक्की कौशल व्हाइट शर्ट और जींस पहनकर बप्पा के दर्शन करने आए हैं. विक्की ने मंदिर में दर्शन कर ही रहे होते हैं कि इतने में एक सिपाही फैन उनके पास आता है और सेल्फी लेता है. विक्की कौशल भी अपने इस कॉप फैन संग खुशी-खुशी सेल्फी देते हैं. इस बीच एक दूसरे वायरल वीडियो में विक्की कौशल की मुलाकात ईशा देओल से होती है और दोनों बीच सड़क फैन के बीच बार करते दिख रहे हैं.

विक्की कौशल के फिल्मी वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्हें मौजूदा साल में फिल्म बैड न्यूज में देखा गया था. इस फिल्म में उनके साथ एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी और पंजाबी स्टार एमी वर्क लीड रोल में दिखे थे. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा बिजनेस किया था. यह एक कॉमेडी फिल्म थी, जिसमें तृप्ति डिमरी को दो बॉयफ्रेंड की मां बनते दिखाया गया है. विक्की की अगली फिल्म छावा है.

छावा एक हिस्टोरिकल पीरियड ड्रामा फिल्म है. छावा में विक्की कौशल छत्रपति संभाजी महाराज के रोल में होंगे और फिल्म साउथ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना उनकी पत्नी येसुबाई के रोल में होंगी. फिल्म छावा मौजूदा साल की 6 दिसंबर को रिलीज होगी. इस दिन साउथ सिनेमा की मोस्ट अवेटेड अल्लू अर्जुन स्टारर फिल्म पुष्पा 2 द रूल रिलीज होने जा रही है.

ये भी पढ़ें :

'छावा' के टीजर में पति विक्की कौशल की दहाड़ देख हिलीं कैटरीना कैफ, बोलीं- Raw Brutal and Glorious - Katrina kaif Chhaava Teaser

WATCH: विक्की-कैटरीना डायरेक्टर जोया अख्तर के घर के स्पॉट, पैप्स को देख शरमाती दिखीं 'शीला' - Vicky Kaushal Katrina Kaif


विक्की कौशल से हो गई थी भारी मिस्टेक, बोले- 'स्त्री' ठुकरा कर आज भी पछता रहा हूं - Vicky Kaushal Stree


ABOUT THE AUTHOR

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.