हैदराबाद: साउथ मेगास्टार रजनीकांत की 'वेट्टैयन' 10 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है. फिल्म का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. हाल ही में रिलीज हुए ट्रेलर ने भी वेट्टैयन के लिए एक्साइटमेंट बढ़ा दी है. यह रजनीकांत की 170वीं फिल्म है. रिलीज से पहले आइए जानते हैं वेट्टैयन ने एडवांस बुकिंग में कितनी कमाई कर ली है.
वेट्टैयन की फर्स्ट डे की कमाई
रजनीकांत की 'वेट्टैयन द हंटर' में एक पुलिस ऑफिसर और अमिताभ बच्चन वकील के रोल में नजर आएंगे. पिछले 24 घंटे में फिल्म की एडवांस बुकिंग में तेजी देखी गई. वेट्टैयन ने अब तक तमिल बेल्ट में 9.6 करोड़, तेलुगु में 68.92 लाख और हिंदी में 79 हजार कमाई की है यानि तीनों बेल्ट को मिलाकर फिल्म 10.37 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी है. इसी के साथ फिल्म के 52 हजार से ज्यादा टिकट्स बिक चुके हैं.
Superstar #Rajinikanth's #Vettaiyan Worldwide Pre-Release Theatrical Business Detailshttps://t.co/cxotf0ZcdQ
— Sacnilk Entertainment (@SacnilkEntmt) October 9, 2024
इतनी टिकट्स हुईं सेल
फिल्म ने तमिलनाडु में 6 हजार शो के साथ 48 हजार से ज्यादा टिकट्स से सेल की हैं. वहीं तेलुगु में 1625 शो के साथ 46 हजार से ज्यादा टिकट्स बेची हैं. इसने चेन्नई में 973 स्क्रीनिंग से 3.21 करोड़ का कलेक्शन भी किया है. इसी तरह बेंगलुरु में भी फिल्म ने टिकट बुकिंग में 2 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया है. मेकर्स उम्मीद कर रहे हैं कि फिल्म की रिलीज के बाद कलेक्शन बढ़ेगा.
एडवांस बुकिंग में वेट्टैयन, जेलर से पीछे
वेट्टैयन ब्लॉकबस्टर जेलर के बाद रजनीकांत की फर्स्ट सोलो रिलीज है. सभी की निगाहें इस बात पर होंगी कि नई रिलीज जेलर से आगे निकल पाती है या नहीं. जिसने पिछले साल अगस्त में दुनिया भर में 600 करोड़ से अधिक की कमाई की थी जेलर ने भारत में अपने पहले दिन 8.77 लाख टिकट बेचकर ₹18 करोड़ से ज्यादा की कमाई की. वहीं वेट्टैयन ने 10 करोड़ कमाए. देखना दिलचस्प होगी कि यह बॉक्स ऑफिस पर क्या कमाल दिखाती है क्योंकि घरेलू बॉक्स ऑफिस पर जेलर का पहले दिन का कलेक्शन ₹56.6 करोड़ था.
'वेट्टैयन' रजनीकांत की 170वीं फिल्म भी है. इस फिल्म की शूटिंग चेन्नई के अलावा हैदराबाद, मुंबई और तिरुवनंतपुरम समेत भारत की कई खूबसूरत जगहों पर की गई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म को 160 करोड़ रुपये के बजट के साथ बनाया गया है. यह फिल्म इस साल की सबसे बड़ी रिलीज में से एक होने वाली है. फिल्म में रजनीकांत के साथ बॉलीवुड मेगास्टार अमिताभ बच्चन भी अहम भूमिका में नजर आएंगे. इनके अलावा राणा दग्गुबाती, फहद फासिल, मंजू वारियर, रितिका सिंह, रोहिणी, दुशरा विजयन, राव रमेश और रमेश थिलक जैसे कलाकार भी फिल्म में शामिल है. फिल्म के प्रोमो और ट्रेलर को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है और उम्मीद है कि फिल्म को भी दर्शक उतना ही प्यार देने वाले हैं.