हैदराबाद: रजनीकांत की आगामी एक्शन ड्रामा फिल्म 'वेट्टैयन' सिनेमाघरों में धमाल मचाने के लिए तैयार है. दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली 'वेट्टैयन' का ट्रेलर कल, 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के मौके पर रिलीज होने जा रहा है. ट्रेलर जारी करने से पहले मेकर्स ने फिल्म की एडवांस बुकिंग के लिए टिकट काउंटर की खिड़की खोल दी हैं.
फ्रांस में 'वेट्टैयन' के एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है. लाइका प्रोडक्शंस हाउस ने बीते मंगलवार 30 सितंबर को इंस्टाग्राम पर फिल्म से रजनीकांत और अमिताभ बच्चन का पोस्टर जारी किया है और कैप्शन में फिल्म की एडवांस बुकिंग के बारे में अपडेट देते हुए लिखा है, 'शिकार की शुरुआत फ्रांस से होगी. 'वेट्टैयन' के लिए अभी से टिकट बुक करें और एक्शन से भरपूर इस शानदार फिल्म का हिस्सा बनें'.
'वेट्टैयन' को सेंसर बोर्ड से भी हरी झंडी मिल गई है. मेकर्स ने इंस्टाग्राम पर थलाइवा का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, 'हंट सर्टिफाइड है. वेट्टैयन को U/A सर्टिफिकेट मिला है. एक्शन से भरपूर एक असाधारण फिल्म के लिए तैयार हो जाइए. वेट्टैयन 10 अक्टूबर को तमिल, तेलुगू, हिंदी और कन्नड़ में रिलीज हो रही है'.
टीजे ग्नानवेल की निर्देशित फिल्म 'वेट्टैयन' रजनीकांत की 170वीं फिल्म भी है. इस फिल्म की शूटिंग चेन्नई के अलावा हैदराबाद, मुंबई और तिरुवनंतपुरम समेत भारत के कई खूबसूरत जगहों पर की गई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म को 160 करोड़ रुपये के अनुमानित बजट के साथ बनाया गया है. यह फिल्म इस साल की सबसे बड़ी रिलीज में से एक होने वाली है.
फिल्म में रजनीकांत के साथ बॉलीवुड के मेगास्टार अमिताभ बच्चन भी अहम भूमिका में नजर आएंगे. इनके अलावा राणा दग्गुबाती, फहद फासिल, मंजू वारियर, रितिका सिंह, रोहिणी, दुशरा विजयन, राव रमेश और रमेश थिलक जैसे कलाकार भी शामिल है.