लॉस एंजिलेस : 96वें ऑस्कर अवार्ड 2024 का आज 11 मार्च (भारत) में सुबह 4 बजे से लॉस एंजिलेस (अमेरिका) के डॉल्बी थिएटर में लाइव प्रसारण शुरू हो चुका है. ऑस्कर के रेड कार्पेट पर स्टार्स का आना शुरू हो गया है. नॉमिनेटेड और नॉन-नॉमिनेटेड फिल्मों के स्टार्स का रेड कार्पेट पर आना जारी है. पूरी दुनिया में ऑस्कर अवार्ड सेरेमनी का बेसब्री से इंतजार रहता है. इस बार ऑस्कर अपने तय समय से एक घंटे पहले शुरू हो चुका है. लेकिन दुख की बात यह है कि इस बार भारत की ओर से किसी फिल्म को नॉमिनेशन नहीं मिला है.
हॉलीवुड एक्ट्रेस वैनेसा ऐनी हजेंस पहली बार ऑस्कर में नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस ने अपने डेब्यू ऑस्कर में फैंस को गुडन्यूज दी है. एक्ट्रेस ने पहली बार अपना बेबी बंप शो किया है. अमेरिकन एक्ट्रेस और सिंगर ने ब्लैक ड्रेस में ऑस्कर के रेड कार्पेट पर एंट्री ली. वहीं, सोशल मीडिया पर वैनेसा ऐनी हजेंस की गुडन्यूज से शोर मच गया है और फैंस उन्हें बधाई दे रहे हैं.
वैनेसा ऐनी हजेंस अपने कोलराडो रॉकिस प्लेयरर कोल टकर संग अपने पहले बच्चे के स्वागत की तैयारी कर रही हैं. वैनेसा ऐनी हजेंस ने साल 2023 में ही शादी रचाई थी. वह फिल्म हाई स्कूल म्यूजिकल, जर्नी 2 मिस्ट्रीयस आइसलैंड, द प्रिंसेज स्विच, थर्टीन, अन्टाइटल्थ फोर्थ बॉजय में देखी जा चुकी हैं.
बता दें, इस बार 2 नई कैटेगरी के साथ कुल 25 कैटेगरी में ऑस्कर अवार्ड दिए जा रहे हैं. ऑस्कर को इस बार जिम्मी किमेल होस्ट कर रहे हैं. वहीं, तीन लिस्ट में जारी हुए 30 स्टार्स ऑस्कर को प्रेजेंट कर रहे हैं.