ETV Bharat / entertainment

तेलुगू टीवी एक्ट्रेस पवित्रा की सड़क हादसे में मौत, साथी कलाकारों ने जताया दुख - Actress Pavitra Died - ACTRESS PAVITRA DIED

TV Actress Pavitra Died: तेलुगू सीरियल पवित्रा जयराम का निधन हो गया है. दरअसल उनकी मौत एक सड़क दुर्घटना में हुई है.

Pavitra
पवित्रा (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 12, 2024, 5:49 PM IST

मुंबई: तेलुगू सीरियल एक्ट्रेस पवित्रा जयराम का निधन हो गया. उन्होंने महबूबनगर जिले के भूतपुर, शेरीपल्ली में एक सड़क दुर्घटना में अंतिम सांस ली. वह तीन दिन पहले सीरियल की शूटिंग के लिए बेंगलुरु गई थीं और शनिवार रात परिवार के दो सदस्यों और ड्राइवर के साथ हैदराबाद लौटीं. ये हादसा तब हुआ जब पवित्रा जिस कार में सफर कर रही थीं वो डिवाइडर से टकराकर आरटीसी बस से टकरा गई. इस घटना में कार में सवार पवित्रा गंभीर रूप से घायल हो गईं और उन्हें इलाज के लिए महबूबनगर सरकारी हॉस्पिटल ले जाया गया. जहां वह मृत घोषित कर दी गईं.

Pavitra
पवित्रा (ETV Bharat)

परिवार के सदस्य हुए घायल

कार में सवार परिवार के दो सदस्य और चालक घायल हो गए. वह सीरियल 'त्रिनयानी सीरियल' और 'निन्ने पेल्लादुथा' के जरिए तेलुगु दर्शकों के बीच पॉपुलर हुई. जी तेलुगू ने पवित्रा की मौत पर दुख जताया है. एक्स पोस्ट करते हुए लिखा, 'मैं तिलोथम के रूप में किसी और की कल्पना नहीं कर सकता. पवित्रा जयराम की मृत्यु तेलुगू परिवार के लिए एक बड़ी क्षति है.

साथी कलाकारों ने जताया दुख

कर्नाटक के मांड्या क्षेत्र से आने वाली पवित्रा जयराम को कन्नड़ टीवी इंडस्ट्री से लोकप्रियता मिली.उन्होंने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत सीरियल 'जोकाली' से की थी. इसके बाद उन्होंने कन्नड़ में 'रोबो फैमिली', 'गलीपता', 'राधारमण' और 'विद्या विनायक' समेत कई सीरियल किए. 'त्रिनयानी' ने उन्हें तेलुगु में अच्छा नाम दिलाया. पवित्रा की मौत से कन्नड़ और तेलुगु टीवी इंडस्ट्री दुखी है. उनके निधन पर दुख जताते हुए साथी कलाकार सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें:

मुंबई: तेलुगू सीरियल एक्ट्रेस पवित्रा जयराम का निधन हो गया. उन्होंने महबूबनगर जिले के भूतपुर, शेरीपल्ली में एक सड़क दुर्घटना में अंतिम सांस ली. वह तीन दिन पहले सीरियल की शूटिंग के लिए बेंगलुरु गई थीं और शनिवार रात परिवार के दो सदस्यों और ड्राइवर के साथ हैदराबाद लौटीं. ये हादसा तब हुआ जब पवित्रा जिस कार में सफर कर रही थीं वो डिवाइडर से टकराकर आरटीसी बस से टकरा गई. इस घटना में कार में सवार पवित्रा गंभीर रूप से घायल हो गईं और उन्हें इलाज के लिए महबूबनगर सरकारी हॉस्पिटल ले जाया गया. जहां वह मृत घोषित कर दी गईं.

Pavitra
पवित्रा (ETV Bharat)

परिवार के सदस्य हुए घायल

कार में सवार परिवार के दो सदस्य और चालक घायल हो गए. वह सीरियल 'त्रिनयानी सीरियल' और 'निन्ने पेल्लादुथा' के जरिए तेलुगु दर्शकों के बीच पॉपुलर हुई. जी तेलुगू ने पवित्रा की मौत पर दुख जताया है. एक्स पोस्ट करते हुए लिखा, 'मैं तिलोथम के रूप में किसी और की कल्पना नहीं कर सकता. पवित्रा जयराम की मृत्यु तेलुगू परिवार के लिए एक बड़ी क्षति है.

साथी कलाकारों ने जताया दुख

कर्नाटक के मांड्या क्षेत्र से आने वाली पवित्रा जयराम को कन्नड़ टीवी इंडस्ट्री से लोकप्रियता मिली.उन्होंने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत सीरियल 'जोकाली' से की थी. इसके बाद उन्होंने कन्नड़ में 'रोबो फैमिली', 'गलीपता', 'राधारमण' और 'विद्या विनायक' समेत कई सीरियल किए. 'त्रिनयानी' ने उन्हें तेलुगु में अच्छा नाम दिलाया. पवित्रा की मौत से कन्नड़ और तेलुगु टीवी इंडस्ट्री दुखी है. उनके निधन पर दुख जताते हुए साथी कलाकार सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.