मुंबई: फिल्म मेकर इम्तियाज अली ने तृप्ति डिमरी की बॉलीवुड डेब्यू फिल्म लैला मजनू को सिनेमाघरों में दोबारा रिलीज करने का अनाउंसमेंट किया है. इसमें उन्हें अविनाश तिवारी के साथ लीड रोल में देखा गया था. यह रोमांटिक ड्रामा भारत में शुक्रवार, 9 अगस्त को री-रिलीज होने जा रही है. हाल ही में इसके री रिलीज इवेंट में तृप्ति डिमरी को देखा गया उन्होंने ट्रेडिशनल वियर में इवेंट अटेंड किया.
मेकर्स ने किया री-रिलीज का अनाउंसमेंट
इम्तियाज अली ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया, 'लोगों की डिमांड पर वापस आ गई है लैला मजनू. आपके प्यार के लिए आभार, जो इसे 6 साल बाद फिर से सिनेमाघरों में खींचकर लाया है. 9 अगस्त 2024 को देशभर के सिनेमाघरों में फिर से रिलीज हो रही है लैला मजनू, बधाई हो टीम एलएम. तृप्ति डिमरी और अविनाश तिवारी स्टारर 'लैला मजनू' एक क्लासिक कल्ट लव स्टोरी का मॉडर्न वर्जन है. इसे साजिद अली ने निर्देशित किया है. इसे फैंस ने खूब प्यार दिया था और इसीलिए मेकर्स ने इसे री रिलीज करने का फैसला किया.
वर्कफ्रंट की बात करें तो तृप्ति डिमरी पिछली बार एनिमल में नजर आई थीं जिसमें उनके साथ रणबीर कपूर, बॉबी देओल, रश्मिका मंदाना जैसे कलाकार थे. वहीं फिलहाल वे अपनी फिल्म बैड न्यूज को लेकर चर्चा में हैं जिसमें उनके साथ विक्की कौशल और एमी विर्क ने स्क्रीन शेयर की है. वहीं तृप्ति की अपकमिंग फिल्मों में भूल भलैया 3 है जिसमें वे कार्तिक आर्यन के अपोजिट नजर आएंगी. इसके अलावा विक्की विद्या का वो वाला वीडियो में राजकुमार राव के साथ दिखेंगी.