मुंबई : ऑस्कर 2024 में बेस्ट डॉक्यूमेंट्री फीचर कैटेगरी में नॉमिनेट हुई टू किल ए टाइगर आज 11 मार्च को ऑस्कर अवार्ड के दिन नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होने जा रही है. इस सीरीज को निशा पाहुजा ने डायरेक्ट किया है. यह फिल्म झारखंड के एक परिवार पर बेस्ड है, जो अपनी नाबालिग बेटी के साथ हुए रेप के बाद न्याय के लिए लड़ रहे हैं.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
ऑस्कर में जीत पाएगी यह फिल्म?
बता दें, निशा पाहुजा ने 10 साल से इस प्रोजेक्ट पर काम कर रही थीं. एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि वह बेहद खुश हैं और उनका यह प्रोजेक्ट करने 9 साल का सफर शानदार रहा है. वहीं, आज 11 मार्च को टु किल ए टाइगर नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने जा रही है. वहीं, निशा ने यह भी कहा कि उनकी फिल्म ऑस्कर में नॉमिनेट हुई यह उनके लिए बहुत बड़ी बात है.
क्या है कहानी?
न्यू दिल्ली बोर्न एंड टोरंटो बेस्ड डायरेक्टर निशा पाहुजा ने उस स्टोरी को फिल्म में दिखाया है, जिसमें साल 2017 में झारखंड के बेरो में एक 13 साल की बच्ची से गैंगरेप हुआ था. इस बच्ची के पिता रंजीत जो कि एक किसान हैं, न्याय की गुहार लगा रहे हैं. इस डॉक्यूमेंट्री में रंजीत के न्याय के सफर को दिखाया गया है.
बता दें, 96वें ऑस्कर अवार्ड का आज (11मार्च) भारतीय समयानुसार सुबह 4 बजे शुरू हो चुका है और अब कई कैटेगरी में अवार्ड दिए जा चुके हैं. वहीं, पुअर थिंग्स ने अबतक सबसे ज्यादा 3 कैटेगरी में अवार्ड जीत लिए हैं.
ये भी पढ़ें : Oscars 2024 : डेब्यू ऑस्कर में इस हॉलीवुड एक्ट्रेस ने दी गुडन्यूज, रेड कार्पेट पर फ्लॉन्ट किया बेबी बंप |