ETV Bharat / entertainment

सबसे ज्यादा कमाई कर 'दंगल', 'बाहुबली 2', 'KGF 2, 'जवान' सबका रिकॉर्ड तोड़ेगी ये फिल्म, बॉक्स ऑफिस पर करेगी राज - KANGUVA

अगले महीने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म रिलीज होगी और भारत की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनेगी.

India's Highest Grosser
इंडियन फिल्म (Movie Poster)
author img

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Oct 18, 2024, 5:09 PM IST

हैदराबाद: साल 2024 की सबसे बड़े बजट की बताई जा रही है ये फिल्म इंडियन सिनेमा में इतिहास रचने जा रही है. साउथ सुपरस्टार सूर्या स्टारर इस फिल्म का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. यह फिल्म अगले महीने रिलीज होने जा रही है. फिल्म पहले अक्टूबर में ही रिलीज होनी थी, लेकिन यह इस फिल्म के मेकर्स बॉक्स ऑफिस पर कोई क्लेश नहीं चाहते हैं. फिल्म के प्रोड्यूसर ने इस फिल्म की रिलीज से पहले इसकी अपकमिंग बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट को लेकर बहुत बड़ा दावा कर दिया है. इस फिल्म के प्रोड्यूसर ज्ञानवेल राजा ने एक इंटरव्यू में के शॉकिंग बयान दिया है.

कौन सी है यह फिल्म?

दरअसल, तमिल सुपरस्टार सूर्या और बॉबी देओल स्टारर फिल्म 'कंगुवा' इंडियन बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रचने जा रही है. कंगुवा के प्रोड्यूसर ज्ञानवेल के मुताबिक फिल्म वर्ल्डवाइड 2 हजार करोड़ रुपये कमाने जा रही है. यह फिल्म 10 भाषाओं में रिलीज होगी. फिल्म में डबिंग के लिए AI का भी इस्तेमाल हुआ है. फिल्म में सूर्या और बॉबी देओल के साथ-साथ योगी बाबू, कोवई सरला और दिशा पटानी अहम रोल में नजर आने वाले हैं.

ऐसा करने वाली बनेगी पहली तमिल फिल्म

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ज्ञानवेल ने कहा है कि कंगुवा तमिल सिनेमा की पहली 1000 करोड़ी फिल्म बनेगी और यह अन्य साउथ फिल्में बाहुबली 2, आरआरआर और केजीएफ 2, दंगल जैसी देश की सबसे कमाउ फिल्मों को भी पछाड़ सकती है. प्रोड्यूसर ने कहा है कि यह वर्ल्डवाइड 2000 करोड़ रुपये कमाएगी और तमिल सिनेमा में नया ट्रेंड स्थापित करेगी. बता दें, कंगुवा का बजट 350 करोड़ रुपये है. कगुंवा देश के 7 अलग-अलग शहरों में शूट हुई है. वहीं, फिल्म में एक फाइट सीन को 10000 लोगों के साथ शूट किया है. बता दें, कंगुवा 14 नवंबर को वर्ल्डवाइड रिलीज होने जा रही है और इसकी प्रमोशन भी शुरू हो चुकी है.

वर्ल्डवाइड सबसे ज्यादा कमाई करे वाली फिल्में

दंगल- 1968 करोड़ रुपये (ग्रॉस)

बाहुबली 2 - 1810 करोड़ रुपये (ग्रॉस)

आरआरआर- 1300 करोड़ रुपये (ग्रॉस)

केजीएफ 2 1250 करोड़ रुपये (ग्रॉस)

जवान- 1148.32 करोड़ रुपये (ग्रॉस)

ये भी पढ़ें:

WATCH: 'साउथ सिंघम' सूर्या ने मुंबई से शुरू किया 'कंगुवा' का प्रमोशन, फैंस संग ली सेल्फी, रिलीज में बचे हैं इतने दिन

'कंगुवा' का ट्रेलर रिलीज, सूर्या और बॉबी देओल के बीच खतरनाक वॉर इस दिन होगा शुरू - Kanguva Trailer OUT

हैदराबाद: साल 2024 की सबसे बड़े बजट की बताई जा रही है ये फिल्म इंडियन सिनेमा में इतिहास रचने जा रही है. साउथ सुपरस्टार सूर्या स्टारर इस फिल्म का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. यह फिल्म अगले महीने रिलीज होने जा रही है. फिल्म पहले अक्टूबर में ही रिलीज होनी थी, लेकिन यह इस फिल्म के मेकर्स बॉक्स ऑफिस पर कोई क्लेश नहीं चाहते हैं. फिल्म के प्रोड्यूसर ने इस फिल्म की रिलीज से पहले इसकी अपकमिंग बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट को लेकर बहुत बड़ा दावा कर दिया है. इस फिल्म के प्रोड्यूसर ज्ञानवेल राजा ने एक इंटरव्यू में के शॉकिंग बयान दिया है.

कौन सी है यह फिल्म?

दरअसल, तमिल सुपरस्टार सूर्या और बॉबी देओल स्टारर फिल्म 'कंगुवा' इंडियन बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रचने जा रही है. कंगुवा के प्रोड्यूसर ज्ञानवेल के मुताबिक फिल्म वर्ल्डवाइड 2 हजार करोड़ रुपये कमाने जा रही है. यह फिल्म 10 भाषाओं में रिलीज होगी. फिल्म में डबिंग के लिए AI का भी इस्तेमाल हुआ है. फिल्म में सूर्या और बॉबी देओल के साथ-साथ योगी बाबू, कोवई सरला और दिशा पटानी अहम रोल में नजर आने वाले हैं.

ऐसा करने वाली बनेगी पहली तमिल फिल्म

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ज्ञानवेल ने कहा है कि कंगुवा तमिल सिनेमा की पहली 1000 करोड़ी फिल्म बनेगी और यह अन्य साउथ फिल्में बाहुबली 2, आरआरआर और केजीएफ 2, दंगल जैसी देश की सबसे कमाउ फिल्मों को भी पछाड़ सकती है. प्रोड्यूसर ने कहा है कि यह वर्ल्डवाइड 2000 करोड़ रुपये कमाएगी और तमिल सिनेमा में नया ट्रेंड स्थापित करेगी. बता दें, कंगुवा का बजट 350 करोड़ रुपये है. कगुंवा देश के 7 अलग-अलग शहरों में शूट हुई है. वहीं, फिल्म में एक फाइट सीन को 10000 लोगों के साथ शूट किया है. बता दें, कंगुवा 14 नवंबर को वर्ल्डवाइड रिलीज होने जा रही है और इसकी प्रमोशन भी शुरू हो चुकी है.

वर्ल्डवाइड सबसे ज्यादा कमाई करे वाली फिल्में

दंगल- 1968 करोड़ रुपये (ग्रॉस)

बाहुबली 2 - 1810 करोड़ रुपये (ग्रॉस)

आरआरआर- 1300 करोड़ रुपये (ग्रॉस)

केजीएफ 2 1250 करोड़ रुपये (ग्रॉस)

जवान- 1148.32 करोड़ रुपये (ग्रॉस)

ये भी पढ़ें:

WATCH: 'साउथ सिंघम' सूर्या ने मुंबई से शुरू किया 'कंगुवा' का प्रमोशन, फैंस संग ली सेल्फी, रिलीज में बचे हैं इतने दिन

'कंगुवा' का ट्रेलर रिलीज, सूर्या और बॉबी देओल के बीच खतरनाक वॉर इस दिन होगा शुरू - Kanguva Trailer OUT

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.