मुंबई: रश्मिका मंदाना की फिल्म 'द गर्लफ्रेंड' को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. मेकर्स ने हाल ही में इसका नया पोस्टर रिलीज किया और इसके टीजर की रिलीज डेट बताई है. रश्मिका मंदाना राहुल रवींद्रन द्वारा निर्देशित इस फिल्म में वह एक कॉलेज जाने वाली लड़की की भूमिका में हैं और इसकी कहानी अनूठी होने की उम्मीद है. इस टीजर में उनके रुमर्ड बायफ्रेंड विजय देवराकोंडा ने आवाज दी है.
कब रिलीज होगा टीजर
मेकर्स ने हाल ही में द गर्लफ्रेंड का पोस्टर रिलीज करते हुए इसकी रिलीज डेट से पर्दा उठाया है. बता दें इसका टीजर कल यानि 9 दिसंबर को सुबह 11.07 बजे रिलीज होगा. राहुल रवींद्रन द्वारा निर्देशित इस फिल्म में वह एक कॉलेज जाने वाली लड़की की भूमिका में हैं और इसकी कहानी अनूठी होने की उम्मीद है.
विजय देवराकोंडा ने दी है अपनी आवाज
टीजर की सबसे खास बात यह है कि इसमें रश्मिका के रुमर्ड बायफ्रेंड विजय देवराकोंडा ने आवाज दी है. जिसने दर्शकों की एक्साइटमेंट और भी ज्यादा बढ़ा दी है. हेशम म्यूजिक के लिए बोर्ड पर हैं और GA2 पिक्चर्स, मास मूवी मेकर्स, धीरज मोगिलिनेनी एंटरटेनमेंट द गर्लफ्रेंड के निर्माता हैं. रश्मिका मंदाना पुष्पा 2: द रूल की सफलता का आनंद ले रही हैं और फिल्म में उनके काम की खूब सराहना की जा रही है. रश्मिका ने विजय देवरकोंडा की अगली फिल्म साइन की है और गीता गोविंदम और डियर कॉमरेड के बाद यह उनकी तीसरी फिल्म है. राहुल सांकृत्यायन निर्देशक हैं और मैथरी मूवी मेकर्स निर्माता हैं.
रश्मिका मंदाना और विजय देवरकोंडा के रिलेशनशिप में होने की अफवाहें सबसे पहले तब शुरू हुईं जब दोनों ने गीता गोविंदम (2018) में साथ काम किया. डियर कॉमरेड (2019) के लिए फिर से साथ आने के उनके फैसले ने उनकी डेटिंग की अटकलों को और हवा दे दी. पिछले कुछ सालों में, दोनों को अक्सर छुट्टियों पर एक साथ देखा गया है. इसके बावजूद, रश्मिका और विजय ने हमेशा कहा है कि वे अच्छे दोस्त हैं और इस बात को मानने से इनकार किया कि वे रिलेशनशिप में हैं कि नहीं.