मुंबई: मनोज बाजपेयी की 'द फैमिली मैन' सबसे पसंदीदा सीरीज में से एक है. दूसरे सीजन के लिए रिन्यूड की गई सीरीज को और भी अधिक प्यार मिला, जिसके बाद फैंस तीसरे भाग का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. अब सभी फैंस का इंतजार खत्म हो गया है, क्योंकि मनोज बाजपेयी ने 'द फैमिली मैन सीजन 3' की शूटिंग शुरू कर दी है. प्राइम वीडियो ने सोशल मीडिया पर तीसरे सीजन की शूटिंग शुरू करने की घोषणा की है. इस फिल्म में साउथ एक्ट्रेस प्रियामणि की एंट्री हुई है.
प्राइम वीडियो ने मनोज बाजपेयी को टैग करते हुए 'द फैमिली मैन' सीजन 3 की शूटिंग का एलान किया है. मेकर्स ने इंस्टाग्राम पर क्लैपबोर्ड और मनोज बाजपेयी के साथ टीम की तस्वीरें शेयर की है. मेकर्स ने जो पहली तस्वीर शेयर की है वो क्लैपबोर्ड की तस्वीर है. अगले स्नैप में मनोज बाजपेयी को शो के संचालक राज और डीके के साथ पोज देते हुए देख सकते हैं. इस तस्वीर को शेयर करते हुए मेकर्स ने इसे कैप्शन दिया, 'TFM3W? हम: शूटिंग शुरू'
वहीं, प्रियामणि ने भी इंस्टाग्राम पर 'द फैमिली मैन' सीजन 3 का क्लैपबोर्ड शेयर किया है. 'जवान' एक्ट्रेस ने कैप्शन में फोल्डेड हैंड इमोजीज के साथ मेकर्स का आभार जताया है. एक्ट्रेस के पोस्ट पर अमेजन ने कमेंट कर लिखा है, 'समय के साथ हमें पता चलता है कि 'लोनावला में हुआ क्या था!'.
मनोज बाजपेयी एक बार फिर श्रीकांत तिवारी का प्रतिष्ठित किरदार निभाएंगे. तीसरे सीजन में प्रियामणि (सुचित्रा तिवारी), शारिब हाशमी (जेके तलपड़े), अश्लेषा ठाकुर (धृति तिवारी) समेत कई ओरिजनल कास्ट कलाकार वापस आएंगे.