हैदराबाद: तमिल एक्टर से पॉलिटिशियन बने 'थलपति' विजय अपनी परोपकारी गतिविधियों के लिए जाने जाते हैं. अब हाल ही में उन्होंने घोषणा की है कि वह तमिलनाडु में 10वीं और 12वीं के टॉपर्स को सम्मानित करेंगे. यह कार्यक्रम 28 जून और 3 जुलाई को चेन्नई के तिरुवन्मियूर में होंगा. 10 जून को, विजय की राजनीतिक पार्टी तमिलगा वेट्री कजगम (टीवीके) ने घोषणा की कि पहला कार्यक्रम 28 जून को तिरुवनमियुर में होगा, जहां अरियालुर, कोयंबटूर, धर्मपुरी, डिंडीगुल, इरोड, कन्नियाकुमारी, करूर, कृष्णागिरी, मदुरै के टॉपर स्टूडेंट शामिल होंगे.
टॉपर्स को सर्टिफिकेट और पुरस्कार देकर सम्मानित करेंगे विजय
बाकी जिलों को कवर करने वाला दूसरा कार्यक्रम 3 जुलाई को आयोजित किया जाएगा. थलपति विजय स्टूडेंट्स को उनके माता-पिता के सामने पुरस्कार प्रमाण पत्र देकर सम्मानित करेंगे. विजय अपनी फिल्मों को लेकर तो चर्चा में रहते ही हैं वहीं देश में उनके करोड़ों फैंस भी हैं. इसके साथ ही वे अपने सामाजिक कार्यों को लेकर भी सुर्खियां बटोर रहे हैं.
थलापति विजय का वर्कफ्रंट
वर्कफ्रंट की बात करें तो विजय को पिछली बार लियो में एक्ट्रेस तृषा के साथ देखा गया था. जो कि फिलहाल नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही है. उनकी अपकमिंग फिल्मों द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम (GOAT) है जिसका फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. थलपति विजय इसमें डबल रोल प्ले करने जा रहे हैं जो कि फैंस के लिए डबल डोज की तरह होगा. मजे की बाद यह है कि थलपति का एक रोल हीरो का है और दूसरा विलेन का. उनके अलावा फिल्म में प्रशांत, प्रभुदेवा, स्नेहा, अजमल अमीर, वैभव, लैला, मोहन, अरविंद आकाश और अजय राज जैसे कलाकारों की टोली काम कर रही है. यह हाई-ऑक्टेन एक्शन फिल्म 5 सितंबर, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है.