मुंबई: आदित्य सरपोतदार के निर्देशन में बनी और शरवरी स्टारर फिल्म 'मुंज्या' का टीजर हाल ही में रिलीज किया गया. फिल्म का एक मिनट 23 सेकंड का टीजर 'मुंज्या' की दुनिया की झलक दिखाता है. टीजर दर्शकों को एक रहस्यमयी 'मुन्नी' की खोज के बारे में जानने के लिए उत्सुक करता है. इतना ही नहीं ये दर्शकों को मुंज्या के बारे में जानने के लिए भी एक्साइटमेंट पैदा करती है. मुंज्या में CGI एक्टर नजर आएगा. टीजर में इसका लुक काफी डरावना है.
स्त्री के बाद मुज्या का आतंक
यह फिल्म भारत के कल्चरल सिस्टम से जुड़े एक मिथक 'मुंज्या' के इर्द-गिर्द घूमती है. फिल्म का टीजर काफी दिलचस्प है, इसमें 'मुंज्या' एक ऐसा कैरेक्टर है जो इंसानों जैसे ही बातचीत कर सकता है और चल फिर सकता है. इसे हम एक डिजिटल चमत्कार की तरह ले सकते हैं जो अपनी हरकतों और एक्शन से दर्शकों के दिलों में डर भी पैदा करता है और लोगों को अपने रहस्यों के बारे में जानने के लिए एक्साटमेंट भी बढ़ाता है.
पहली बार CGI एक्टर बना हीरो
'मुंज्या' के टीजर ने हॉरर और कॉमेडी के जॉनर को अलग लेवल पर लेकर जाती है. जिसमें 'मुन्नी' को एक रहस्यमय किरदार के रूप में दिखाया गया है. यह फिल्म डर और हंसी दोनों का गजब का कॉम्बिनेशन है. इस फिल्म का निर्देशक आदित्य सरपोतदार ने किया है. 'मुंज्या' सीजीआई को स्क्रीन पर पेश करने वाली भारत की पहली फिल्म बन गई है. बॉलीवुड फिल्मों के इतिहास में पहली बार कोई CGI एक्टर हीरो बना है. इस फिल्म का ट्रेलर 24 मई को रिलीज होगा.
इस दिन रिलीज होगी फिल्म
मेकर्स ने टीजर को सोशल मीडिया पर शेयर किया. फिल्म में शरवरी, मोना सिंह, अभय वर्मा और सत्यराज खास रोल में हैं. इसका निर्देशन आदित्य सरपोतदार ने किया है. वहीं इसे दिनेश विजन और अमर कौशिक ने बनाया है. फिल्म का ट्रेलर 24 मई को जारी किया जाएगा. वहीं यह फिल्म 7 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.