ETV Bharat / entertainment

WATCH: 'लाइट, म्यूजिक और कुछ क्रेजी डांस', तापसी-मैथियास की संगीत नाइट के लिए गजब की सजावट, डेढ़ माह बाद सामने आया वीडियो - Taapsee Pannu Mathias Boe sangeet - TAAPSEE PANNU MATHIAS BOE SANGEET

Taapsee Pannu Mathias Boe's Sangeet Night: बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू और बैटमिंटन खिलाड़ी मैथियास बोए की संगीत नाइट की झलक सामने आई है. कपल की संगीत नाइट किसी ड्रीमी मोमेंट से कम नहीं थी. देखें खास झलक...

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 2, 2024, 10:03 AM IST

मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू और बैटमिंटन खिलाड़ी मैथियास बोए ने 23 मार्च को उदयपुर में गुपचुप शादी कर ली. कुछ दिनों के बाद एक्ट्रेस की शादी का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया था. हालांकि कपल ने अब तक अपनी शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा नहीं की है. इस बीच कपल के संगीत नाइट की झलक सामने आई है. वीडियो में हर एक चीज परफेक्ट नजर आ रहा है.

तापसी पन्नू और मैथियास बोए के वेडिंग प्लानर ने 1 मई को इंस्टाग्राम कपल की संगीत नाइट का वीडियो साझा किया है और कैप्शन में लिखा है, 'तापसी और मथियास बोए संगीत नाइट की एक्सक्लूसिव स्टेप. इंट्रेंस पर स्टारडस्ट और लव का मिक्स मैजिक. हमने शो लाइट, संगीत और कुछ क्रेजी डांस परफॉर्मेंस से भरी शाम के लिए मंच तैयार करते हुए टिमटिमाते झूमरों से जगमगाता हुआ एंट्री पासेज क्रिएट किया.'

वीडियो की शुरुआत तापसी और मैथियास की एक खूबसूरत तस्वीर से होती है. यह तस्वीर कपल ने बीच पर क्लिक कराई थी. प्लानर ने संगीत नाइट के लिए तैयार किए गए वेन्यू की इनसाइट झलक दिखाई गई है. शाम के जश्न के लिए, टीम ने हर जगह को रोशन करने और सुंदरता और ग्लैमर का स्पर्श जोड़ने के लिए झूमर का इस्तेमाल किया था. वहीं, खूशबु के लिए फ्रेश फ्लावर का इस्तेमाल किया.

तापसी और मैथियास की उदयपुर शादी एक अंतरंग समारोह थी जिसमें केवल करीबी दोस्त और परिवार ही शामिल हुए थे. तापसी के को-स्टार पावेल गुलाटी और राइटर प्रोड्यूसर कनिका ढिल्लन जैसे कुछ सेलिब्रिटी मेहमान शामिल थे. वहीं, बैडमिंटन जगत की कुछ हस्तियां भी इस अतरंगी शादी में शामिल हुए थे. तापसी पन्नू के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह अपनी फिल्म 'हसीन दिलरुबा' के सीक्वल की तैयारी कर रही हैं और वह 'वो लड़की है कहां? और 'खेल खेल में' ' में भी नजर आएंगी.

यह भी पढ़ें:

मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू और बैटमिंटन खिलाड़ी मैथियास बोए ने 23 मार्च को उदयपुर में गुपचुप शादी कर ली. कुछ दिनों के बाद एक्ट्रेस की शादी का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया था. हालांकि कपल ने अब तक अपनी शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा नहीं की है. इस बीच कपल के संगीत नाइट की झलक सामने आई है. वीडियो में हर एक चीज परफेक्ट नजर आ रहा है.

तापसी पन्नू और मैथियास बोए के वेडिंग प्लानर ने 1 मई को इंस्टाग्राम कपल की संगीत नाइट का वीडियो साझा किया है और कैप्शन में लिखा है, 'तापसी और मथियास बोए संगीत नाइट की एक्सक्लूसिव स्टेप. इंट्रेंस पर स्टारडस्ट और लव का मिक्स मैजिक. हमने शो लाइट, संगीत और कुछ क्रेजी डांस परफॉर्मेंस से भरी शाम के लिए मंच तैयार करते हुए टिमटिमाते झूमरों से जगमगाता हुआ एंट्री पासेज क्रिएट किया.'

वीडियो की शुरुआत तापसी और मैथियास की एक खूबसूरत तस्वीर से होती है. यह तस्वीर कपल ने बीच पर क्लिक कराई थी. प्लानर ने संगीत नाइट के लिए तैयार किए गए वेन्यू की इनसाइट झलक दिखाई गई है. शाम के जश्न के लिए, टीम ने हर जगह को रोशन करने और सुंदरता और ग्लैमर का स्पर्श जोड़ने के लिए झूमर का इस्तेमाल किया था. वहीं, खूशबु के लिए फ्रेश फ्लावर का इस्तेमाल किया.

तापसी और मैथियास की उदयपुर शादी एक अंतरंग समारोह थी जिसमें केवल करीबी दोस्त और परिवार ही शामिल हुए थे. तापसी के को-स्टार पावेल गुलाटी और राइटर प्रोड्यूसर कनिका ढिल्लन जैसे कुछ सेलिब्रिटी मेहमान शामिल थे. वहीं, बैडमिंटन जगत की कुछ हस्तियां भी इस अतरंगी शादी में शामिल हुए थे. तापसी पन्नू के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह अपनी फिल्म 'हसीन दिलरुबा' के सीक्वल की तैयारी कर रही हैं और वह 'वो लड़की है कहां? और 'खेल खेल में' ' में भी नजर आएंगी.

यह भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.