पटना : ईटीवी भारत से खास बातचीत में सुशांत सिंह राजपूत के बड़े भाई व बिहार सरकार के मंत्री नीरज सिंह बबलू ने कहा कि यह मामला सीबीआई में चल रहा है. मुझे पूरा विश्वास है कि सुशांत की हत्या की गई थी. वह आत्महत्या नहीं कर सकता है. वह तो जीने वाला लड़का था, वह जिंदादिली से जीता था. उसकी हत्या की गई है.
'सुशांत का जाना पूरे देश की क्षति है' : नीरज सिंह बबलू कहते हैं कि सुशांत बचपन से ही एक कलाकार था. उसके अंदर कई प्रतिभाएं छुपी हुई थी. जब भी आता था उससे खूब सारी बातें होती थी. अंतिम बार जब आया था तो उसके साथ काफी यादें हैं. सबसे बड़ी बात है कि एक उभरता हुआ कलाकार हमारे बीच से चला गया. सिर्फ हमारे परिवार की क्षति नहीं है पूरे राज्य की क्षति है, पूरे देश की क्षति है
''हम लोग अभी भी मानते हैं कि सुशांत सिंह राजपूत की हत्या की गई है. मुंबई में एक जघनन्य अपराध हुआ है और मुझे लगता है कि मुंबई में इस तरह के कांड अक्सर होते ही रहते हैं. इस पर रोक लगाने की जरूरत है. हम लोगों ने संघर्ष करके इस मामले को सीबीआई तक पहुंचाया है. सीबीआई में जांच चल रही है और जांच की अभी तक रिपोर्ट नहीं आई है. हम लोग सीबीआई से उम्मीद लगाकर बैठे हुए हैं. देर तो जरूर हो रही है और देर होने से असंतुष्टि बढ़ती है. मुझे लगता है कि सीबीआई जल्द से जल्द रिपोर्ट जारी करेगी.''- नीरज सिंह बबलू, सुशांत सिंह राजपूत के बड़े भाई
'स्पेस में जाने की बात करता था' : जब नीरज बबलू से पूछा गया कि सुशांत सिंह राजपूत जब आते थे तो आप लोगों से चुपचाप मिलकर चले जाते थे. किसी को बताया नहीं जाता था, मीडिया को भी खबर नहीं दी जाती थी. तो नीरज सिंह बबलू कहते हैं कि यह सच है और वह चाहता था कि और कुछ बड़ा करें. कुछ ऐसा करें कि अचानक लोगों को लगे कि हां बिहार के एक लड़के ने बहुत बड़ा अचीवमेंट किया है. उसका सपना बहुत बड़ा था. वह फिल्म लाइन को छोड़कर भी कुछ सामाजिक कार्य करने के लिए बड़ा सोच रखा था. बच्चों को अंतरिक्ष तक ले जाने की बात करता था.
''तरह-तरह का सपना देखता था. सुशांत वेट कर रहा था कि उसे एक बड़ा जगह मिल जाए. बिहार के लिए भी सोचते रहता था कि बिहार के गरीब बच्चों को कैसे आगे बढ़ाया जाए, कैसे शिक्षा दिलाई जा सके. कैसे बच्चों को दूर तक पहुंचाया जाए. चांद तारों की बात करता था. उस पर उसकी फिल्म भी आई थी. स्पेस में जाने की बात करता था. उसकी एक फ़िल्म थी जो स्पेस में सूट होने वाली थी. उसका काफी लंबा विजन था.''- नीरज सिंह बबलू, सुशांत सिंह राजपूत के बड़े भाई
'काफी टैलेंटेड था मेरा सुशांत' : सुशांत सिंह राजपूत से ज्यादा करीब होने की बात कहते हुए नीरज सिंह बबलू कहते हैं कि सुशांत आता था तो मुझसे जरूर मिलता था. हालांकि, जब से वह फिल्म लाइन में गया तो थोड़ा वक्त कम मिलता था. वह काम में व्यस्त रहता था. भाई था, घर का बच्चा था तो हर तरह की बातें होती थी. वह काफी टैलेंटेड था, इतना टैलेंटेड था कि बहुत तेजी से आगे गया. सीरियल में नाम कमाया सीरियल से फिल्म में गया. कई हिट फिल्में की. बड़ा नुकसान हुआ है हमारे राज्य को.
'नेपोटिज्म का शिकार हुआ था' : नीरज सिंह बबलू नेपोटिज्म पर कहते हैं कि मुंबई में नेपोटिज्म बहुत है और सुशांत सिंह राजपूत भी नेपोटिज्म का शिकार हुआ है. वहां एक बड़ा गैंग है, एक नेक्सस है जो बाहर के लोगों को बढ़ने नहीं देता है. बाहर के कलाकार को दबाकर रखना चाहता है. बायफोर्स कोई निकल भी गया तो खत्म करने की साजिश चलती रहती है. सुशांत सिंह को भी घेरने की साजिश हुई है. सीबीआई जो भी रिपोर्ट दे. उससे कोई मतलब नहीं है और इससे कोई इनकार नहीं कर सकता है कि उसको घेरकर हत्या की गई है. सुशांत सिंह राजपूत मानसिक रूप से कमजोर नहीं था. उसे कमजोर करने का प्रयास किया जा रहा था. उसे कई एंगल से घेरने का प्रयास किया गया.
'उस समय की सरकार इंवोल्व थी' : जब नीरज सिंह बबलू से यह पूछा गया कि जब उनकी मौत हुई थी तो महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे और कांग्रेस की सरकार थी तो, उस समय आप लोगों ने कहा था कि जांच सही तरीके से नहीं की गई. अब आपकी सरकार है क्या कहेंगे? इस पर नीरज सिंह बबलू ने कहा कि हम लोग शुरू से कह रहे हैं की जांच सही तरीके से नहीं हुई है. सरकार के लोगों का भी इंवॉल्वमेंट इसमें था. इसमें उद्धव ठाकरे के लड़के का नाम कई बार आया था.
''हम लोग लगातार डिमांड किए थे कि उच्च स्तरीय जांच हो. सही से जांच हो. अब हमारी सरकार आ गई है. नित्यानंद राय जी फिर से गृह राज्य मंत्री बने हैं तो हम लगातार प्रयासरत हैं और इस पर जल्द से जल्द जांच और सही जांच हो, उनसे कहेंगे. हम लोगों ने बहुत आंदोलन किया. बहुत संघर्ष किया हमने विधानसभा में मामला उठाया. हमारी पत्नी एमएलसी थी, उसने विधान परिषद में सवाल उठाया. मुख्यमंत्री से बात की. अभी सीबीआई में जांच चल रही है. हम एक बार फिर से मुख्यमंत्री जी से बात करेंगे कि इस मामले पर सीबीआई से बात करके इस मामले की रिपोर्ट जल्द से जल्द आए, इसका निवेदन करेंगे.''- नीरज सिंह बबलू, सुशांत सिंह राजपूत के बड़े भाई
ये भी पढ़ें :-