ETV Bharat / entertainment

सुपरस्टार रितेश पांडेय और शिल्पी राज का न्यू सॉन्ग 'जलजीरा चटा के' हुआ वायरल, गर्मी में ठंडक का एहसास है ये सुपरहिट गाना - Bhojpuri Song 2024 - BHOJPURI SONG 2024

Jaljira Chata Ke: भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री के सुपरस्टार रितेश पांडेय और सिंगर शिल्पी राज का न्यू सॉन्ग 'जलजीरा चटा के' रिलीज हो गया है. रिलीज होने के साथ ही इस सॉन्ग को जमकर व्यूज मिल रहे हैं. यहां देखें सॉन्ग का वीडियो.

Jaljira Chata Ke
सॉन्ग जलजीरा चटा के (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jun 23, 2024, 1:02 PM IST

पटना: भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री के मशहूर सुपरस्टार रितेश पांडेय और लोकप्रिय सिंगर शिल्पी राज का नया गाना 'जलजीरा चटा के' रिलीज हो गया है. सॉन्ग आउट होने के कुछ घंटों में सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है. इस सॉन्ग को यूट्यूब पर ऋद्धि म्यूजिक वर्ल्ड ने रिलीज किया है. इस गाने के म्यूजिक वीडियो में रितेश पांडेय के साथ रिया प्रजापति मुख्य भूमिका में नजर आ रही हैं.

Jaljira Chata Ke
सॉन्ग जलजीरा चटा के (ETV Bharat)

कमाल की है रितेश पांडेय और शिल्पी राज की जोड़ी: 'जलजीरा चटा के' सॉन्ग अपने मजेदार लिरिक्स और धमाकेदार म्यूजिक के कारण श्रोताओं के बीच बेहद लोकप्रिय बना हुआ है. वहीं इस रितेश पांडेय और शिल्पी राज की शानदार जोड़ी ने इस गाने को और भी खास बना दिया है. दोनों कलाकारों की केमिस्ट्री और एनर्जी ने इस गाने में जान डाल दी है. गाने को लेकर रितेश पांडेय ने कहा कि यह गाना गर्मी में लोगों को ठंडक पहुंचाएगा. गाना काफी खास है और उम्मीद है कि यह दर्शकों को पसंद आएगा.

Jaljira Chata Ke
रितेश पांडेय का न्यू सॉन्ग (ETV Bharat)

रिया प्रजापति की अदाओं ने ढाया कहर: इस गाने की सफलता ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि रितेश पांडेय और शिल्पी राज की जोड़ी अपनी आवाज से किसी को भी दीवाना बना सकती है. वहीं इस सॉन्ग में रितेश के साथ रिया प्रजापति भी कहर ढा रही हैं. बता दें कि इस गाने के गीतकार गौतम राय और संगीतकार पंकज गुप्ता हैं. पी आर ओ रंजन सिन्हा हैं. निर्देशक आशीष यादव हैं. गोल्डी जायसवाल और सोनी सोनकर कोरियोग्राफर, डीओपी सुनील बाबा और गौरव हैं.

पढ़ें- भोजपुरी स्टार रितेश पांडे की फिल्म 'आसरा' का न्यू सॉन्ग 'बलमुआ हो तोहरे से प्यार हो गईल' रिलीज, सपना चौहान के साथ रोमांटिक हुए एक्टर

पटना: भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री के मशहूर सुपरस्टार रितेश पांडेय और लोकप्रिय सिंगर शिल्पी राज का नया गाना 'जलजीरा चटा के' रिलीज हो गया है. सॉन्ग आउट होने के कुछ घंटों में सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है. इस सॉन्ग को यूट्यूब पर ऋद्धि म्यूजिक वर्ल्ड ने रिलीज किया है. इस गाने के म्यूजिक वीडियो में रितेश पांडेय के साथ रिया प्रजापति मुख्य भूमिका में नजर आ रही हैं.

Jaljira Chata Ke
सॉन्ग जलजीरा चटा के (ETV Bharat)

कमाल की है रितेश पांडेय और शिल्पी राज की जोड़ी: 'जलजीरा चटा के' सॉन्ग अपने मजेदार लिरिक्स और धमाकेदार म्यूजिक के कारण श्रोताओं के बीच बेहद लोकप्रिय बना हुआ है. वहीं इस रितेश पांडेय और शिल्पी राज की शानदार जोड़ी ने इस गाने को और भी खास बना दिया है. दोनों कलाकारों की केमिस्ट्री और एनर्जी ने इस गाने में जान डाल दी है. गाने को लेकर रितेश पांडेय ने कहा कि यह गाना गर्मी में लोगों को ठंडक पहुंचाएगा. गाना काफी खास है और उम्मीद है कि यह दर्शकों को पसंद आएगा.

Jaljira Chata Ke
रितेश पांडेय का न्यू सॉन्ग (ETV Bharat)

रिया प्रजापति की अदाओं ने ढाया कहर: इस गाने की सफलता ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि रितेश पांडेय और शिल्पी राज की जोड़ी अपनी आवाज से किसी को भी दीवाना बना सकती है. वहीं इस सॉन्ग में रितेश के साथ रिया प्रजापति भी कहर ढा रही हैं. बता दें कि इस गाने के गीतकार गौतम राय और संगीतकार पंकज गुप्ता हैं. पी आर ओ रंजन सिन्हा हैं. निर्देशक आशीष यादव हैं. गोल्डी जायसवाल और सोनी सोनकर कोरियोग्राफर, डीओपी सुनील बाबा और गौरव हैं.

पढ़ें- भोजपुरी स्टार रितेश पांडे की फिल्म 'आसरा' का न्यू सॉन्ग 'बलमुआ हो तोहरे से प्यार हो गईल' रिलीज, सपना चौहान के साथ रोमांटिक हुए एक्टर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.