ETV Bharat / entertainment

रितेश पांडेय की गर्लफ्रेंड ने की 'एप्पल का मोबाइल' दिलाने की डिमांड, अंतरा सिंह के साथ न्यू सॉन्ग OUT - Song Apple Ka Mobile - SONG APPLE KA MOBILE

Bhojpuri Song 2024: भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री के सुपरस्टार रितेश पांडेय और सिंगर अंतरा सिंह प्रियंका का न्यू सॉन्ग ‘एप्पल का मोबाइल’ रिलीज हो गया है. रिलीज होने के साथ ही इस सॉन्ग को लाखों व्यूज मिले हैं. यहां देखें सॉन्ग का वीडियो.

SONG APPLE KA MOBILE
सॉन्ग एप्पल का मोबाइल (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jun 15, 2024, 1:17 PM IST

Updated : Jun 15, 2024, 1:44 PM IST

पटना: भोजपुरी गायक अपने दर्शकों के लिए एक से बढ़कर एक गाना रिलीज कर रहे हैं. इसी कड़ी में भोजपुरी संगीत जगत के सुपरस्टार रितेश पांडेय और फेमस सिंगर अंतरा सिंह प्रियंका का नया सॉन्ग 'एप्पल का मोबाइल' आज रिलीज हो गया है. यह गाना वेव म्यूजिक के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल से रिलीज हुआ है. गाने की धुन और इसके लिरिक्स ने श्रोताओं को काफी पसंद आ रहे हैं.

SONG APPLE KA MOBILE
सुपरस्टार रितेश पांडेय (ETV Bharat)

नीतू सिंह ने की एप्पल के मोबाइल की डिमांड: इस गाने में रितेश पांडेय और अंतरा सिंह प्रियंका की आवाज ने एक बार फिर से दर्शकों का दिल जीत लिया है. गाने में दोनों कलाकारों की शानदार केमिस्ट्री देखने को मिल रही है. गाने को रितेश पांडेय और अंतरा सिंह प्रियंका ने अपनी सुरीली आवाज से सजाया है. इसके संगीतकार आशीष वर्मा है. गाने में रितेश पांडेय के साथ नीतू सिंह नजर आ रही हैं, जो रितेश से एप्पल के मोबाइल की डिमांड कर रही है. दोनों की जोड़ी दर्शको को खूब भा रही है. उनके फैंस ने गाने की धुन और लिरिक्स की जमकर तारीफ की है.

SONG APPLE KA MOBILE
सॉन्ग एप्पल का मोबाइल (ETV Bharat)

गाने को मिले लाखों व्यूज: बता दें रितेश पांडेय और अंतरा सिंह प्रियंका की जोड़ी हमेशा की तरह सुपरहिट है. 'एप्पल का मोबाइल' गाना बेहद मजेदार है. गाने का म्यूजिक और लिरिक्स दोनों ही शानदार है. इसे अब तक 2 लाख से भी ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. रितेश पांडेय ने कहा कि "हमें बहुत खुशी है कि 'एप्पल का मोबाइल' गाने को दर्शकों का इतना प्यार मिल रहा है. हमें उम्मीद है कि यह गाना लंबे समय तक श्रोताओं की पसंद बना रहेगा." अगर आपने अभी तक "एप्पल का मोबाइल" नहीं सुना है, तो इसे यूट्यूब और अन्य म्यूजिक प्लेटफॉर्म्स पर जरूर सुनें.

SONG APPLE KA MOBILE
लाजाब है नीतू सिंह और रितेश की जोड़ी (ETV Bharat)

पढ़ें- भोजपुरी स्टार रितेश पांडे की फिल्म 'आसरा' का न्यू सॉन्ग 'बलमुआ हो तोहरे से प्यार हो गईल' रिलीज, सपना चौहान के साथ रोमांटिक हुए एक्टर

पटना: भोजपुरी गायक अपने दर्शकों के लिए एक से बढ़कर एक गाना रिलीज कर रहे हैं. इसी कड़ी में भोजपुरी संगीत जगत के सुपरस्टार रितेश पांडेय और फेमस सिंगर अंतरा सिंह प्रियंका का नया सॉन्ग 'एप्पल का मोबाइल' आज रिलीज हो गया है. यह गाना वेव म्यूजिक के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल से रिलीज हुआ है. गाने की धुन और इसके लिरिक्स ने श्रोताओं को काफी पसंद आ रहे हैं.

SONG APPLE KA MOBILE
सुपरस्टार रितेश पांडेय (ETV Bharat)

नीतू सिंह ने की एप्पल के मोबाइल की डिमांड: इस गाने में रितेश पांडेय और अंतरा सिंह प्रियंका की आवाज ने एक बार फिर से दर्शकों का दिल जीत लिया है. गाने में दोनों कलाकारों की शानदार केमिस्ट्री देखने को मिल रही है. गाने को रितेश पांडेय और अंतरा सिंह प्रियंका ने अपनी सुरीली आवाज से सजाया है. इसके संगीतकार आशीष वर्मा है. गाने में रितेश पांडेय के साथ नीतू सिंह नजर आ रही हैं, जो रितेश से एप्पल के मोबाइल की डिमांड कर रही है. दोनों की जोड़ी दर्शको को खूब भा रही है. उनके फैंस ने गाने की धुन और लिरिक्स की जमकर तारीफ की है.

SONG APPLE KA MOBILE
सॉन्ग एप्पल का मोबाइल (ETV Bharat)

गाने को मिले लाखों व्यूज: बता दें रितेश पांडेय और अंतरा सिंह प्रियंका की जोड़ी हमेशा की तरह सुपरहिट है. 'एप्पल का मोबाइल' गाना बेहद मजेदार है. गाने का म्यूजिक और लिरिक्स दोनों ही शानदार है. इसे अब तक 2 लाख से भी ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. रितेश पांडेय ने कहा कि "हमें बहुत खुशी है कि 'एप्पल का मोबाइल' गाने को दर्शकों का इतना प्यार मिल रहा है. हमें उम्मीद है कि यह गाना लंबे समय तक श्रोताओं की पसंद बना रहेगा." अगर आपने अभी तक "एप्पल का मोबाइल" नहीं सुना है, तो इसे यूट्यूब और अन्य म्यूजिक प्लेटफॉर्म्स पर जरूर सुनें.

SONG APPLE KA MOBILE
लाजाब है नीतू सिंह और रितेश की जोड़ी (ETV Bharat)

पढ़ें- भोजपुरी स्टार रितेश पांडे की फिल्म 'आसरा' का न्यू सॉन्ग 'बलमुआ हो तोहरे से प्यार हो गईल' रिलीज, सपना चौहान के साथ रोमांटिक हुए एक्टर

Last Updated : Jun 15, 2024, 1:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.