हैदराबाद : इमरान हाशमी, सोनू सूद और तनुश्री दत्ता स्टारर सुपरहिट सॉन्ग वाली फिल्म 'आशिक बनाया आपने' को शायद ही कोई सिनेप्रेमी भूला हो. साल 2005 में रिलीज हुई 'आशिक बनाया आपने' को आदित्य दत्त ने डायरेक्ट किया था. इस फिल्म के गाने आज भी सुपरहिट हैं और यहीं से म्यूजिक इंडस्ट्री के शानदार कंपोजर हिमेश रेशमिया को बड़ा ब्रेक मिला था. वहीं, एक बार फिर हिमेश अपने म्यूजिक और ऊंचे सुर के गानों से समा बांधते दिखेंगे. अब 'आशिक बनाया आपने 2' पर चर्चा तेज हो गई है. इसी के साथ 'आशिक बनाया आपने 2' से इमरान हाशमी की छुट्टी हो गई है, जो कि यह खबर इमरान के फैंस के लिए बड़ा धक्का साबित हो सकती है.
इस एक्टर की हुई एंट्री
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो 'आशिक बनाया आपने 2' में 'सीरियल किसर' इमरान हाशमी की जगह 'प्यार का पंचनामा' फेम एक्टर सनी सिंह लेने जा रहे हैं. कहा जा रहा है कि इमरान हाशमी ने खुद 'आशिक बनाया आपने 2' से किनारा किया है, लेकिन मेकर्स ने अभी इसकी पुष्टि नहीं की है. गौरतलब है कि फिल्म 'आशिक बनाया आपने 2' का 40 दिनों का शेड्यूल यूके में शुरू होने जा रहा है. इस फिल्म को भी आदित्य दत्त ही डायरेक्ट करेंगे.
वहीं, अभी सोनू सूद की जगह कौन एक्टर फिल्म में लीड करेगा इसकी जानकारी आना बाकी है और सबसे अहम फिल्म में तनुश्री दत्ता के बोल्ड रोल के लिए अब किस एक्ट्रेस को चुना जाएगा इस पर भी फिल्म 'आशिक बनाया आपने 2' का इंतजार कर रहे दर्शकों की नजर है. बता दें, इमरान हाशमी इन दिनों सीरीज शो-टाइम से चर्चा में हैं, जिसे करण जौहर ने बनाया है.
ये भी पढ़ें : 'शो टाइम' की रिलीज डेट आउट, जानें कब और कहां स्ट्रीम होगी करण जौहर की नेपोटिज्म पर बेस्ड सीरीज |